WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Knowledge Of Computer Model Paper For Competition Exams

Educational Computer Model Paper : For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 And Competition Exams 2021 By newsbyav.com

Computer Subject Model Paper Question And Answers

1. विंडो मैक्सिमाइज करने का अर्थ होता है-

(a) फाइल अंदर सेव करना

(b) डेटा केपेसिटी तक भरना

(c) रिसाइकील बिन में इसे ड्रेग करना

(d) इतना एक्सपैंड करना कि डेस्कटॉप में फिट हो जाए

2. निम्न में से कौन-सा कथन पासवर्ड के बारे में सत्य नहीं है?

(a) पासवर्ड की लंबाई कम से कम एक कैरेक्टर की होनी चाहिए।

(b) पासवर्ड छोटे ,बड़े, अक्षरों और अंको का मिश्रण होना चाहिए।

(c) ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिसे आसानी से याद किया जा सके, ताकि उसे लिखकर रखना जरूरी न हो।

(d) ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिसे हमारे द्वारा बिना ज्यादा प्रयत्न के जल्दी से टाइप किया जा सके।

3. इनमें से कौन-सा एक एम.एस. पॉवर पॉइंट 2007 में स्लाइड ट्रांजिशन इफेक्ट नहीं है?

(a) Wipes

(b) Dissolve

(c) Follow in

(d) stripes

4. किसके द्वारा फाइल, फोल्डर और ड्राइव को आपके कम्प्यूटर पर देखा जाता है और उन्हें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर फाइल क्रम के अनुसार, नेविगेट करने में मदद करता है?

(a) प्रोटोकोल

(b) विंडोज एक्सप्लोरर

(C) फोल्डर

(d) माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर

5. A2, A3, A4,A5, B2, B3, B5, C2, C3, C4& C5 वाली रेंज का पता क्या होगा?

(a) A2-C5

(b) A2:C5

(C)AC:25

(d) A2.05

6. MS-Excel 2007 में अंतिम कॉलम का लेबल क्या होगा?

(a) ABC

(b) XYZ

(c) AQM

(d) XFD

7. रिलेटेड फाइलों के कलेक्शन करने को कहा जाता है।

(a) डाटाबेस

(b) फील्ड

(c) रिकॉर्ड

(d) करेक्टर

8. फुटनोट्स और एंडनोट्स का उपयोग……….के लिए किया जाता है।

(a) लिस्ट

(b) प्वांइट

(c) रेफरेन्स

(d) डाटा

9. ऑपरेटिंग सिस्टम का फंक्शन

(a) एप्लिकेशन को चलाना

(b) संसाधन का संचालन

(c) यूजर इंटरफेस को उपलब्ध कराना

(d) उपर्युक्त सभी

10. उन एप्लीकेशनों को क्या नाम दिया जाता है जिनमें टैक्स्ट, ध्वनि, मोशन, वीडियो और एनिमेशन का मिश्रण होता है?

(a) मल्टीमीडिया

(b) एनिग्राफिक्स

(c) मोशनवेयर

(d) वीडियोस्कैंप्स

11. टैक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?

(a) ब्लिंकर

(b) कर्सर

(c) कॉजर

(d) प्वाइंटर

12. वह कौन-सा प्रोग्राम है जो फाइल का आकार छोटा कर देता है ताकि वो डिस्क में कम स्थान ले?

(a) डिस्क क्लीनअप

(b) बैकअप

(c) फाइल कम्प्रेशन

(d) अनइंस्टाल प्रोग्राम्स

13. सामान्यत: किस लोकेटेड आइकन से आप रिसाइकल बिन एक्सेस करते हैं?

(a) डेस्कटॉप पर

(b) हार्ड ड्राइव पर

(c) शॉर्टकट मेन्यू पर

(d) CPU

14. किसी शब्द के पहले अक्षर को छोटा व अन्य अक्षर को बड़ा देखने के लिए निम्न में से किस का प्रयोग किया जाता है?

(a) छोटा केस

(b) केपीटल केस

(c) टॉगल केस

(d) अपर केस

15. इनमें से कौन-सी Key के द्वारा MS-Word में Text को Subscript किया जाता है?

(a) Ctrl + Shift + =

(b) Ctrl + Alt + =

(C) Ctrl + =

(d) Alt + =

16.Function=Len(“CHETAN”) का Output क्या होगा?

(a)1 

(b)12

(c)10 

(d)6

17. किसके द्वारा केवल चेक या नकदी के बजाय सीधे एक खाते से दूसरे खाते में धन हस्तांतरित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग होता है?

(a) ए-बैंकिंग

(b) ई-बैंकिंग

(c) डी-बैंकिंग

(d) सी-बैंकिंग

18. MS Excel में निम्न में से कौन-सा टेब नहीं है?

(a) File

(b) Home

(c) Data

(d) Page Setup

19. ई-मेल एड्रेस के दूसरे हिस्से के साथ कौन-सा शब्द जुड़ा रहता है?

(a) कैरेक्टर नेम

(b) एड्रेस नेम

(c) फाइल नेम

(d) डोमेन नेम

20. Emboss, Engrave, Shadow Outline इत्यादि हैं-

(a) Font Style

(b) Font Effect

(c) Font name

(d) Font display

21. एमएस एक्सेल में बॉय डिफॉल्ट कॉलम की width

क्या होती है?

(a) 8.44 

(b) 8.10

(C) 8.14 

(d) 8.43

22. एक Function के अंदर दूसरे Function को कहते

(a) Text Function

(b) Format Function

(c) Nested Function

(d) Sheet Function

23. निम्न में से कौन-सा सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(a) Ms-Dos

(b) Unix

(c) Linux

(d) Mac

24. कुकीज कहाँ स्टोर होते हैं?

(a) क्लाइंट पर

(b) वर्ड प्रोसेसिंग में

(c) एचटीएमएल में

(d) सुपर कम्प्यूटर में

For More Model Paper Join Aur Telegram Channel Education News Rajasthan By NewsbyAv

25. निम्न में से कौन-सा एक्सेल का बिल्ट-इन फंक्शन नहीं है?

(a) Total

(b) SUM

(c) Average

(d) Max

26. अलग को चुनिए-

(a) Times New Roman

(b) Arial

(c) Bold

(d) Calibri

27. एम.एस वर्ड के Home Tab में निम्न समूह होते हैं-

(a) Font

(b) Clipboard

(c) Styles

(d) सभी

28. एमएस एक्सेल 2010 में टेम्पलेट फाइल एक्सटेंशन…… होता है।

(a).docx 

(b) .xlsx

(c).zltx 

(d) .xltx

29. सिस्टम सॉफ्टवेयर में निम्न के अलावा सभी शामिल हैं?

(a) लाइनक्स

(b) डिवाइस ड्राइवर्स

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम

(d) डेस्कटॉप पब्लिशिंग

30. WYSIWYG का पुर्ण रूप होता है-

(a) What you See Is What you give

(b) What you say is what you Get

(c) What You See Is What You Get

(d) उपर्युक्त सभी

31. Hyphenation का क्रम है-

(a) Page layout – Page setup – Hyphenation

(b) Page layout – Papers – Hyphenation

(c) Review – Hyphenation

(d) View – Hyphenation

32. कम्प्यूटर नेटवर्क में सामान्यत: निम्न में से किसका उपयोग नहीं किया जाता है?

(a) वाईफाई 

(b) जॉयस्टिक

(c) राउटर

(d) केबल

33. किसी आई.पी एड्रेस में कितने भाग होते हैं?

(a) एक

(c) चार

(b) तीन

(d) दो

34. डॉक्यूमेंट के सभी मार्जिन को सेट करने की विधि को कहते हैं-

(a) पेज रिव्यू

(b) पेज व्यू

(c) पेज टाइटल

(d) पेज सेटअप

35. सेल निश्चित करने के लिए यानी संबंधित सेल के स्वत: रेफ्रेन्स को रोकने के लिए कॉलम और रो की संख्या के पहले…….टाइप करते हैं-

(a) #(हेश)

(b) $(डॉलर)

(c)% (प्रतिशत)

(d) * स्टार

36. ऐसी स्लाइड जो Presentation की सभी स्लाइड के लिए टाइटल और टेक्स्ट के फॉर्मेट व ग्राफिकल को नियंत्रित करती है-

(a) मास्टर स्लाइड

(b) पेज स्लाइड

(c) मैन स्लाइड

(d) शॉर्ट स्लाइड

37. करंट स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट Key है-

(a) Ctrl+F7

(b) Ctrl+F8

(c) Ctrl+F6

(d) Shift+F5

38. फर्मवेयर से क्या तात्पर्य है?

(a) प्रोग्रामों का सेट जो निर्माण के समय कम्प्यूटर की रीड ओनली मेमोरी में प्री- इंस्टाल किया जाता है।

(b) कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त भौतिक उपकरण

(c) कम्प्यूटिंग प्रक्रिया में शामिल होगा।

(d) कम्प्यूटर नेटवर्किंग डिवाइस

39. …..का मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम से एक ही

समय में एक से अधिक कार्य को करने की क्षमता है।

(a) कोपिंग

(b) मल्टी-टास्किंग

(c) बूटिंग

(d) पेस्टिंग

40. गटर मार्जिन कितने पोजिशन पर रखा जाता है?

(a)1

(b)2

(c)3

(d)4

41. एमएस पॉवर पॉइंट में New slide को एड किया जाता है-

(a) home – Themes -Chararacter spacing

(b) insert – object – find

(c) home , select – find

(d) home – slides newslide

42. सेल को मर्ज करने का विकल्प कहाँ पर होता है?

(a) स्टेटस बार में

(b) फॉर्मेट सेल डॉयलॉग बॉक्स Alignment tab में

(c) कॉलम पर लेफ्ट क्लिक करने पर

(d) ग्रे कॉलम टाइटल बटन पर क्लिक करने पर

43. कौन-सी Command के लिए एक ही डायलॉग बॉक्स होता है?

(a) Find, Go to

(b) Find, Replace, Go To

(c) Find, Clear, Go To

(d) clear, Go To, Replace

44. किसी cell में लाल त्रिकोण का मतलब है-

(a) Cell का रंग लाल है।

(b) Cell में error है।

(c) Cell Formula Apply किया है।

(d) Cell में में कोई Comment एवं Message है। 

45. MS-Excel में फुल स्क्रीन व्यू का दूसरा नाम क्या है?

(a) टॉगल

(b) सेल के द्वारा

(c) पेज ले आउट

(d) पेज प्रिंट

46. सी भाषा बनायी गयी है।

(a) जैम्स गोस्लिंग

(b) पोल ऐलन

(c) डेनिस रिची

(d) चित्रांक कुमार

47. एक बिलियन बाइट मेमोरी किसके समतुल्य होती है?

(a) मेगा बाइट

(b) गीगा बाइट

(c) टेरा बाइट

(d) किलो बाइट

48. एमएस एक्सेल के फॉर्मूला टैब में निम्न समूह शामिल नहीं है-

(a) Data

(b) Formula Auditing

(c) Function Library

(d) Calculation

49. मॉनीटर के डिस्प्ले आकार को मापा जाता है-

(a) पिक्सल में

(b) वर्ग इंच प्रति डॉट

(c) डायगोनली

(d) रिजोल्यूशन

50. आउटपुट क्या है?

(a) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले

(b) वह जो यूजर प्रोसेसर को दे

(c) वह जो प्रोसेसर को यूजर से मिले

(d) वह जो प्रोसेसर यूजर को दे

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment