Page Content
Model Paper For Competitive Exam 2021 Of Knowledge Of Computer –
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
Knowledge of Computer Questions and Answers
1. मेमोरी इकाई की सबसे छोटी इकाई होगी-
(a) TB
(b) ZB
(c) EB
(d) PB
2. स्प्रेडशीट संबंधित है-
(a) Ms world
(b) Ms Excel
(c) Ms PowerPoint
(d) Ms Access
3. पेज ब्रेक करने के लिए निम्न में से कौन-सी की(Key) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Shift+Alt
(b) Ctrl++
(c) Alt + Shift+del
(d) Ctrl+Enter
4. इनपुट डिवाइस नहीं है-
(a) ट्रेकबॉल
(b) डिजिटाइजर
(c) लाइट पैन
(d) प्लॉटर
5. सर्च इंजन का उदाहरण नहीं है-
(a) गूगल
(b) बिंग
(C) एज
(d) अस्क
6. Ms Word में Drop Cap (ड्रॉप कैप) इन्सर्ट करने का तरीका है-
(a) Home > Drop cap
(b) Insert > Drop cap
(c) Insert > word >drop cap
(d) Page layout >Drop cap
7. निम्न में से किस प्रकार के प्रिन्टर में प्रिंटिंग रिबन काम में ली जाती है?
(a) इंकजेट प्रिंटर
(b) लेजर प्रिंटर
(c) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(d) प्रोजेक्टर
8. सुरक्षा दृष्टिकोण से मोबाइल पर ओटीपी का प्रयोग किया जाता है, यह ओटीपी है –
(a) Online Time Password
(b) One Time Proof
(c)One Time Password
(d) Only Time to time protocol
9. यदि Ms- Excel में बनी हुई एक वर्कशीट में आप माउस के द्वारा 1024 वीं लाइन और 2 स्तम्भ (कॉलम) पर क्लिक कर देते हैं तो उसका सेल एड्रेस क्या होगा?
(a) 10242
(b) Z1024
(c) 1024
(d) z
10. सेल में लिखे गये कमेंट को कहा जाता है –
(a) सेल टिप
(b) कमेंट टिप
(c) वेब टिप
(d) शीट टिप
11. उच्च स्तरीय भाषा होती है-
(a) मशीन स्वतंत्र
(b) मशीन पर आधारित
(c) मशीन भाषा
(d) मोबाइल भाषा
12. आउटपुट डिवाइस का एक प्रकार नहीं है-
(a) मॉनीटर
(b) स्पीकर
(c) इंकजेट प्रिन्टर
(d) माइक्रोफोन
13. मॉनीटर स्क्रीन का झिलमिलाना कहा जाता है-
(a) फ्लिकरिंग
(b) बिलकिंग
(c) प्रोसेसिंग
(d) डांसिंग
14. CPU का हिस्सा नहीं है-
(a) MU
(b) CU
(c) OU
(d) ALU
15. URL का पूरा नाम है-
(a) यूनिफार्म रिसोर्स लिंक
(b) यूनिवर्सल रजिस्टर लोकेटर
(c) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(d) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
16. ऑक्टल संख्या प्रणाली में कुल कितनी संख्याओं का प्रयोग किया जाता है?
(a) 10
(b) 2
(C)8
(d) 16
17. अनसोलिसिटेड ई-मेल (Unsolicited E-mail) को किस नाम से जानते हैं?
(a) Massage
(b) Mail merge
(c) Spam
(d) Flash
18. प्रिन्ट करने के लिए कौन-सा टैब या मेन्यू उपयोग किया जायेगा?
(a) File
(b) Home
(c) View
(d) Data
19. स्थिर चित्रों को गति देना कहलाता है-
(a) Installation
(b) Animation
(c) Scanning
(d) Flashing
20. यूनिक्स क्या है?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
21. Ms Paint में Save की गयी File का विस्तारक क्या होता है?
(a) BMP
(b) TXT
(c) JPG
(d) PIC
22. 102400 KB किसके बराबर होगी?
(a) 10 GB
(b) 1024 MB
(c) 100 MB
(d) 102400 MB
23. Linux का हृदय किसे कहा जाता है?
(a) कर्नेल
(b) BIOS
(c) फाइल सिस्टम
(d) प्रोग्राम सोर्स
24. DBMS सॉफ्टवेयर है –
(a) MS Word
(b) MS Office
(c) MS Access
(d) MS Power Point
25 हैंड हैल्ड डिवाइस के प्रकार हैं-
(a) टेबलेट
(b) स्मार्ट फोन
(c) फेबलेट
(d) उपर्युक्त सभी
26. ओरियो, लॉलीपॉप, आईसक्रीम व सैण्डविच किसके नाम हैं?
(a) मोबाइल के
(b) इनपुट डिवाइस के
(c) सॉफ्टवेयर के
(d) नेटवर्किंग डिवाइस के
27. शेयर कीमतों को किस चार्ट द्वारा आसानी से दर्शाया जा सकता है?
(a) राडार
(b) पाई
(c) स्टॉक
(d) पिरामिड
28. Emphasis किससे संबंधित है?
(a) स्प्रेडशीट
(b) पॉवरपॉइन्ट
(c) डाटाबेस
(d) इनपुट डिवाइस
29. USB का पूरा नाम क्या है?
(a) यूनिवर्सल सीरियल बैंड
(b) यूनिवर्सल सीरियल बस
(c) यूनिक सीरियल बस
(d) यूनिफॉर्म सीरियल बस
30. MS Excel में PRODUCT (2,3) का परिणाम होगा-
(a)5
(b)6
(c) 8
(d)9
31. फार्मूला बार में किस प्रतीक का प्रयोग करके फॉर्मूल लगाया जाता है?
(a) #
(b) =
(c) +
(d):
32. पेज ऑरियेन्टेशन कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 1
(b)2
(c)3
(d) 4
33. हैक्सा डेसीमल संख्या प्रणाली में C का मान क्या
होगा?
(a)F
(b) 10
(c) 12
(d) 16
34. राजस्थान के लिए एक भौगोलिक सूचना प्रणाली व्यवस्था है-
(a) राज भूगोल
(b) राजधारा
(c) राजस्थान धरा
(d) दृश्य राजस्थान
35. एक जैसी एक दर्जन की (Key) की-बोर्ड पर होती हैं-
(a) टॉगल की
(b) फंक्शन की
(c) एल्फाबेट की
(d) नेविगेशन की
36. एक से अधिक सेल को एक साथ करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) मेल मर्ज
(b) रोप टेक्स्ट
(c) मर्ज सेल
(d) टॉगल सेल
37. MS Excel में Sort ऑप्शन किस टैब में स्थित होता है?
(a) Tool
(b) Edit
(c) Format
(d) Data
38. ई-मेल में BCC का अर्थ होता है-
(a) ब्लैक कार्बन कॉपी
(b) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(c) ब्लैंक क्लियर कॉपी
(d) बुकमार्क कॉपी
39. बाइनरी संख्या (111)2 का डेसीमल मान [(?)10] क्या होगा?
(a)7
(b) 10
(c) 16
(d)2
40. किसी शब्द पर स्ट्राइक श्रू
करने से क्या होगा?
(a) पर्यायवाची बन जायेगा
(b) शब्द के नीचे लाइन आयेगी
(c) शब्द के मध्य में लाइन आयेगी
(d) विलोम शब्द आयेगा
41.अलग (विषम) को चुनिए-
(a) स्तंभ
(b) पंक्ति
(c) सेल
(d) स्पार्क लाइन
42. कम्प्यूटर से अटैच डिवाइस को ऑपरेट एवं कन्ट्रोल
करने के लिए प्रोग्राम है |
(a) एप्लीकेशन
(b) डिवाइस ड्राइवर
(c) जावा स्क्रिप्ट
(d) पास्कालिन
43. एमएस वर्ड में निम्न में से कौन-सा टैब नहीं होता है?
(a) होम
(b) इंसर्ट
(c) रिव्यू
(d) जूम
44. विषम को चुनिए-
(a) माउस
(b) माइक्रोफोन
(c) ओ.सी.आर
(d) स्पीकर
45. नेटवर्किंग – डिवाइस डिवाइस में शामिल नहीं है-
(a) हब
(b) राउटर
(c) प्रोसेसर
(d) रिपीटर
46. बाइनरी संख्या (1010)2 डेसीमल ()10 में किस
संख्या के समतुल्य होगा?
(a) 10
(b) 100
(c) 11
(d) 101
47. वैज्ञानिक अनुसंधान में कौन-सा कम्प्यूटर उपयोग
किया जाता है?
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) लैपटॉप कम्प्यूटर
48. शब्द से संबंधित पर्यायवाची. विलोम शब्द आदि को जानने के लिए जिस कमाण्ड का उपयोग किया जाता है, उसका शार्टकट की क्या है?
(a) Shift+F7
(b)F7
(c) Ctrl+F2
(d) F12
49. एमएस एक्सेल की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?
(a) XIX
(b) XISX
(c) SIXX
(d) XIIX
50. LiFi का पूरा नाम है-
(a) Light Fidelity
(b) Light frequency
(c) Liquid File
(d) Lifa File
Leave a Comment