प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु रणनीतिक मार्गदर्शन || Government Job Preparation Strategy
Sarkari Naukari ki tayari kaise kare ?
सवाल :-
सर मैं सरकारी नौकरी में हूँ। कृपया बताएँ कि सर्विस के साथ-साथ RAS की के तैयारी कैसे करें?
समाधान…..
आर.ए.एस. की तैयारी में दरअसल ज्ञान के साथ-साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है। नियमित वेकेंसी नहीं निकलने तथा कोर्ट केस इत्यादि के चलते परीक्षाओं.ब
में विलम्ब होता रहता है। इसलिए आप धैर्यपूर्वक रणनीति बनाकर तैयारी करें। पहले से मेन्स का सिलेबस पूरा करें और निरन्तर उत्तर लिखने का अभ्यास करें। सर्विस के साथ आप अगर प्रतिदिन नियमित रूप से 6 घण्टे पढ़ाई के लिए निकाल लेते हैं, तो
सफलता निश्चित है।
सवाल :-
सर में पढ़ाई के समय किसी एक ही विषय या टॉपिक पर फोकस करता हूँ बाकी कुछ पढ़ने की इच्छा नहीं होती, कृपया मुझे मार्गदर्शन प्रदान करें।
समाधान…..
सचिन यह अक्सर तब घटित होता है जब कोई पुस्तक या विषय अरुचिकर हो जाता है। इसके लिए आप पुस्तक को पीछे से पढ़ना शुरू करें और फिर भी कोई
दिक्कत हो तो किताब बदलकर प्रयोग कर सकते है। पढ़ाई में रुचि पैदा करने के लिए विषय/टॉपिक को समझना जरूरी है, उसका व्यवहारिक प्रयोग भी करना सीखें।
सवाल :-
सर पढ़ाई कैसे करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। पढ़ने बैठता हूँ, तो नींद आने प
लगती है।
समाधान….
स्टूडेन्ट लाइफ में हमारा भी यही प्रश्न हुआ करता था। पढ़ते समय जब भी आलस्य या नींद आए, तो तत्काल टॉपिक चेंज करके लिखकर पढ़ना शुरू कर देना
चाहिए। लिखकर पढ़ने का दोहरा फायदा होता है- एक उत्तर लिखने का अभ्यास होजाता है, दूसरा- इन्द्रियाँ सक्रिय होकर उसे स्थायी स्मृति की ओर ले जाती हैं, जिससे याद करके पुनः रिकॉल करने में आसानी होती है।
सवाल :-
सर रीट की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताइए-
समाधान…..
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट की परीक्षाओं हेतु पूरी जानकारी एवं सिलेबस वेबसाइट Rajeduboard.rajasthan.gov.in से प्राप्त किया
जा सकता है। टॉपिक वाइज तैयारी करें। लेवल-1 एवं लेवल-2 दोनों के लिए पैटर्न में भी कुछ बदलाव किया जा रहा है। कुल 150 सवालों में से 30 प्रश्न मनोविज्ञान, 30 चयनित विषय, 30 द्वितीय भाषा एवं 20 प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं पर्यावरण इत्यादि के शामिल होते हैं। इसलिए निरन्तर गहन तैयारी करें। मेहनत के अलावा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।
सवाल :-
सर अंग्रेजी में कमजोर स्टूडेन्ट अंग्रेजी को कैसे सुधारें, कोई समाधान बताइए
समाधान
जिस प्रकार हिन्दी भाषी को परीक्षाओं के लिए हिन्दी व्याकरण की पूरी तैयारी तो करनी पड़ती है ऐसे ही अंग्रेजी भाषी लोगों (अंग्रेजों) को परीक्षा के लिए इंग्लिश की
तैयारी उसी प्रकार करनी पड़ती है। इसलिए बिना तैयारी सभी अंग्रेजी में कमजोर होते हैं। अपने आप को कमतर आँकने की जरूरत नहीं है। कोई भी जन्म से कुछ
हूँ भी सीखकर नहीं आता। सभी मेहनत, लगन और अभ्यास से सीखते हैं।
सवाल :-
सर मुझे दिल्ली पुलिस, रेलवें, एनटीपीसी, पटवारी परीक्षाओं की तैयारी करनी
है, मैं कैसे पढूं
समाधान…..
आप कई परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, अच्छी बात है। लेकिन इनमें से किसी ने एक पर फोकस करके तैयारी करोगे तो सफलता के अवसर अधिक प्रबल होंगे। इसलिए
फॉर्म चाहे सभी के भरें, तैयारी भी करें लेकिन किसी एक लक्ष्य को केन्द्र में जरूर
रखें ।
सवाल :-
सर मैं आई.ए.एस. की तैयारी कर रहा था, लेकिन इस बार प्री. नहीं हुआ, अब आर.ए.एस, की तैयारी करना चाहता हूँ। दोनों तैयारी एक साथ हो सकती है क्या?
समाधान…..
दोनों परीक्षाओं का सिलेबस अलग-अलग है। एक साथ तैयारी करना मुश्किल है और रिस्की भी है। पहले आर.ए.एस. की तैयारी कर लो वेकेन्सी आने वाली हैं। इसमें मेन्स का कोर्स पहले पूरा करो। चौथा पेपर हिन्दी एवं अंग्रेजी का निरन्तर अभ्यास करोगे, तो वह मैरिट में मदद करेगा। तैयारी में कंसिस्टेंसी एवं रेगूलरिटी जरूरी है।
सवाल :-
सर पटवारी की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताइए।
समाधान…..
पटवार परीक्षा में सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, करेंट के 38, राजस्थान जी.के. के 30, हिन्दी-अंग्रेजी के 22, मानसिक योग्यता गणित के 45 एवं कम्प्यूटर के 15
(कुल150) प्रश्न आते हैं। सिलेबस एवं डिटेल्स की साइट rsmssb.rajasthan.co.in पर देखी जा सकती है। सिलेबस के अनुसार नियमित तैयारी करें। खूब डिस्कस करें और रिवीजन करते रहें । मेहनत का फल अवश्य मिलता है। आशावादी नजरिया रखें।