Indian Polity And Constitution Model Paper For Exams 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Indian Polity And Constitution Model Paper For Exams Model Paper For Competition Exams 2021
1. प्राक्कलन समिति के सभी सदस्य होते हैं-
(a) लोकसभा से
(b) राज्यसभा से
(c)aa bदोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2.यदि कोई व्यक्ति ऐसे पद पर नियुक्त हो गया है जिस पर उसका कोई कानूनी हक नहीं है, तो ऐसी स्थिति में न्यायालय कौन-सी रिट जारी करेगा?
(a) उत्प्रेषण
(b) अधिकार पृच्छा
(c) इन-जक्शन
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
3.केन्द्रीय सूचना आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए गठित समिति में कौन शामिलनहीं होते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा विपक्ष नेता
(c) प्रधानमंत्री
(d) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत कैबीनेट मंत्री
4.निम्नलिखित में से प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?
(a)5
(b)6
(c)7
(d)8
5. मूल संविधान में अनुसूची 8 में कितनी भाषाओं का उल्लेख था?
(a) 22
(b) 8
(c) 20
(d) 14
6.संविधान में ‘संसद की संयुक्त बैठक’ का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(a) कनाडा
(b) ब्रिटेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
7.संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार की स्वतंत्रता का उल्लेख किया गया है?
(a)3 प्रकार
(b)4 प्रकार
(c)5 प्रकार
(d) 6 प्रकार
8.निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार केवल भारतीयों को प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-16
(c) अनुच्छेद-20
(d) अनुच्छेद-21
9.निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर संविधान में मूल कर्तव्य जोड़े गए थे?
(a) राजमन्नार समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) सरदार स्वर्ण सिंह समिति
(d) शंकरदेव राय समिति
10.पंचायती राज संस्थाओं में कितने विषयों का प्रावधान किया गया है?
(a)25 विषय
(b)26 विषय
(c)28 विषय
(d) 29 विषय
11. भारतीय संविधान में किस वर्ष ‘पंथनिरपेक्षता’ शब्द को जोड़ा गया?
(a) वर्ष 1974
(b) वर्ष 1976
(c) वर्ष 1978
(d) वर्ष 1980
12.103वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा मूल अधिकारों में कौन-सा अनुच्छेद जोड़ा गया था?
(a) अनुच्छेद-15 [4]
(b) अनुच्छेद-15 [5]
(c) अनुच्छेद-15 [6]
(d) इनमें से कोई नहीं
13.राष्ट्रपति के ऊपर महाभियोग पारित करने के लिए सदन के कुल कितने सदस्यों के बहुमत की आवश्यकता होती है?
(a) 1/4 सदस्य
(b) 1/6 सदस्य
(c)2/3 सदस्य
(d)2/4 सदस्य
14.भारत के महान्यायवादी का उल्लेख संविधान के कौन-से अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद-71
(b) अनुच्छेद-74
(c) अनुच्छेद-76
(d) अनुच्छेद-78
Indian Polity And Constitution Model Paper For Exams 2021 Question And Answer
15. निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा मूल अधिकारों में से ‘सम्पत्ति के अधिकार’ को हटा दिया गया?
(a) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम
(b) 44वें संविधान संशोधन अधिनियम
(c) 86वें संविधान संशोधन अधिनियम
(d) 88वें संविधान संशोधन अधिनियम
16.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन-भत्ते भारित होते हैं-
(a) संसद पर
(b) संचित निधि पर
(c) राष्ट्रपति पर
(d) राज्य संचित निधि पर
17.मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(a) राज्यसभा
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) प्रधानमंत्री
18.राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनावों से उत्पन्न विवादों का निर्णय कौन करता है?
(a) चुनाव आयोग
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) उच्च न्यायालय
19. वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित कौन-सा संविधान संशोधन है?
(a)42 वाँ संविधान संशोधन
(b)70 वाँ संविधान संशोधन
(c) 101 वाँ संविधान संशोधन
(d) 100 वाँ संविधान संशोधन
20.11वाँ मूल कर्तव्य कौन-से संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था?
(a) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(b) 44वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(c) 86वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(d) 88वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
21.धन विधेयक रखा जाता है
(a) लोकसभा में
(b) राज्यसभा में
(c)a b दोनों
(d) इनमें से काई नहीं
22.71वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा कौन-सी भाषा जोड़ी गई थी?
(a) नेपाली
(b) सिंधी
(c) डोंगरी
(d) बोडो
23. संविधान की किस अनुसूची में महत्वपूर्ण पदाधकारियों की शपथ का उल्लेख किया गया है?
(a) 1 (b)2
(c)3 (d)4
24.संघ लोक सेवा आयोग का संविधान में उल्लेख है-
(a) भाग-13 (b) भाग-14
(C) भाग-15 (d) भाग-16
25.राज्यसभा के सभापति का कार्यकाल होता है-
(a)6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c)3 वर्ष
(d) कार्यकाल नहीं होता है
26.राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन (Enrollment) हेतु कितने अनुमोदकों की आवश्यकता होती है?
(a) 20 अनुमोदक
(b) 30 अनुमोदक
(c) 40 अनुमोदक
(d) 50 अनुमोदक
27.वर्तमान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त कौन हैं?
(a) बिमल जुल्का
(b) संजय कोठारी
(c) यशवर्धन सिन्हा
(d) कुमार गौरव
28.संपति का अधिकार है-
(a) मानव अधिकार
(b) मूल अधिकार
(c) विधिक अधिकार
(d) प्राकृतिक अधिकार
29. उद्देश्य प्रस्ताव को सर्वसम्मति से कब स्वीकार किया गया था?
(a) 20 जनवरी, 1947
(b) 22 जनवरी, 1946
(c) 22 जनवरी, 1947
(d) 20 जनवरी, 1949
30.उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अपने पद पर बना रह सकता है-
(a) 60 वर्ष आयु तक
(b) 62 वर्ष आयु तक
(c) 65 वर्ष आयु तक
(d) 66 वर्ष आयु तक
- PTET Exam 2021 Previous Year Paper And Model Papers
- Psychology Study Model Paper For Competition Exams 2021
- Rajasthan Budget And Economic Survey Model Paper For Exams 2021
- General English And Grammar Model Paper For Exams 2021
- Indian And World Geography Model Paper For Exams 2021
- Indian Polity And Constitution Model Paper For Exams 2021
Leave a Comment