Indian Navy 10+2 Btech Cadet Entry Scheme July 2022 Online Form : इंडियन नेवी द्वारा 10+2 B.tech कैडेट एंट्री स्कीम जुलाई 2022 बेच के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इसके तहत एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच और एजुकेशन ब्रांच मैं कुल 35 पदों के लिए भर्ती की जाएगी । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2022 से शुरू होंगे जो कि 8 फरवरी 2022 तक चलेंगे । योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के पश्चात इस के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखें .
Indian Navy 10+2 Btech Cadet Entry Scheme July 2022 Official Notification : Click Here
Page Content
Indian Navy 10+2 Btech Cadet Entry Scheme July 2022 Vacancy Detail
इंडियन नेवी द्वारा बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम जुलाई 2022 बैच के लिए कुल 35 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इसके तहत एजुकेशन ब्रांच के 5 पद एवं एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के 30 पद रखे गए हैं ।
- एजुकेशन ब्रांच : 5 पद
- एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच : 30 पद
Indian Navy 10+2 Btech Cadet Entry Scheme July 2022 Age Limit
इंडियन नेवी टेन प्लस टू बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम जुलाई 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जुलाई 2005 के मध्य होना चाहिए जबकि दोनों तिथियां भी शामिल की गई है
Indian Navy 10+2 Btech Cadet Entry Scheme July 2022 Education Qualification
इंडियन नेवी बीटेक एंट्री स्कीम जुलाई 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है
- Educational Qualification : Passed Senior Secondary Examination (10+2 Pattern) or its equivalent examinations from any Board with at least 70% aggregate marksin Physics, Chemistry and Mathematics (PCM) and at least 50% marks in English (either in Class X or Class XII).
Application Fees
इंडियन नेवी बीटेक के डाटा एंट्री स्कीम जुलाई 2022 के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं ।
Important Links And Dates
Form Start Date | 27 January 2022 |
Form Last Date | 8 February 2022 |
Official Website | https://www.joinindiannavy.gov.in/ |
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |