Model Paper For Competitive Exam 2021 Of General Science And Experimental –
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
General science And Expeimental Qna :-
1. तंत्रिका कोशिका में पाए जाने वाली धागेनुमा संरचना को कहा जाता है-
(1) माइसिलीन सीट
(2) डेन्ड्राइन
(3) श्वान कोशिका
(4) सिनैप्स
2. समस्थानिक होते हैं, जिनके-
(1) परमाणु क्रमांक समान होते हैं।
(2) द्रव्यमान संख्या भिन्न- भिन्न होती है।
(3) a और B दोनों
(4)a b दोनों ही नहीं
3. न्यूटन के गति का प्रथम नियम संबंधित है.
(1) क्रिया प्रतिक्रिया
(2)जड़त्व
(3) संवेग परिवर्तन
(4) बल आघूर्ण
4. डाउन सिन्ड्रोम से ग्रसित व्यक्तियों में निम्न में से कौन- सा रोग सर्वाधिक होता है?
(1) पर्किनस
(2) मेन्जाइटस
(3) हाइड्रोसिफेलस
(4) एल्जाइमर
5. निम्नलिखित में से सबसे अधिक तन्य धातु कौन-सी
है?
(1) सोना
(2) एल्युमिनियम
(3) चाँदी
(4) आयरन
6. सौर ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण का उदाहरण है-
(1) प्रकाश-संश्लेषण
(2) नाभिकीय संयंत्र
(3) फोटो सेल
(4) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से किसे ‘मस्तिष्क का सहायक’
(Assistant of Brain) कहा जाता है?
(1) मेडूला ओब्लागेटा
(2) मेरुरज्जु
(3) अग्रमस्तिष्क
(4) कोरपोरा क्वान्ड्रीजेमिना
8. रक्त का pH मान है-
(1) 5.0
(2) 6.4
(3)7.4
(4)8.0
9. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष से प्रभावी हुआ?
(1) वर्ष 2004
(2) वर्ष 2005
(3) वर्ष 2002
(4) वर्ष 2003
10. ‘न्यूमेटिक केन्द्र’ उपस्थित होता है-
(1) पोन्स में
(2) अनुमस्तिष्क में
(3) मेडूला ओब्लागेटा में
(4) मध्य मस्तिष्क में
11. मोमबत्ती के जलने की प्रक्रिया में कौन-सा परिवर्तन होता हैं?
(1) भौतिक परिवर्तन
(2) रासायनिक परिवर्तन
(3) (1) तथा (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
12. गाडियों के पार्श्व दर्पण के रूप में उपयोगी है?
(1) समतल दर्पण
(2) उतल दर्पण
(3) अवतल दर्पण
(4) उपर्युक्त सभी
13. पिनियल काय द्वारा स्त्रावित हार्मोन है-
(1) मिलेटोनिन
(2) थाइमोसिन
(3) सिक्रेटिन
(4) कैल्शिटोनिन
14. क्रायोप्रिजर्वेशन में जीवों के युग्मकों, जीवों, बीजाणुओं को संरक्षित करने हेतु किस गैस में रखा जाता है?
(1) ठोस CO2
(2) द्रवित नाइट्रोजन
(3) CHA
(4) ओजोन गैस
15. विद्युत बल्ब का फिलामेन्ट धातु का बना होता है?
(1) टंगस्टन
(2) एल्युमिनियम
(3) कॉपर
(4) क्रोमियम
16. अश्रु ग्रंथि में उपस्थित एन्जाइम्स है-
(1) रेनिन
(2) पेप्सिन
(3) लाइसोजाइम
(4) लाइपेज़
17. प्लास्टर ऑफ पेरिस में सल्फेट व जल का अनुपात होता है-
(1)2:1
(2)1:2
(3)2:3
(4)3:2
18. निम्नलिखित में से किसे ‘वर्किंग हॉर्स ऑफ इसरो’ कहा जाता है?
(1) ASLV
(2) PSLV
(3) GLSV
(4) SLV
19. ह्यूमुलिन है-
(1) एक प्रकार का काइटिन
(2) शक्तिशाली एंटीबायोटिक
(3) मानव इन्सुलिन
(4) पाचक एन्जाइम्स
20. निम्नलिखित में से द्रव धातु है-
(1) ब्रोमीन
(2) हीलियम
(3) मर्करी
(4) सोडियम
21. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगों का निर्माण भूकम्प आने से पहले होता हैं?
(1) अपश्रव्य तरंग
(2) श्रव्य तरंग
(3) पराश्रव्य तरंग
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. सर्वप्रथम तैयार ट्रांसजेनिक खाद्य फसल है-
(1) मक्का
(2) गोल्डन राइस
(3) सुपर पोटेटो
(4) गेंहूँ
23. Omega-3 नामक असंतृप्त वसीय अम्ल पाई जाती है।
(1) मछली के तेल में
(2) सोयाबिन के तेल में
(3) A व B दोनों में
(4) सूर्यमुखी के तेल में
24. निम्नलिखित में से असत्य कथन छाँटिए-
(1) दिष्टधारा का मान तथा दिशा समय के साथ अपरिवर्तित रहते हैं।
(2) दिष्टधारा विद्युत का रासायनिक प्रभाव नहीं दर्शाती है।
(3) दिष्टधारा का उत्पादन सेलों में होता है।
(4) दिष्टधारा की अधिकतम वोल्टता 650 वोल्ट होती है।
25. ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज’ का निर्माण किया गया-
(1) शोर्फे व शेफर द्वारा
(2) कोहलर वा माइल्स्टीन द्वारा
(3) बेटिंग व बेस्ट द्वारा
(4) वाटसन व क्रिक द्वारा
26. खाद्य पदार्थों को विकृतगंधिता से बचाने के
लिए पैकेट में कौन-सी गैस भरी जाती है।
(1) क्लोरीन गैस
(2) नाइट्रोजन गैस
(3) ऑक्सीजन गैस
(4) फ्लोरीन गैस
27. मानव शरीर का रियूमर तापमान कितना होता है?
(1) 98.6R
(2)310 R
(3)37R
(4) 29.6R
28. पृथ्वी के फेफड़े कहा जाता
(1) काजीरंगा नेशनल पार्क
(2) डेनट्री
(3) सिन्हराजा वन
(4) अमेजन
29. कुफ्फुर कोशिकाएँ पाई जाती हैं-
(a) यकृत में
(b) अण्डाशय में
(c) वृषण में
(d) अग्न्याशय में
30. निम्नलिखित में से कौन-सा तापमान संभव नहीं
है?
(1)-15°C
(2)-15F
(3)-8R
(4)-5K
31. अम्लीय वर्षा का कारण है-
(1) NO2 (नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड)
(2) so2 (सल्फर डाई ऑक्साइड)
(3) Cacos (कैल्शियमकार्बोनेट)
(4) a और B दोनो
32. ऑक्टेन संख्या क्या है?
(1) पेट्रोल की गुणवत्ता मापक
(2) कोयले की गुणवत्ता मापक
(3) सीमेंट की गुणवत्ता मापक
(4) काँच की गुणवत्ता मापक
33. एक व्यक्ति का पृथ्वी पर भार 80 N है तो मंगल ग्रह पर भार कितना होगा?
(1) 30N
(2)40N
(3) 20N
(4) 15 N
34. ओजोन परत की सबसे अधिक सान्द्रता कौन-से
मण्डल में पाई जाती है?
(1) क्षोभमण्डल
(2) मध्यमण्डल
(3) समतापमण्डल
(4) आयन मण्डल
35. CH2n किस श्रेणी का सूत्र है
(1) ऐल्केन श्रेणी का
(2) ऐल्कीन श्रेणी का
(3) ऐल्काईन श्रेणी का
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. गुरुत्वीय त्वरण का सही क्रम बताइए-
(1) gभूमध्य रेखा > gकेन्द्र > gधव
(2) gga > gभूमध्यरेखा > gकेन्द्र
(3) gकेन्द्र > gभूमध्यरेखा > ध्रुव
(4) gभूमध्य रेखा > gध्रुव > gकेन्द्र
37. लाइसोजाइम एन्जाइम्स उपस्थित होता है-
(1) लार में
(2) आँसुओं में
(3) पसीने में
(4) उपर्युक्त सभी
38. किस पॉलीमर का उपयोग रसोई के ऐसे बर्तन बनाने में किया जाता है, जो खाना बनाने पर चिपकते नहीं है?
(1) नायलॉन
(2) टेफ्लॉन
(3) पॉलीस्टीरीन
(4) बैकेलाइट
39. किसी वस्तु का संवेग-
(1) द्रव्यमान तथा त्वरण का गुणनफल होता है।
(2) द्रव्यमान तथा वेग का गुणनफल होता है।
(3) द्रव्यमान तथा वेग का अंतर होता है।
(4) द्रव्यमान तथा त्वरण का योग होता है।
40. निम्नलिखित में से कौन-सा वसा पाचक एन्जाइम्स है?
(1) रेनिन
(2) पेप्सिन
(3) लाइगेज
(4) लाइपेज
41. पीने योग्य शराब है-
(1) एथिल एल्कोहल
(2) मेथिल एल्कोहल
(3) एथिल एसीटेट
(4) ड्राइक्लोरो मेथेन
42. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना न्यूटन की गति के द्वितीय नियम की पुष्टि करती है?
(1) पेड़ को हिलाने पर उसके फल टूटकर गिरना।
(2) कंबल को डंडे से पीटने पर धूल के कणों का बाहर आना।
(3) रॉकेट प्रक्षेपण
(4) क्रिकेट में खिलाड़ी द्वारा बॉल कैच करते समय अपने हाथों को बॉल की गति की दिशा में पीछे लेना
43. निम्नलिखित में से किस रक्त कणिका को शरीर का सैनिक (soldier of Body) कहा जाता हैं?
(1) RBC
(2) WBC
(3) प्लेटलेट्स
(4) लिम्फोसाइट्स
44. निम्न में से अश्रु गैस कौन- सी है?
(1) नाइट्रस ऑक्साइड
(2) एल्फा क्लोरो एसीटोफिनॉन
(3) मिथाइल आइसो सायनाइड
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. ध्वनि की सर्वाधिक चाल होगी-
(1) लोहे में
(2) वायु में
(3) निर्वात में
(4) जल में
46. थायरॉइड ग्रंथि से निम्नलिखित में से किस हार्मोन का स्रावण होता है?
(1) थायमोसिन
(2) थायरॉक्सिन
(3) पैराथार्मोन
(4)a और B दोनो
47. निम्न में से किस कार्बनिक यौगिक का उपयोग ज्वर, दर्द, जलन के उपचार में किया जाता है?
(1) डाइक्लोरोमेथेन
(2) एस्पिरिन
(3) क्लोरोबेन्जिन
(4) उपर्युक्त सभी
48. विश्व का प्रथम मानव निर्मित उपग्रह कौन-सा था?
(1) आर्यभट्ट
(2) स्पूतनिक-1
(3) स्पूतनिक-II
(4) अपोला-||
49. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है?
(1) Vit-A
(2) Vit-D
(3) Vit-c
(4) Vit-K
50. निम्नलिखित में से वह कौन- सा हाइड्रोकार्बन है, जिसका उपयोग कच्चे फलों को पकाने में किया जाता है?
(1) मेथेन
(2) एथिलीन
(3) बेंजीन
(4) प्रोपेन
सामान्य विज्ञान और प्रयोगात्मक के प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए मॉडल पेपर REET PATEAR SI BSTC (DLED) के लिए PTET सेकंड ग्रेड VANPAL VANRAKSHAK और अन्य राजस्थान सरकार नौकरी 2021 तक newsbyav.com