Competitive QnA

Important Question & Answer Based On Psychology

Important Question & Answer Based On Psychology |मनोविज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

मनोविज्ञान की उत्पत्ति किस शास्त्र से हुई?

उत्तर-दर्शन शास्त्र

→मनोविज्ञान को सर्वप्रथम क्या परिभाषा दी गई?

उत्तर-आत्मा का विज्ञान।

→ सर्वप्रथम मनोविज्ञान को किसका विज्ञान कहा गया?

उत्तर-आत्मा

→आधुनिक समय में मनोविज्ञान को किसका विज्ञान माना जाता है?

उत्तर-व्यवहार

→”मनोविज्ञान, आचरण एवं व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है।” यह कथन किसका है?

उत्तर-मैक्डूगाल

→ चेतना के रूप में मनोविज्ञान को किसने प्रतिपादित किया है ?

उत्तर-जेम्स सली तथा विलियम जेम्स।

→ मनोविज्ञान किस प्रकार का विज्ञान है?

उत्तर-विधायक।

→शिक्षा सम्बन्धी मनोविज्ञान ही शिक्षा मनोविज्ञान कहलाता है?

उत्तर-सत्य।

→ शिक्षा-मनोविज्ञान के सिद्धान्त सार्वभौतिक नहीं होते है।

उत्तर-असत्य।

→ शिक्षा-मनोविज्ञान सकारात्मक तथा व्यवहारिक विज्ञान नहीं है।

उत्तर-असत्य।

→ शिक्षाण-प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु कौन होता है?

उत्तर-छात्रा

→ अधिगम में किन तत्वों पर जोर दिया जाता है?

→ अधिगमसामग्री, अनुक्रिया तथाअधिगमप्रक्रिया। अधिगम का अर्थ है।

उत्तर-व्यवहार परिर्वतन।


→ शिक्षण उद्देश्यपूर्ण होता है।

उत्तर-सत्य।

→ शिक्षण की अवधारणा में अधिगम निहित होता है

उत्तर-सत्य।

→ ‘अधिगम को अभिप्रेरित करने वाली क्रिया शिक्षण है।” यह कथन किसका है?

उत्तर-बी.ओ. स्मिथ

→ “ज्ञान और अभिवृद्धि की प्राप्ति ही अधिगम है।” यह कथन किसका है?

उत्तर-क्रो एवं क्रो

→ “मनोविज्ञान, व्यवहार का धनात्मक विज्ञान है” किसने कहा?

उत्तर-वाट्सन

→ शिक्षा-मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण तथा अधिगम से सम्बन्धित होती है, यह कथन किसका है?

उत्तर-स्किनर।

→ विलियम वुण्ट व विलियम जेम्स ने मनोविज्ञान को क्या परिभाषा दी?

उत्तर-चेतना का विज्ञान।

→ सत्रवही शताब्दी में मनोविज्ञान को माना गया-

उत्तर-मन या मस्तिष्क का विज्ञान

→ व्यवहार का विज्ञान मानने वाले प्रमुख मनोवैज्ञानिक

कौन थे?

उत्तर-वाटसन

→ शिक्षा-मनोविज्ञान की उत्पत्ति कब हुई?

उत्तर-1900 में

→ प्रथम शैक्षिक मनोवैज्ञिान किसे कहा जाता है?

उत्तर-थॉर्नडाइक

→ विलियम वुन्ट ने किस स्थान पर प्रथम मनोवैज्ञिान प्रयोगशाला स्थापित की?

उत्तर-जर्मनी के लिपजिग

→ प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जनक माना जाता

है।

उत्तर-विलियम वुन्द

→ भावी जीवन की आधारशिला कौनसी अवस्था है?

उत्तर-शैशवावस्था

→ प्रतिभाशाली बालक बोलना सीखता है।

उत्तर-11 माह में

→ सामान्य बुद्धि बालक बोलना सीखता है।

उत्तर-16 माह में

→ मन्द बु द्धि बालक बोलना सीखता है।

उत्तर-24 माह में

→ अनोखा काल किस अवस्था को कहा गया है?

उत्तर-बाल्यावस्था

→ नेता बनने की इच्छा किस अवस्था में होती है?

उत्तर-बाल्यावस्था

→ वैचारिक क्रिया अवस्था होती है।

उत्तर-7-12 वर्ष

→ जीवन का सबसे महात्वपूर्ण काल कहा गया है?

उत्तर-शैशवावस्था

→ सीखने का आदर्श काल कहा गया है।

उत्तर-शैशवावस्था

→ Gang Age (टोली की आयु) कहा गया है।

उत्तर:-बाल्यावस्था

→ खेल की आयु कहा गया है।

उत्तर-बाल्यावस्था

→ Golden Age (स्वर्ण काल) कहा गया है।

उत्तर :- किशोरावस्था

→ मिथ्या परिपक्वता का काल है

उत्तर :- बाल्यावस्था

→ वीर-पूजा की प्रवृत्ति किसे अवस्था में होती है?

उत्तर-किशोरावस्था

→ प्रतिद्वन्दात्मक समाजीकरण का काल है?

उत्तर-बाल्यावस्था

→ शिक्षा में पूर्ण से अंश की ओर’ पद्धति मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय की देन है?

उत्तर-गेस्टाल्ट सम्प्रदाय

→ दमन के स्थान पर पुरस्कार द्वारा व्यवहार सुधारने की बात मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय द्वारा कहीं गयी है?

उत्तर-व्यवहारवादी सम्प्रदाय

→ ‘संवेग सभी प्रकार के विकास की रीढ़ है।” कथन

उत्तर-पॉवलव का

→ मैक्डूगल के अनुसार संवेग होते है-

उत्तर-14

→ वाटसन ने नवजात शिशु में कौन-कौन से संवेग बताये है?

उत्तर-भय, क्रोध वस्नेह

→ब्रिजिश ने नवजात शिशु में कौनसा संवेग बताया है?

उत्तर-उत्तेजना

→ ‘सुझाव साधारण आदेश से उत्तम होता है।” यह कथन है

उत्तर-डमविल का

→ अनुकरण दूसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार की नकल है।” यह कथन है

उत्तर-रेबर्न का

→ ‘बालक सामाजिक व्यवहार को अनुकरण द्वारा बहुत सरलता से सीख लेता है।” यह कथन है-

उत्तर-प्लेमिंग का

→ दूसरे के कार्यों या व्यवहारों को जान बूझकर अपनाना कहलाता है।

उत्तर-अनुकरण

→ बच्चों के अगूठा चूसना व जीभ चाटने आदि का

कारण होता है?

उत्तर-स्वभाव

→ किशोरी के द्वंद उभरने का मुख्य कारण होता है।

उत्तर-अवसरों की प्रतिकूलता

→ अपराधिकवृति किस आयुवर्ग में अधिक पायी जाती हैं?

उत्तर-12-14 वर्ष

→ जड़ बालकों के लिए उपयोगी है।

उत्तर-इंन्द्रिय और अमूर्त ज्ञान

→ बौद्धिक मॉडल का ढाँचा किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया?

उत्तर-गिलफोर्ड

→ बालक के व्यक्तित्व अध्ययन की मनोवैज्ञानिक विधि

उत्तर-केसस्टडी

→ मनोविज्ञान के अध्ययन की प्राचीनतम विधि है।

उत्तर-अन्तदर्शन विधि

→ मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रवर्तक है।

उत्तर-मैक्डूगल

→ प्रोजेक्ट विधि के जन्मदाता है।

उत्तर-किलपैट्रिक

→ सर्वप्रथम प्रश्नवाली का निर्माण किया।

उत्तर-वुडवर्थ।

→ इकाई योजना के जन्मदाता है

उत्तर-मारिसन

→बाल मनोवैज्ञानिकों ने शिशु में मुख्यत कौन-कौन से संवेग माने है-

उत्तर-भय, क्रोध, प्रेम व पीड़ा

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment