Job Alert

Indian Navy Sailor MR Bharti 2021 For 350 Posts – Apply Online

Indian Navy Sailor MR Bharti 2021 :- इंडियन नेवी द्वारा सेलर एमआर के 350 पदों पर भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इंडियन नेवी सेलर एमआर के पदों के लिए आवेदन 19 जुलाई 2021 से शुरू होंगे जो कि 23 जुलाई 2021 तक चलेंगे, इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यार्थी एक बार Indian Navy Sailor MR Bharti 2021 का ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे लिंक नीचे दिया गया है ।

Click Here To Download Sailor MR Official Notification

Indian Navy Sailor MR Bharti 2021 Age Limit

आयु सीमा :- इंडियन नेवी सेलर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए । Applicant should be born between 1st April 2001 to 30th September 2004 to apply for Indian Navy Sailor Recruitment 2021

Application Fees

आवेदन शुल्क :- इंडियन नेवी द्वारा Sailor MR भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा है, उम्मीदवार फ्री में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है ।

Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता :- इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है. To apply for this recruitment, it is mandatory for the candidate to be 10th pass.

Salary/Pay Scale

सैलरी :- Sailor MR Bharti के लिए उम्मीदवार की तनख्वाह ट्रेनिंग पीरियड के दौरान ₹14600 प्रतिमाह होगी, ट्रेनिंग पीरियड सफलतापूर्वक खत्म हो जाने के बाद उम्मीदवार को Level 3 Defence Pay-Matrix के अनुसार ₹21700 से लेकर ₹69100 तक का भुगतान किया जाएगा , उसके साथ प्रतिमाह MSP ₹5200 + DA (अगर लागू होता हो तो) सैलरी के साथ जुड़कर मिलेंगे ।

  • During Initial Training Period :- ₹14600 PerMonth
  • After Training Period :- ₹21700 – ₹69100 PerMonth

Selection Process For Indian Navy Sailor MR

चयन प्रक्रिया :- Indian Navy Sailor MR Bharti 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा ।  Candidate Must Be Selected On The Bases Of Written Test, Physical Test, Medical

How To Apply For Sailor MR

  1. ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले मैट्रिक प्रमाणपत्र संदर्भ के लिए तैयार रखें।
  2. पंजीकृत नहीं होने पर अपनी Email Id के साथ www.joinindiannavy.gov.in पर खुद को पंजीकृत करें
  3. आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपना आवेदन पत्र भरते समय, वे अपनी वैध और सक्रिय Email-Id और Mobile Number प्रदान कर रहे हैं, जिसे तब तक नहीं बदला जाना चाहिए जब तक चयन प्रक्रिया समाप्त हो ।
  4. Registered ई-मेल आईडी के साथ ‘Login’ करें और “वर्तमान अवसर” पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद “लागू करें” (√) बटन पर क्लिक करें।
  6. फॉर्म को पूरी तरह से भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करने से पहले सभी विवरण सुनिश्चित कर लेवे ,  एवं सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ स्कैन करके सलंगन करें
  7. अपलोड किया जाने वाला फोटोग्राफ अच्छा होना चाहिए
  8. पात्रता के लिए ऑनलाइन आवेदनों की आगे जांच की जाएगी और यदि किसी भी तरह की अपात्रता पाई जाती है, तो आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा

Important Links And Dates

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2021 से शुरू होंगे, इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 19 जुलाई से अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से Indian Navy Sailor MR Bharti 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं , आवेदन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें

Form Start Date19 July 2021
Form Last Date23 July 2021
No. Of Posts350
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://www.joinindiannavy.gov.in/
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment