Page Content
Model Paper For Competitive Exam 2021 Of Rajasthan General Knowledge (GK) –
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
Rajasthan Samanya Gyan (GK) Question And Answer :-
1. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 30 सितम्बर
(b) 01 नवम्बर
(c) 30 मार्च
(d) 30 मार्च
2. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर
3. निम्न में से अरावली पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है-
(a) सेर
(b) देलवाड़ा
(c) गुरु शिखर
(d) जरगा
4.मुगल अधीनता स्वीकार करने वाला प्रथम राजपूत शासक कौन था?
(a) भारमल
(b) मानसिंह-I
(c) भगवंतदास
(d) पृथ्वीराज कछवाहा
5. जयसमंद झील कहाँ स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) सिरोही
(d) बीकानेर
6. निम्न में से किस लोक देवता की फड़ सबसे प्राचीन है?
(a) देवनारायण जी
(b) पाबूजी
(c) गोगाजी
(d) तेजाजी
7. कोलायत झील स्थित है-
(a) राजसमंद
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
8. ‘शेर-ए-राजस्थान’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) अशोक गहलोत
(c) मोहनलाल सुखवाड़िया
(d) जयनारायण व्यास
9. काजरी कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b बीकानेर
(c) अजमेर
(d) जोधपुर
10. राजस्थान की आकृति है-
(a) समचतुर्भुजाकार
(b) पतंगाकार
(c) आयताकार
(d) वर्गाकार
11. ‘मारवाड़ का अमृत सरोवर’ किसे कहा जाता है?
(a) सूकड़ी बाँध
(b) कायलाना
(C)जवाई बाँध
(d) बांडी नदी
12. राजस्थान का सबसे गर्म जिला कौन-सा है?
(a) जोधपुर
(b) चूरू
(c) झुंझुनूं
(d) अजमेर
13. पशु गणना कितने वर्षों के अंतराल पर की जाती है?
(a) एक
(c) पाँच
(d) दस
(b) तीन
14. स्वतंत्रता सेनानी मथुरादास माथुर का किस प्रजामण्डल से संबंध था?
(a) मारवाड़
(b) जयपुर
(c) धौलपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से ऊर्जा का परम्परागत स्रोत है-
(a) कोयला
(b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) बायोगैस
16. वर्तमान में राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) महेश चन्द्र शर्मा
(b) कान्ता कुमारी भटनागर
(c) जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास
(d) प्रकाश टाटिया
17. प्रसिद्ध बणी-ठणी चित्र किस चित्रशैली से संबंधित है?
(a) मेवाड़ चित्रशैली
(b) किशनगढ़ चित्रशैली
(c) जोधपुर चित्रशैली
(d) बूंदी चित्रकला
18. श्रीगंगानगर सहकारी कताई मिल्स कहाँ स्थित है?
(a) श्रीगंगानगर
(b) गंगापुर
(c) गुलाबपुरा
(d) हनुमानगढ़
19. राजस्थान में नवीन हाईकोर्ट भवन का उद्धाटन कब किया गया?
(a) 4 दिसम्बर, 2016
(b) 5 दिसम्बर, 2017
(c) 6 दिसम्बर, 2018
(d) 7 दिसम्बर, 2019
20. थार की वैष्णों देवी किस देवी को कहा जाता है?
(a) करणी माता
(b) चामुण्डा माता
(c) तनोट माता
(d) नागणेची माता
21. राजस्थान की प्रथम मार्बल मण्डी कहाँ स्थित है?
(a) किशनगढ़
(b) जयपुर
(c) राजसमंद
(d) मकराना
22. राजस्थान में रेल सेवा का प्रारंभ कब हुआ?
(a) 1874 ई.
(b) 1876 ई.
(c) 1899 ई.
(d) 1854 ई.
23. राजस्थान एकमात्र लोकायुक्त जिनकी पुनर्नियुक्ति हुई?
(a) न्यायमूर्ति श्री आई.डी. दुआ
(b) न्यायमूर्ति श्री एम.बी. शर्मा
(c) न्यायमूर्ति श्री वी.एस. दवे
(d) श्री के.पी.यू.मेनन के
24. पद्मावत ग्रंथ के रचयिता कौन थे?
(a) सूर्यमल मीसण
(b) अबुल-फजल
(c) मलिक मोहम्मद जायसी
(d) कविराज श्यामलदास
25. जयपुर मेट्रो रेल को प्रारंभ कब किया गया?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2013
(c) वर्ष 2014
(d) वर्ष 2015
26. रेगिस्तान का सागवान किस वृक्ष को कहा जाता है?
(a) खेजड़ी
(b) रोहिड़ा
(c) धौकड़ा
(d) बाँस
27. एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने पूर्ण कर ली है-
(a) 21 वर्ष की आयु
(b) 25 वर्ष की आयु
(c) 18 वर्ष की आयु
(d) 30 वर्ष की आयु
28. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौन-सा है?
(a) रोहिड़ा
(b) खेजड़ी
(c) सेवण
(d) सागवान
29. राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत कौन-सी थी?
(a) कोटा
(b) अलवर
(c) मेरवाड़ा
(d) टोंक
30. राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
(a) रणथम्भौर
(b) केवलादेव
(c) मुकुन्दरा हिल्स
(d) मरु उद्यान
31. राजस्थान की 15वीं विधानसभा में महिला विधायको की संख्या है-
(a) 12
(b) 33
(c) 25
(d) 29
32. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 25 जनवरी
(b) 25 फरवरी
(c) 25 मार्च
(d) 25 अप्रैल
33. ‘जंगल की आग’ किस वृक्ष को कहा जाता है?
(a) बाँस
(b) पलाश
(c) रोहिड़ा
(d) खेजड़ी
34. राजस्थान राज्य की पहली महिला राज्यपाल है-
(a) वसुंधरा राजे
(b) मारग्रेट अल्वा
(c) सरोजनी नायडू
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
35. आदिवासियों के कल्प वृक्ष के नाम से किस वृक्ष को जाना जाता है?
(a) खैर
(b) महुआ
(c) महुआ
(d) सागवान
36. महाराणा प्रताप के पिता का नाम क्या था?
(a) महाराणा उदयसिंह
(b) महाराणा अमरसिंह-|
(c) महाराणा सांगा
(d) महाराणा कुंभा
37. पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल होता है-
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) संविधान में उल्लेख नहीं है
38. बप्पा रावल का मूल नाम क्या था?
(a) गुहिलादित्य
(b) कालभोज
(C) राव नरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. राजस्व मंडल का मुख्यालयnकहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(C) अजमेर
(d) उदयपुर
40. किस रियासत के शासकों को ‘जांगलधर बादशाह’ कहा जाता था?
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) किशनगढ़
(d) बीकानेर
41. राजस्थान के एकीकरण के प्रथम चरण में कितनी
इकाइयों का विलय किया गया था?
(a)3
(b) 4
(c) 5
(d)6
42. रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(a) गोविन्दराज चौहान
(b) वाग्गभट्ट
(c) हम्मीरदेव चौहान
(d) कीर्तिपाल चौहान
43. प्राचीन काल में कौन-सा क्षेत्र मेदपाट कहलाता था?
(a) मेवाड़
(b) मारवाड़
(c) बीकानेर
(d) मेरवाड़ा
44. जाम्भोजी के अनुयायी किस रूप में जाने जाते हैं?
(a) नाथपंथी
(b) रामस्नेही
(c) लालदासी
(d) विश्नोई
45. वर्तमान में राजस्थान में कितने संभाग हैं?
(a)5
(b) 6
(c)7
(d) 33
46. विजय स्तम्भ किस दुर्ग में स्थित है?
(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग
(d) तारागढ़ दुर्ग
47. राजस्थान में सबसे प्राचीन ब्रह्मा मन्दिर कहाँ स्थित है
(a) आसोतरा, (बाड़मेर)
(b) पुष्कर, (अजमेर)
(c) सुरताखेड़ा, (चित्तौड़गढ़)
(d) छींछ, (बाँसवाड़ा)
48. तेरहताली नृत्य के लिए कौन- सा मेला प्रसिद्ध है?
(a) मुकाम मेला
(b) बेणेश्वर मेला
(c) रामदेवरा मेला
(d) पुष्कर मेला
49. राजस्थान में ऊँट महोत्सव कहाँ आयोजित होता है?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(C) जयपुर
(d) माउण्ट आबू
50. जयपुर नगर का वास्तुकार कौन था?
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) विद्याधर भट्टाचार्य
(c) कर्नल डिक्सन
(d) सवाई जयसिंह द्वितीय
राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए मॉडल पेपर – Rajasthan Samanya Gyan Model Paper REET PATEAR SI BSTC (DLED) के लिए PTET सेकंड ग्रैड वनपाल VANRAKSHAK और अन्य राजस्थान सरकार नौकरी 2021 तक newsbyav.com
Leave a Comment