Model Paper For Competitive Exam 2021 Geography Of India And World
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
Bharat Aur Vishwa Ka Bhugol Question And Answers :-
1. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है-
(a) 21 जून को
(b) 22 मार्च को
(c)2 सितंबर को
(d)22 दिसंबर को
2. भू-गर्भ के अंदर पिघला हुआ पदार्थ कहलाता है-
(a) लावा
(b) मैग्मा
(c) पातालीय
(d) मध्यवर्ती
3. सर्वाधिक विनाशकारी ज्वालामुखी है-
(a) विसुवियस तुल्य
(b) पीलियन तुल्य
(c) स्ट्रॉम्बोली
(d) हवाई तुल्य
4. निम्नलिखित भूकंप तरंगों में कौन सबसे पहले भूकंपमापी यंत्र पर अंकित होती है?
(a) ‘पी’
(b) ‘एस’
(c) ‘एल’
(d) सभी एक साथ
5. कर्क रेखा तथा मकर रेखा के मध्य भाग को क्या कहते हैं?
(a) शुष्क कटिबंध
(b) शीतोष्ण कटिबंध
(c) उष्ण कटिबंध
(d) शीत कटिबंध
6. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रहीय पवनें नहीं हैं?
(a) मानसूनी हवाएँ
(b) ध्रुवीय हवाएँ
(c) व्यापारिक हवाएँ
(d) पछुआ हवाएँ
7. कर्क रेखा किस राज्य से होकर गुजरती है?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
8. भारतीय मानक समय रेखा (याम्योत्तर) नहीं गुजरती है-
(a) आंध्र प्रदेश से
(b) छत्तीसगढ़ से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश
9. पीर पंजाल की श्रेणी पाई जाती है-
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में
10. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है-
(a) विंध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा श्रेणियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) अरावली पहाड़ियाँ
11. भारत की दक्षिणतम पर्वतश्रेणी है-
(a) नीलगिरी
(b) अन्नामलाई
(c) कार्डामम
(d) नल्लामलाई
12. मेघालय का पठार भाग है-
(a) हिमालय श्रेणी का
(b) प्रायद्वीपीय खंड का
(c) पूर्वी घाट पर्वतों का
(d) सतपुड़ा श्रेणी का
13. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यत: प्राप्त होती है-
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) वापस लौटते मानसून से
(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(d) सांवहनिक वर्षा से
14. बांग्लादेश में गंगा नदी को पुकारा जाता है
(a) मेघना
(b) पद्मा
(c) भागीरथी
(d) महागंगा
15. तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?
(a) मार्च-अप्रैल
(b) जून-जुलाई
(c) सितंबर-अक्टूबर
(d) नवंबर-दिसंबर
16. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है-
(a) लेह
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) चेरापूंजी
17. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-
(a) अति चराई द्वारा
(b) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(c) वनारोपण द्वारा
(d) पक्षी-संख्या में वृद्धि करके
18. पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) व्यास
19. हरित क्रांति संबंधित है-
(a) मोटे अनाज के उत्पादन से
(b) दलहन उत्पादन से
(c) गेहूँ उत्पादन से
(d) तिलहन उत्पादन से
20. निम्न वायुदाब केंद्र कहलाता है-
(a) प्रतिचक्रवात
(b) कुहरा
(c) चक्रवात
(d) वाताग्र
21. निम्नलिखित में से कौन-सी एक धारा अन्य धाराओं से भिन्न है?
(a) ब्राजील की धारा
(b) लैब्राडोर की धारा
(c) फॉकलैंड की धारा
(d) कनारी की धारा
22. वर्ष भर रात और दिन कहाँ बराबर होते हैं?
(a) उत्तरी ध्रुव
(b) दक्षिणी ध्रुव
(c) भूमध्य रेखा
(d) कहीं नहीं
23. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
24. दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायीं ओर विचलन का क्या कारण है?
(a) तापमान
(b) चुंबकीय क्षेत्र
(c) पृथ्वी का घूर्णन
(d) दाब
25. निम्न स्थानों में किस एक में ‘रुधिर वर्षा’ होती है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) स्पेन
26. एल नीनो बनता है-
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) अटलांटिक महासागर में
27. भारत का वह कौन-सा स्थान है, जहाँ बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिंद महासागर मिलते हैं?
(a)कन्याकुमारी
(b) इंदिरा प्वाइंट
(c) नागरकोइल
(d) रामेश्वरम
28. चंद्रग्रहण कब होता है?
(a)जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है।
(b) जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है।
(c)जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच जा जाता
(d) इनमें से कोई नहीं
29. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है-
(a) अनाईमुडी
(b) नीलगिरी
(c) मलयगिरी
(d) अनाईमलाई
30. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें सागवान के वन पाये जाते हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) कर्नाटक
31. अत: उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (ITCZ) प्राय: कहाँ पर होता है?
(a) कर्क रेखा के निकट
(b) विषुवत वृत्त के निकट
(c) मकर रेखा के निकट
(d) आर्कटिक वृत्त के निकट
32. पृथ्वी को अपने अक्ष पर 1° घूमने में कितना समय लगता है?
(a) 4 मिनट
(b) 60 मिनट
(c)5 मिनट
(d) 20 मिनट
33. निम्नलिखित में से कौन-सा ऋतुओं में परिवर्तन का
कारण है?
(a) सूर्य के चारों और पृथ्वी की स्थिति में परिवर्तन
(b) पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल
(c) चंद्रमा का पृथ्वी के चारों ओर स्थिर कक्षा में परिक्रमण
(d) उपर्युक्त सभी
34. ‘गरजता चालीसा’ है-
(a) व्यापारिक पवनें
(b) ध्रुवीय पवनें
(c) पछुआ
(d) मानसून
35. कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) फॉन-शुष्क और गर्म पवन
(b) चिनूक-हिम भक्षी
(c) मिस्ट्रल-शीत ऋतु
(d) बोरा-उत्तरी अमेरिका
36. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थायी पवनें है?
(a) व्यापारिक पवनें
(b) मानसूनी पवनें
(c) घाटी व पर्वत समीर
(d) जलीय व स्थलीय समीर
37. सामान्यत: पवनों की दिशा होती है-
(a) स्थल से सागर की ओर
(b) उच्च वायुदाब से निम्न वायुदाब की ओर
(c) सागर से स्थल की ओर
(d) निम्न वायुदाब से उच्च वायुदाब की ओर
38. निम्नलिखित में से कौन-सा सागर तीन महाद्वीपों से घिरा हुआ है?
(a) लाल सागर
(b) अरब सागर
(c) बेरिंग सागर
(d) भूमध्य सागर
39. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है, वह है-
(a)भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) उत्तरी ध्रुव वृत्त
40. सवाना घास के मैदान कहाँ है?
(a) अफ्रीका में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) यूरोप में
(d) उत्तरी अमेरिका में
41. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह आन्तरिक ग्रह नहीं है?
(a) मंगल
(b) पृथ्वी
(c) शनि
(d) शुक्र
42. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं-
(a) पछुआ हवाएँ
(b) व्यापारिक पवनें
(c) मानसून पवनें
(d) समुद्री पवनें
43. निम्नलिखित में से किस एक को ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है?
(a)बुध
(b) शुक्र
(c)मंगल
(d) शनि
44. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं-
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिण ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
45. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) बिहार में
46. सदाबहार वर्षा वन पाये जाते हैं-
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) ब्राजील में
(c) कनाडा में
(d) फ्रांस मसें
47. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है-
(a) धौलाधर तथा पीर पंजाल
(b) रणज्योति नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीर पंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
48. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है-
(a) गांधी सागर बाँध
(b) भाखड़ा बांध
(c) हरिके बैराज
(d) गोविंद वल्लभ सागर तथा बाँध
49. चंबल नदी पर कौन-सा बाँध निर्मित है?
(a) इंदिरा सागर
(b) सरदार सरोवर
(c) गांधी सागर
(d) भाखड़ा बांध
50. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएँ भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल