Indian Coast Guard Bharti 2023 : Apply Online For Navika (GD/DB) And Yantrik Post

Indian Coast Guard Bharti 2023 : Apply Online For Navika (GD/DB) And Yantrik Post : भारतीय तटरक्षक द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी और डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 8 सितंबर 2023 सुबह 11:00 बजे से चालू होंगे जो की 22 सितंबर 2023 को शाम 5:30 बजे तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Indian Coast Guard Bharti 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक नीचे दिया गया है।

Indian Coast Guard Bharti 2023

Indian Coast Guard Bharti 2023 Overview

Post Type/NameNavika (GD/DB) And Yantrik Bharti
OrganizationIndian Coast Guard
Total No. Of Vacancy350
Mode Of ApplyOnline
Job LocationAll India
Last Date To Apply22 September 2023
Exam DateDecember 2023
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in

Indian Coast Guard Bharti 2023 Education Qualification & Post Detail

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कुल 350 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया है, जिसके लिए पदों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार –

Post NameVacancyQualification
Navik (GD)26012th Pass with Matsh and Physics
Navik (DB)3010th Pass
Yantrik60Diploma in Related Field
  • Navik (Domestic Branch) : Class 10th passed from an education board recognized by Council of Boards for School Education (COBSE).
  • Navik (General Duty) : 10+2 passed with Maths and Physics from an education board recognized by Council of Boards for School Education (COBSE).
  • Yantrik : Class 10th passed from an education board recognized by Council of Boards for
    School Education (COBSE) and Diploma in Electrical/ Mechanical / Electronics/ Telecommunication (Radio/Power) Engineering of duration 03 or 04 years approved by All India Council of Technical Education (AICTE).

Indian Coast Guard Bharti 2023 Age Limit

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है

  • Minimum Age Limit : 18 Year
  • Maximum Age Limit : 22 Year
  • Born Between 1 May 2002 to 30 April 2006

Selection Process For Indian Coast Guard Bharti 2023

The Selection Process For Indian Coast Guard Bharti 2023 includes the following Stages :

  • Written Exam
  • Physical Fitness Test (Qualifying)
    • 1.6 KM RAce in 7 Minutes
    • 20 Squat Ups (Uthak Baithak)
    • 10 Push Up
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply For Indian Coast Guard Bharti 2023

Indian Coast Guard Bharti 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  • सबसे पहले आप लोगों को हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसे अच्छी तरह पढ़ लेना है
  •  उसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है,  साथ ही आप लोग इस भर्ती के लिए joinindiancoastguard.cdac.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
  •  इसके बाद आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं । 
  • उसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे ।

Application Fees

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹250 रुपए रखा गया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है।

  • Gen/ OBC/ EWS : ₹250/-
  • SC/ST : ₹0/-
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Form Start Date08 September 2023
Form Last Date22 September 2023
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in
Join WhatsappClick Here

Indian Coast Guard Bharti 2023 के लिए आवेदन कब से कब तक चलेंगे?

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 सितंबर 2023 से शुरू होंगे जोकि 22 सितंबर 2023 तक चलेंगे।

Indian Coast Guard Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?  

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment