IDBI Bank Assistant Manager Bharti 2021 :- आईडीबीआई बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इस भर्ती के तहत कुल 650 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 अगस्त 2021 से शुरू होंगे जो कि 22 अगस्त 2021 तक चलेंगे । इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी IDBI Bank Assistant Manager Bharti 2021 के लिए Official वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है
IDBI Bank Assistant Manager Bharti 2021 Official Notification : Click Here
Page Content
IDBI Bank Assistant Manager Post Detail
आईडीबीआई बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । पदों की संख्या को वर्गों के अनुसार बांटा गया है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है
- UnReserved : 265
- OBC : 175
- SC : 97
- ST : 48
- EWS : 45
Age Limit
असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी
Education Qualification
आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 60% अंक होने अनिवार्य है जबकि sc-st एवं दिव्यांगों के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 पर्सेंट होने चाहिए
- For General Candidates : Must Be Graduate With 60% Marks
- For Reserved Candidates :Must Be Graduate With 55% Marks
Application Fees
इस भर्ती के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा आवेदन शुल्क ₹1000 रखा गया है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रखा गया है
- For All Other Category Candidates Application Fees Is ₹1000
- For SC-ST And Reserved Candidates Application Fees Is ₹200
Important Links And Dates
Form Start Date | 10 August 2021 |
Form Last Date | 22 August 2021 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://www.idbibank.in/ |
Apply Online | Login | Registration |
Leave a Comment