Smartphone

Google Smartphone: गूगल लेकर आया है अपने चार नए फोन कीमत जान के रह जाएंगे आप हैरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Smartphone : स्मार्टफोन की दुनिया में गूगल अब अपनी उपस्थिति बाकी स्मार्टफोन निर्माता की तरह बेखोबी निभा रहा है हाल ही में गूगल ने अपनी नई सीरीज लॉन्च की है आज हम इसी सीरीज के बारे में बात करेंगे

Google Latest Smartphone

गूगल ने गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड और गूगल पिक्सल 9, गूउ पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड लॉन्च किया है। Google Pixel की इसी सीरीज की कीमत और इस स्पेसिफिकेशन की बात करेंगे

Google Pixel Price  

Google Pixel Series की कीमत 79,999 रुपए से शुरू होती है जो अधिकतम 172999 तक जाती है  भारतीय बाजार में Google Pixel 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold) कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है इसके साथ-साथ यह गूगल का भारत में पहला Foldable फोन भी है । इसकी कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा गूगल पिक्सल 9 की कीमत 79999 रुपए, पिक्सल 9 प्रो की कीमत 109999 रुपए और पिक्सल 9XL की कीमत 124999 रुपए है।

  • Google Pixel 9 Pro Fold – 172999
  • Google Pixel 9XL – 124999
  • Google Pixel 9 Pro – 109999
  • Google Pixel 9 – 79999

कंपनी ने सभी Smartphone को फिलहाल Single Storage Variant में पेश किया है। जल्द ही इनके अन्य स्टोरेज वैरिएंट भी पेश किए जाएंगे।

Google Pixel Series Specifications 

Google Pixel 9 Pro Fold : रियर कैमरा 48MP+ 10.5MP +10.8MP फ्रंट कैमरा 42 MP कवर डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080 x 2424 फोल्डेड डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2076 x 2152 इनर कैमरा 10 MP सुपर जूम 20x प्रोसेसरः गूगल टेंसर G4 टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz एक्सटर्नल / कवर डिस्प्ले 6.3 इंच ऑक्टा इंटर्नल /फोल्डिंग डिस्प्ले 8.03 इंच सुपर ऑक्टा 44,650 mAh; 45W और वायरलेस चार्जिंग स्टोरेज 16GB + 256GB एंड्रॉयड 14 पीक ब्राइटनेस 2,700 नीट्स

Google Pixel 9 Pro XL : रियर कैमरा 50MP+ 48MP+48MP रेजोल्यूशन 1344 x 2992 सेल्फी कैमरा 42 MP सुपर जूम 30x स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz 6.8 इंच सुपर ऑक्टा डिस्प्ले (LTPO) प्रोसेसरःगूगल टेंसर G4 टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर 5,060 mAh, 45W और वायरलेस स्टोरेज 16GB+256GB एंड्रॉयड 14 पीक ब्राइटनेस 3000 नीट्स

Google Pixel 9 Pro : रियर कैमरा 50MP+ 48MP+48MP रेजोल्यूशन 1280 x 2856 OLED सेल्फी कैमरा 42 MP सुपर जूम 30x स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz 6.3 इंच सुपर ऑक्टा डिस्प्ले (LTPO) प्रोसेसरः गूगल टेंसर G4 टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर 4700mAh; 45W और वायरलेस चार्जिंग पीक ब्राइटनेस 3000 नीट्स स्टोरेज 16GB + 256GB एंड्रॉयड 14

Google Pixel 9 : रियर कैमरा 50MP+48MP रेजोल्यूशन 1080 x 2424 OLED सेल्फी कैमरा: 10.5\ सुपर जूम 8x स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz 6.3 इंच ऑक्टा प्रोसेसर गूगल टेंसर G4 टाइटन M2 : सिक्योरिटी को-प्रोसेसर बैटरी: 4700mAh; 45W और वायरलेस चार्जिंग स्टोरेज 12GB + 256GB एंड्रॉयड 14 पीक ब्राइटनेस 2700 नीट्स

भारतीय मार्केट की बात करें तो गूगल में अपनी प्राइस कस्टमर की उम्मीद से बहुत ज्यादा रखी है अब देखने वाली यह बात होगी कि कस्टमर गूगल के इन फोन को कितना प्यार देते हैं अब यह तो भारतीय मार्केट के आंकड़े ही बता सकते हैं की गूगल का यह फोन भारतीय मार्केट के लिए बना है या नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button