IBPS RRB Recruitment 2023 आईबीपीएस में 9053 पदों पर निकली भर्ती

IBPS RRB Recruitment 2023 | आईबीपीएस में 9053 पदों पर निकली भर्ती : इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा 9053 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इसके तहत आईबीपीएस में ऑफिसर असिस्टेंट एवं ऑफिसर स्केल 1,2,3 के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । इस भर्ती के लिए आवेदन 01 जून 2023 से शुरू होंगे जो कि 28 जून 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक नीचे दिया गया है।

IBPS RRB Recruitment 2023

IBPS RRB Recruitment 2023 Post Detail

Post NameTotal Post
Office Assistant5650
Officer Scale-I (AM)2563
General Banking Officer (Manager) Scale-II367
IT Officer Scale-II106
CA Officer Scale-II63
Law Officer Scale-II56
Treasury Manager Scale-II16
Marketing Officer Scale-II38
Agriculture Officer Scale-II118
Officer Scale III (Senior Manager)76

IBPS RRB Recruitment 2023 Age Limit

आईबीपीएस द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है –

  • Officer Scale- I : 18-30 Yr
  • Officer Scale- II : 21-32 Yr
  • Officer Scale- III : 21-40 Yr
  • Office Assistant (Multipurpose) : 18-28 Yr

IBPS RRB Recruitment 2023 Education Qualification

आईबीपीएस द्वारा इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है जो कि कुछ इस प्रकार है, साथ ही शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें

  • Office Assistant : Graduate
  • Officer Scale-I (AM) : Graduate
  • General Banking Officer Scale-II : Graduate with 50% Marks + 2 Year Exp
  • IT Officer Scale-II : Bachelor’s Degree in ECE / CS/ IT with 50% Minimum Marks and 1 Year Exp
  • CA Officer Scale-II : C.A + 1 Yr Exp
  • Law Officer Scale-II : LLB with 50% Marks + 2 Yr Exp
  • Treasury Manager Scale-II : CA OR MBA Finance + 1 Yr Exp
  • Marketing Officer Scale-II : MBA Marketing + 1 Yr Exp
  • Agriculture Officer Scale-II : Degree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering / Pisciculture + 2Yr Exp
  • Officer Scale III : Graduate with 50% Marks + 5 Yr Exp

How To Apply For IBPS RRB Recruitment

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  • सबसे पहले आप लोगों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • वहां आप लोगों को कैरियर सेक्शन में आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन हेतु लिंक मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने जॉब और लोकेशन दिखाई देगी। आप जिस जॉब और लोकेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने अप्लाई पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको अगर पहले से रजिस्ट्रेशन किया जाए तो लॉगिन करें अगर न्यू कैंडिडेट है तो साइन अप पर क्लिक करें
  • उसके बाद आप लोगों को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
  • इसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे।

Application Fees

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए रखा गया है और sc-st. Pwbd के लिए आवेदन शुल्क ₹175 रखा गया ।

Selection Process For IBPS RRB Recruitment

  • Prelims Written Exam (For All Posts)
  • Mains Written Exam (Only for Officer Scale-I, & Office Assistants)
  • Interview (Only for Officer Scale-I, II, III)
  • Document Verification
  • Medical Examination
Official NotificationClick Here
Form Start Date01 June 2023
Form Last Date28 June 2023
Apply OnlineOffice Assistant | Officer Scale I | Scale II, III
Official Websitewww.ibps.in
Join Whatsapp GroupClick Here

IBPS RRB Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जून 2023 से शुरू होंगे।

IBPS RRB Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2023 रखी गई है।

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?  

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment