Model Paper For Competition Exams 2021 Of General Science And Technology
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
General Science And Technology Question And Answers:
1. फूलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(a) एवीकल्चर
(b) एग्रोनॉमी
(c) एंथोलॉजी
(d) एग्रोस्ट्रोलॉजी
2. निम्नलिखित में से कौन-सा अण्डे देने वाला स्तनधारी जीव है?
(a) एकिड्ना
(b) ह्वेल
(c) कंगारू
(d) डॉल्फिन
3. पीताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है?
(a) वसा का
(b) प्रोटीन का
(c) न्यूक्लीक अम्ल का
(d) कार्बोहाइड्रेट का
4. जेरोंटोलॉजी किसके अध्ययन से सम्बन्धित है?
(a) शिशु
(b) महिलाएँ
(c) वृद्ध
(d) पुरुष
5. जैव विकास पर पहला तर्कसंगत सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया?
(a) न्यूटन
(b) लैमार्क
(c) ह्यूगो डी ब्रीज
(d) आइन्स्टीन
6. मानव आहार में पॉलिश किए हुए चावल के उपयोग से निम्नांकित रोग हो जाता है-
(a) बेरी-बेरी
(b) घेघा
(c) रतौंधी
(d) वर्णाधता
7. हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
(a) मृदा विहीन पादप संवर्धन
(b) पादप में कमल लगाना
(c) जल संरक्षण
(d) सब्जियों का अध्ययन
8. आनुवंशिकता की मूलभूत इकाई है.
(a) गुणसूत्र
(b) डीएनए
(c) क्रोमोसोम्स
(d) जीन
9. मानव तंत्र में कौन-सा एक पाचक एंजाइम नहीं है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) टायलिन
(c) गैस्ट्रिन
(d) पेप्सिन
10. समतापी जंतु वे होते हैं, जो अपने शरीर के तापक्रम को-
(a) वातावरण के तापक्रम के साथ बदलते रहते हैं।
(b) हमेशा एक-सा बनाए रखते हैं।
(c) वातावरण के तापक्रम से ऊँचा होता है।
(d) वातावरण के तापक्रम को बराबर बनाए रखते हैं।
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव अन्य तीन जीवों के वर्ग से अलग है?
(a) बिच्छू
(b) बरूथी
(c) केकड़ा
(d) मकड़ी
12. निकट दृष्टिदोष की रोग मुक्ति होती है-
(a) उन्नतोदर लैंस द्वारा
(b) अवतल लैंस द्वारा
(c) वर्तुलाकार
(d) इनमें से कोई नहीं
13. इसमें से कौन-सा/से कीटभक्षी पादप है/हैं?
(a) घटपर्णी और नेपॅथीस
(b) कवक और रात की रानी
(c) पैशन फ्लावर पादप
(d) फ्लेम ऑफ दी फॉरेस्ट
14. निम्न विकल्प में से कौन-से जन्तु अपनी आंत्र में जल का संग्रह कर लेते हैं?
(a) ऊँट
(b) जिराफ
(C) कंगारू
(d) कंगारू चूहा
15. हीलियम के नाभिक में कितने प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
होते हैं?
(a) केवल 1 प्रोटॉन
(b) दो प्रोटॉन
(c) दो प्रोटॉन एवं एक न्यूट्रॉन
(d) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
16. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं, जिनकी आवृत्ति होती है-
(a) 20 ह से अधिक
(b) 10,000 हर्ट्स से कम
(c) 20,000 हर्ट्स से अधिक
(d) 10,000 के बराबर
17. ‘हाइड्रोजन बम’ किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(a) एडबर्ड टेलर द्वारा
(b) जे. रॉबर्ट ओपन हीमर द्वारा
(c) बरनर बॉन ब्रॉन द्वारा
(d) सैमुअल कोहेन द्वारा
18. शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लॉइकोजन में परिवर्तित होकर किस अंग में भंडारित रहते हैं?
(a) अग्न्याशय में
(b) आमाशय में
(c) यकृत्त में
(d) छोटी आँत में
19. निम्नलिखित में से यीस्ट और मशरूम हैं-
(a) शैवाल
(b) नग्नबीजी पौधे
(c) आवृत्तबीजी पौधे
(d) फफूंद (कवक)
20. हीमोग्लोबिन क्या है?
(a) बोन मैरो में पाया जाने वाला पदार्थ
(b) पौधों की पत्तियों में पाया जाने वाला पदार्थ
(c) मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ
(d) पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला स्त्राव
21. रेटिना पर जो चित्र बनता है, वह कैसा होता है?
(a) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है।
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है।
(c) वह वस्तु से बड़ा होता है व सीधा होता है।
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व उल्टा होता है।
22. सबसे पहला कृत्रिम रूप से उत्पादित तत्त्व कौन-सा है?
(a) फ्रेंसियम
(b) प्लूटोनियम
(c) टेक्नीशियम
(d) नेप्ट्यूनियम
23. निम्नलिखित में से कौन-सा विषाणु जनित रोग है?
(a) मम्प्स, रेबीज़, हीज़
(b) तपेदिक, हपीज़, रेबीज़
(c) तपेदिक, कैंसर, मम्प्स
(d) छोटी माता, कैंसर,तपेदिक
24. मानव शरीर में निम्नलिखित हॉर्मोनों में से कौन-सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है?
(a) ग्लूकागॉन
(b) वृद्धिकर हॉर्मोन
(c) पैराथायरॉइड हॉर्मोन
(d) थायरॉक्सिन
25. रक्त का थक्का बनने की प्रक्रिया में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन में परिवर्तित करने वाला एंजाइम है-
(a) माल्टेज
(b) पेप्सिन
(c) प्रोट्रॉम्बिन
(d) थ्रॉम्बिन
26. निम्नलिखित में से किसे 1500°सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है?
(a) पायरोमीटर
(b) तापवैद्युत युग्म थर्मामीटर
(c) चिकित्सकीय थर्मामीटर
(d) प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मामीटर
27. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्त्राव होने में भूमिका निभाता है?
(a) रिलैक्सीन
(b) ऑक्सीटोसिन
(c) थायरॉक्सिन
(d) प्रोजेस्टेरॉन
28. ‘परम शून्य ताप’ से क्या अभिप्राय है?
(a) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भिक बिंदु।
(b) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं।
(c) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान।
(d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं।
29. जीवन-चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है-
(a) पुष्प
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़
30. सौ की विषग्रंथियाँ किसके समांग होती हैं?
(a) कशेरूकी प्राणियों की लार-ग्रंथियाँ
(b) स्तनियों की वसा-ग्रंथियाँ
(c) रे-मछलियों के दंश
(d) कशेरूकी प्राणियों की जिह्वा
31. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मानव निर्मित’ अनाज है?
(a) संकर मक्का
(b) बौना गेहूँ
(c) राई
(d) ट्रिटिकेल
32. नमक-युक्त मिट्टी में उगने वाले पौधे कहलाते हैं-
(a) जिरोफाइट
(b) हैलोफाइट
(c) हाइड्रोफाइट
(d) सक्यूलेंट
33. निम्नलिखित में कौन सबसे कठोर धातु है?
(a) हीरा
(b) प्लेटिनम
(c) लोहा
(d) टंगस्टन
34. निम्नलिखित में से कौन-सा समस्थानिक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है?
(a) U-233
(b) U-234
(c)U-235
(d) U- 239
35. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) रेटिनॉल- जीरोफ्थैलमिया
(B) टोकोफेरॉल-बेरी-बेरी
(c) थायमीन-वृद्धि रोकना
(d) राइबोफ्लेविन-कीलोसिस
36. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन नहीं है?
(a) केश
(b) लूता रेशम
(c) खुर
(d) कपास
37. माँ के दूध में किस तत्त्व का अभाव होता है?
(a) कैल्शियम
(b) मैग्नीशियम
(c) लौह
(d) पोटेशियम
38. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) प्रतिलोम परासरण – पेयजल
(b) विकृतीकरण – प्रोटीन
(c) पाश्युरीकरण – चाय
(d) अलवणीकरण- समुद्री जल
39. आकाश का रंग नीला दिखाई देने का कारण क्या है?
(a) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(c) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
40. निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसमें गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएंगे?
(a) 100% आर्द्रता, 60°C तापक्रम
(b) 100% आर्द्रता, 20°C तापक्रम
(c) 20% आर्द्रता, 20°C तापक्रम
(d) 20% आर्द्रता, 60°C तापक्रम
41. रक्त क्या होता है?
(a) एक उपकलित ऊतक
(b) एक संयोजी ऊतक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण हृदयाघात से संबंधित नहीं है?
(a) सीने में दर्द
(b) पसीना एवं जी मचलाना
(c) टांगों में दर्द
(d) बाँह में दर्द एवं झंझनाहट
43. किस तत्त्व की उपस्थिति के कारण गाय का दूध हल्का पीला होता है?
(a) जेन्थैफिल
(b) कैरोटीन
(c) रिबोफ्लेविन
(d) विटामिन B-12
44. सड़क की अपेक्षा बर्फ पर चलना अधिक कठिन है,
क्योंकि-
(a) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
(b) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण अधिक होता है।
(c) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
(d) बर्फ सड़क से सख्त होती है।
45. AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को कभी-कभी सार्विक रक्त आदाता(Universal Recipient Blood Group) कहा जाता है, क्योंकि-
(a) उसके रक्त में प्रतिजन का अभाव हो जाता है।
(b) उसके रक्त में प्रतिजन और प्रतिपिंड दोनों का अभाव होता है।
(c) उसके रक्त में प्रतिपिंड का अभाव होता है।
(d) उसके रक्त में प्रतिपिंड उपस्थित होते है।
46. एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य में कुल कितने लीटर रक्त होता
(a)3-4 लीटर
(b) 5-6 लीटर
(c) 6-7 लीटर
(d) 8-10 लीटर
47. हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
(a)2
(b)6
(c)4
(d)8
48. मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है-
(a) हृदय से तेज
(b) हृदय से मंद
(c) हृदय के बराबर
(d) हृदय से स्वतंत्र होकर
49. कवकमूल, किनके ‘प्रकार्यक साहचर्य’ है?
(a) कवक और शैवाल
(b) कवक और उच्चतर पादप
(c) उच्चतर पादप और शैवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से किस विटामिन अर्गोकैल्सिफेरॉल कहते हैं?
(a) विटामिन D2
(b) विटामिन B12
(c) विटामिन D3
(d) विटामिन B6