WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Model Paper Of Indian History And Art Culture For Competition Exams 2021

Model Paper For Competitive Exam 2021 Of Indian History and Art Culture

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com

 

Indian History And Art Culture Question And Answers :-

1. 18वीं सदी में भारत के एक महान शासक जो विख्यात राजनेता, कानूनविद्, समाज सुधारक थे, साथ ही वे बहुत बड़े खगोलशास्त्री एवं वैज्ञानिक भी थे

(a) टीपूसुल्तान

(b) जयसिंह – प्रथम

(c) सवाई जयसिंह (द्वितीय)

(d) महाराजा सूरजमल

2. हड़प्पाकालीन स्थल कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है-

(a) काला पत्थर

(b) काली चूड़ियाँ

(c) काले मटके

(d) काले मनके

3. संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किसने किया?

(a) तानसेन

(b) अमीर खुसरो

(c) बैजू बावरा

(d) जाकिर हुसैन

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(a) एनी बेसेन्ट

(b) सरोजिनी नायडू

(c) अरुणा आसफ अली

(d) नेल्ली सेन गुप्ता

5. निम्नलिखित सत्याग्रहों आंदोलन में से किसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने नहीं किया था?

(a) रौलट एक्ट विरोधी सत्याग्रह

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) बारदोली सत्याग्रह

(d) खेड़ा सत्याग्रह का

6. राष्ट्रीय गीत की रचना किसने की?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(c) मोहम्मद इकबाल

(d) अरविन्द घोष

7. भारत में सबसे पहले गणपति महोत्सव शुभारम्भ किसने किया?

(a) अरविन्द घोष

(b) शिवाजी

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) बालाजी विश्वनाथ

8. वेदांत किसे कहा जाता है?

(a) वेदों को

(b) उपनिषद को

(c) वेदांग को

(d) पुराण को

9. महाभारत की रचना किसने की?

(a) वेद व्यास

(b) वाल्मीकि

(c) कालिदास

(d) तुलसीदास

10. वह बालक कौन था जो बचपन में भैंस चराता था,

एक गुरु ने उसे युद्ध कला एवं राजनीति की शिक्षा दी, शासक बनाया बाद में वह भारत का प्रथम महान सम्राट

बना?

(a) सम्राट हर्षवर्द्धन

(b) सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य

(c) सम्राट समुद्रगुप्त

(d) सम्राट चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

11. निम्नलिखित में से किसने टंका नामक चाँदी का सिक्का चलाया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) अकबर

(d) इल्तुतमिश

12. अंग्रेजों के द्वारा किस वर्ष में अपनी राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित की गई?

(a) 1858

(b) 1912

(c) 1919

(d) 1935

13. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक

भारत में शासन किया?

(a) खिलजी वंश

(b) लोदी वंश

(c) दास वंश

(d) तुगलक वंश

14. त्रिपिटक क्या हैं?

(a) गाँधीजी के तीन बन्दर

(b) ब्रह्मा, विष्णु, महेश

(c) महावीर के तीन नगीने

(d) बौद्ध धर्म का साहित्य

15. जब ब्रिटेन की ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना हुई थी, तब भारत का बादशाह कौन था?

(a) औरंगजेब

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) अकबर

16. दिल्ली की प्रथम शासिका कौन थी?

(a) रजिया सुल्तान

(b) नूरजहाँ

(c) मुमताज

(d) हजरत बेगम

17. निम्न में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण मे योगदान नहीं दिया?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) फिरोजशाह तुगलक

18. सम्राट अशोक के अभिलेखों में उल्लिखित अशोक की रानी कौन थी?

(a) सुभद्रा

(b) कारुवाकी

(c) सुभुद्रांगी

(d) बिम्बा

19. गायत्री मन्त्र की रचना किस वेद में मिलती है?

(a) यजुर्वेद

(b) सामवेद

(c) ऋग्वेद

(d) अथर्ववेद

20. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?

(a) मोहम्मद गौरी

(b) अकबर

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मोहम्मद बिन तुगलक

21. “सत्यमेव जयते” शब्द किस उपनिषद् से लिया गया है?

(a) मुण्डकोपनिषद्

(b) कठोपनिषद्

(c) ईशोपनिषद्

(d) माण्डूक्योपनिषद्

22. मुगलकाल में सरकार किसे कहा जाता था?

(a) मुगल शासन

(b) प्रान्त

(c) जिला

(d) तहसील

23. वेदों में वर्णित सबसे बड़े युद्ध का क्या नाम था?

(a) महाभारत युद्ध

(b) दशानन युद्ध

(c) झेलम (वितस्ता) का युद्ध

(d) दाशराज्ञ युद्ध

24. सिंधु सभ्यता का सबसे सुंदर शहर जिसमें जिसमें जल-संग्रह प्रणाली (Water Harvesting System) का प्रयोग किया गया-

(a) धौलावीरा

(b) मोहन जोदड़ो

(c) हड़प्पा

(d) इनमें से कोई नहीं

25. गौतम बुद्ध की शिक्षाओं का केन्द्र बिंदु था-

(a) ईश्वर

(b) आत्मा

(c) सुख

(d) दुःख

26. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को बसाया था-

(a) सम्राट अशोक ने

(b) श्रीगुप्त ने

(c) श्री चंद्रगुप्तमौर्य ने

(d) श्री नरवर्मन ने

27. निम्न में से कौन अकबर के नवरत्नों में शामिल नहीं था?

(a) बीरबल

(b) तानसेन

(c) राजा मानसिंह

(d) अमीर खुसरो

28. कौन-से शहर की भूमि इंग्लैंड के राजकुमार चार्ल्स को दहेज में दी गई थी?

(a) गोवा

(b) बंबई

(c) मद्रास

(d) पुणे

29. मध्यकालीन भारत में दिल्ली का अंतिम हिंदू राजा कौन था?

(a) पृथ्वीराज तृतीय

(b) हेमू

(c) जयचंद

(d) राणा सांगा

30. भारत में पहली रेल कहाँ चली थी?

(a) बंबई से पुणे

(b) बंबई से नासिक

(c) बंबई से थाणे

(d) बंबई से गोवा

31. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था-

(a) बाबर एवं इब्राहिम लोदी के मध्य

(b) हेमू तथा अकबर के मध्य

(c) मराठा तथा अहमदशाह अब्दाली के मध्य

(d) नादिरशाह और मुगलों के मध्य

32. खालसा पंथ की स्थापना की थी-

(a) गुरु अर्जुन देव ने

(b) गुरु गोविंद सिंह ने

(c) गुरु नानक ने

(d) गुरु तेगबहादुर ने

33. भारत छोड़ो आंदोलन के प्रस्ताव का प्रारूप किसने

तैयार किया?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) महात्मा गाँधी

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) सुभाषचंद्र बोस

34. अकबर के समय भू-राजस्व व्यवस्था के लिए आइन-ए-दहसाला पद्धति किसने लागू की थी?

(a) मानसिंह प्रथम

(b) टोडरमल

(c) शाहनवाज खां

(d) बीरबल

35. “भारत में दास नहीं होते एवं सात जातियाँ पायी जाती हैं, पोलिब्रोथा का प्रशासन छह समितियों के द्वारा चलाया जाता है ” यह कथन किसका था-

(a) अलबरूनी

(b) मेगस्थनीज

(c) फाह्यान

(d) ह्वेनसांग

36. भारतीय राज चिह्न ‘अशोक स्तंभ’ किस स्तंभ से ग्रहण किया गया है?

(a) सारनाथ स्तम्भ

(b) लोरिया नंदन स्तम्भ

(c) मेहरौली स्तम्भ

(d) भाबू शिलालेख

37. 1857 की क्रांति के किस क्रांतिकारी के लिए अंग्रेज कैप्टन ह्यूरोज ने कहा – “इन विद्रोहियों में सोया हुआ वह एक मात्र मर्द था?”

(a) तात्या टोपे

(b) लक्ष्मी बाई

(c) बख्त खान

(d) नाना साहब

38. विध्यांचल के दक्षिण में एकमात्र महाजनपद कौनसा था?

(a) अश्मक

(b) अवंति

(c) कम्बोज

(d) गांधार

39. भारत का नेपोलियन किसको कहा गया था?

(a) समुद्रगुप्त

(b) चन्द्रगुप्त मौर्य

(c) चन्द्रगुप्त

(d) अशोक

40. ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण किसने करवाया?

(a) हुमायूँ

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

41. साबरमती आश्रम से 12 मार्च, 1930 को कितने लोगों ने दांडी मार्च शुरू किया?

(a) 78

(b)79

(c) 80

(d) 77

42. किस राजवंश ने प्रसिद्ध खजुराहो के मन्दिर बनवाए?

(a) परमार

(b) मौर्य

(c) चन्देल

(d) मराठा

43. माता-पिता की इच्छा के बिना, वर-वधू एक दूसरे के गुणों से प्रभावित होकर जो प्रेम विवाह करते थे, प्राचीन भारत में उसे कौनसा विवाह कहा जाता था?

(a) गान्धर्व विवाह

(b) राक्षस विवाह

(c) आसुर विवाह

(d) आर्ष विवाह

44. भारत के वे उग्रवादी नेता, जो प्रसिद्ध दार्शनिक थे जिन्होंने औरोविल्ले आश्रम स्थापित किया, जिन्हें 1943 में साहित्य एवं 1950 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार हेतु नामित किया गया-

(a) लाला लाजपत राय

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) विपिन चन्द्र पाल

(d) अरविन्द घोष

45. साइमन कमीशन का समर्थन किसने नहीं किया?

(a) जस्टिस पार्टी

(b) ऑल इंडिया अछूत फेडरेशन

(c) यूनीयनिस्ट

(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

46. कश्मीर की शासक रानी दिद्दा के सम्बन्ध में असत्य है-

(a)रानी दिद्दा के समय महमूद गजनवी ने कश्मीर पर आक्रमण किया।

(b)रानी दिद्दा का नाम सिक्कों पर अंकित मिलता है।

(c) रानी दिद्दा ने एक ग्वाले तुंगा को प्रधानमंत्री बनाया।

(d) कल्हण की राजतरंगिणी में रानी दिद्दा का उल्लेख मिलता है।

47. अकबर के समय किस चित्रकार ने ‘एक कृशकाय घोड़े के साथ मजनूं का निर्जन स्थान पर भटकता चित्र’ बनाया ?

(a) मीर सैय्यद अली

(b) अब्दुस्समद

(c) बसावन

(d) दशवन्त

48. वह कौनसा शासक था? जो कभी शासक नहीं बनना चाहता था, परन्तु विपत्ति आने पर बेहतरी से राजधर्म निभाया, बहन के साथ कन्नौज का सिंहासन ग्रहण करता था, प्रयाग में सब कुछ दान दे देता था।

(a) हर्षवर्धन

(b) राज्यवर्धन

(c) प्रभाकर वर्धन

(d) जय वर्धन

49. निजामुद्दीन औलिया के सम्बन्ध में असत्य कथन है-

(a) महबूब-ए-इलाही कहा जाता था।

(b) सात सुल्तानों का काल देखा।

(c) गयासुद्दीन तुगलक को कहा ” अभी दिल्ली दूर है”।

(d) इनका गुरु अमीर खुसरो था।

50. चार मीनार के लिए असत्य कथन है-

(a) आन्ध्र प्रदेश राज्य में स्थित है।

(b) ओल्ड सिटी, हैदराबाद में है।

(c) मोहम्मद कुली कुतुबशाह ने 1591 में निर्माण किया।

(d) मूसी नदी तट पर स्थित है।

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment