Competitive QnA Model Papers 2021 REET Model Test Paper

Model Paper Of Polity Subject For Competitive Exams 2021

Model Paper For Competition Exams Of Polity Subject By newsbyav.com

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com

Polity Question And Answer :-

1. भारत के संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन किस देश की देन है?

(a) सोवियत संघ

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) इटली

(d) कनाडा

2. भारत के संविधान में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?

(a) संविधान की उद्देशिका में

(b) राज्य की नीति निदेशक तत्वों में

(c) मूल कर्तव्यों में

(d) नौवीं अनुसूची में

3.ग्राम सभा का अभिप्राय है-

(a) एक पंचायत क्षेत्र के लोग

(b) जिला अधिकारी से अभिसूचित विशिष्ट लोग

(c) ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग

(d) पंचायतों के सदस्य

4. लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके

(a) वैध मतों का 1/3

(b) वैध मतों का 1/4

(c) वैध मतों का 1/5

(d) वैध मतों का ⅙

5.1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्वपूर्ण

(a) यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्त्रोत है

(b) इसके द्वारा भारत को स्वतंत्रता मिली

(c) इसमें भारत विभाजन उल्लिखित है

(d) इसके द्वारा रियासतें समाप्त हुई

6. मूल भारतीय संविधान में कितने भाग, अनुच्छेद और अनुसूची थे?

(a) 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची

(b) 24 भाग, 450 अनुच्छेद और 12 अनुसूची

(c) 22 भाग, 390 अनुच्छेद और 8 अनुसूची

(d) 24 भाग, 425 अनुच्छेद और 12 अनुसूची

7. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?

(a) 1976 में

(b) 1979 में

(c) 1975 में 

(d) 1978 में

8. भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-

(a) इटली के संविधान से

(b) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से

(c) फ्रांस के संविधान से

(d) यू.एस.ए के संविधान से

9.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया था?

(a) अनुच्छेद 330

(b) अनुच्छेद 331

(c) अनुच्छेद 332

(d) अनुच्छेद 333

10. कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को संवैधानिक दर्जा दिया गया-

(a) 102वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

(b) 104वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

(c) 103वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

(d) 101वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वार

11. निम्नलिखित में से कौन-सा नीति निदेशक तत्व है?

(a) समान नागरिक संहिता

(b) प्रेस की स्वतंत्रता

(c) धर्म की स्वतंत्रता

(d) विधि के समक्ष समानता

12. निम्नलिखित में से कौनपंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?

(a) राज्य का राज्यपाल

(b) राज्य का विधानमंडल

(c) भारत की संसद

(d) भारत का राष्ट्रपति

13. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है-

(a) लोक सभा द्वारा

(b) प्रधानमंत्री द्वारा

(c) राष्ट्रपति द्वारा

(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा

14. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कानून का समान संरक्षण’ प्रावधानित है?

(a) अनुच्छेद 12 

(b) अनुच्छेद 13

(c) अनुच्छेद 14 

(d) अनुच्छेद 15

15. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?

(a) संसद

(b) राष्ट्रपति

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) मंत्रिमंडल

16. दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था-

(a) बैंकों के राष्ट्रीकरण की समाप्ति से

(b) निर्वाचन सुधारों से

(c) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से

(d) चकमा समस्या से

17. सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद पर कौन निर्णय देता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) संबंधित संसद

(c) निर्वाचन आयोग

(d) निर्वाचन आयोग के परामर्श पर राष्ट्रपति

18. लोक सभा का कोरम (Quorum) कुल सदस्य संख्या का कितना होता है?

(a) 1/3

(b) 1/5

(c) 1/11

(d) 1/10

19. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(d) पं. जवाहर लाल नेहरू

20. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं?

(a) 10

(b) 15

(c) 12

(d) 20

21. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है? संविधान का भाग विषय

(a) भाग II नागरिकता

(b) भाग III मूल अधिकार

(c) भाग IV राज्य की नीति के निदेशक तत्व

(d) भाग v

22. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है-

(a) केवल लोक सभा में

(b) केवल राज्य सभा में

(c) केवल राज्य विधानसभाओं में

(d) संसद के किसी एक सदन में

23. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था-

(a) बी.आर.अम्बेडकर द्वारा

(b) बी.एन.राव द्वारा

(c) के.संथानम द्वारा

(d) के.एम.मुंशी द्वारा

24. संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्त्तव्य

(c) राज्य के नीति निदेशक तत्व

(d) उपरोक्त सभी

25. राज्य सभा के वर्तमान सभापति हैं:

(a) मीरा कुमार

(b) वेंकैया नायडू

(c) हामिद अंसारी

(d)प्रतिभा पाटिल

26. यदि भारत के राष्ट्रपतिका पद रिक्त हो जाए और कोई उपराष्ट्रपतिभी न हो तब निम्न में से कौन कार्यवाहकराष्ट्रपति होगा?

(a) राज्यसभाका उपसभापति

(b) भारतकामहान्यायवादी

(c) लोकसभाका अध्यक्ष

(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

27. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं

है?

(a) राष्ट्रपति 

(b) उपराष्ट्रपति

(c) लोक सभा 

(d) राज्य सभा

28. कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है-

(a) 102वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

(b) 104वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

(c) 103वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

(d) 101वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा

29. संसद की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा

(c) संसद द्वारा

(d) राज्य सभा के सभापति द्वारा

30. भारत के उपराष्ट्रपत निर्वाचित होते हैं-

(a) जनता द्वारा

(b) निर्वाचन मंडल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है

(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा

(d) राज्यों के विधानमंडलों द्वारा

31. राज्यपाल “सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया” के समान है यह कथन है?

(a) श्री प्रकाश

(b) सरोजिनी नायडू

(c) धर्मवीर

(d) जी.डी. तपासे

32. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करेंगे?

(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशको

(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(c) राष्ट्रपति को

(d) राज्य के महाधिवक्ता को

33. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अधिकतम

कितने वर्ष तक न्यायाधीश पद पर बना रह सकता है?

(a) 62 वर्ष

(b) 65 वर्ष

(c) 60 वर्ष

(d) 70 वर्ष

34. साधारण विधेयक राज्य विधानमण्डल के किसी सदन में पेश किया जा सकता है, जबकि धन विधेयक केवल-

(a) विधानपरिषद् में पेश किया जा सकता है।

(b) केवल विधानसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

(c) उपर्युक्त दोनों में पेश किया जा सकता है।

(d) धन विधेयक, साधारण विधेयक के रूप में विधानमण्डल के किसी भी सदन में पेश होता है

35. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केन्द्रीय वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?

(a) अनु. 278

(b) अनु. 280

(c) अनु. 281

(d) अनु. 282

36. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 10 दिसंबर

(b) 9 दिसंबर

(c) 10 नवंबर

(d) 22 दिसंबर

37. राज्य विधान परिषद् में कम से कम 40 सदस्य होते हैं, इस प्रकार विधान परिषद् की बैठक आरंभ करने के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है?

(a) 20

(b) 10

(c)5

(d) 40

38. संसद के किसी सदन का सदस्य न होने पर भी सदन की बैठकों में कौन भाग ले सकता है?

(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(b) भारत का महान्यायवादी

(c) मुख्य चुनाव आयुक्त

(d) मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष

39. निम्न में कौनसा अभिलेख न्यायालय है?

(a) उच्चतम न्यायालय

(b) उच्च न्यायालय

(c) अधीनस्थ न्यायालय

(d)a और b दोनों

40. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?

(a) अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी)

(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) विधि आयोग के अध्यक्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

41. निम्नलिखित में से किस संविधान (संशोधन) अधिनियम में एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाने संबंधी प्रावधान किया गया है?

(a) चौथे संशोधन में

(b) सातवें संशोधन में

(c) ग्यारहवें संशोधन में

(d) चौबीसवें संशोधन में

42. जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(a) मुख्यमंत्री

(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) राज्यपाल

(d) राष्ट्रपति

43. कोई विधेयक धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोक सभा अध्यक्ष

(d) मंत्रिपरिषद

44. भारत के मुख्य न्यायाधीश को वेतन दिया जाता है।

(a) आकस्मिक निधि से

(b) भारत की संचित निधि से

(c) लोक लेखा निधि से

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

45. निम्न में से कौनसी संस्था संवैधानिक है?

(a) राज्य महिला आयोग

(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

(c) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

(d) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग

46. भारत के किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सर्वाधिक है?

(a) महाराष्ट्र

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) आन्ध्र प्रदेश

47. लोक लेखा समिति का मित्र व मार्गदर्शक की संज्ञा किसे दी गई है-

(a) CAG

(b) महाधिवक्ता को

(c) महान्यायवादीको

(d) प्राक्कलन समिति को

48. वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(a) जस्टिस एच.एल.दत्तू

(b) शरद अरविन्द बोबड़े

(c) इन्द्रजीत सोभमन

(d) गुलाब कोठारी

49. लोक सभा का कार्यकाल-

(a) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता।

(b) एक बार में छ: महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता।

(c) आपातकाल के घोषणा के दौरान एक बार में एवर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

(d)आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

50. हाल ही में निम्न में किसे लोकपाल नियुक्त किया गया ह?

(a) रंजन गोगोई

(b) राजीव महर्षि

(c) मदन लोकुर

(d) पिनाकी चन्द्र घोष

 

 

प्रतियोगिता का मॉडल पेपर पॉलिटिकल सब्जेक्ट के एग्जाम के लिए REET PATEAR SI BSTC (DLED) के लिए PTET सेकंड ग्रेड VANPAL VANRAKSHAK और अन्य राजस्थान सरकार की नौकरी newsbyav.com द्वारा

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment