Knowledge Of Computer Model Paper For Exams 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Knowledge Of Computer Model Paper For Exams 2021 Model Paper For Competiton Exams 2021
1. इनमें से कौन-सा एक प्रकार का प्रोटोकोल है?
(a) PROM
(b) SPAM
(c) POP
(d) GOOGLE
2.निम्न में से अलग कौन-सा है?
(a) Com
(b) in
(c) gov
(d) Rom
3.पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन का प्रिन्ट ……के रूप में ले सकते हैं।
(a) हैंडआउट
(b) स्लाइड शो
(c) प्रिंट व्यू
(d) मास्टर व्यू
4.मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है-
(a) Paytm
(b) SBI Buddy
(c) Jio money
(d) Google
5. कागज रहित भौतिक लेन-देन का तरीका है।
(a) ई-कॉमर्स
(b) बाजार
(c) फोल्डर
(d) याहू
6. कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग कम्प्यूटर की किस पीढ़ी से संबंधित है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) पंचम
7.GUI पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है-
(a) Windows
(b) Linux
(c) MS Dos
(d) Mac
8. Non Impact Printer नहीं है-
(a) थर्मल
(b) लेजर
(c) इंकजेट
(d) डॉटमेट्रिक्स
9.फ्लिकरिंग किससे संबंधित है?
(a) प्रिंटर
(b) मॉनीटर से
(c) की-बोर्ड
(d) माउस से
10. UPC में C का अर्थ है –
(a) Code
(b) Computer ES
(c) Calculator
(d) Cyan
11.Combinational key (संयोजन की) किसे कहा जाता है?
(a) Shift
(b) Ctrl
(c) दोनों
(d) दोनों नहीं
12. MS Excel में Shift+ F3 का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) शीट इन्सर्ट करने के लिए
(b) फंक्शन इंसर्ट करने के लिए
(c) इमेज इंसर्ट करने के लिए
(d) चार्ट इंसर्ट करने के लिए
13.बेसिक (Basic) क्या है?
(a) आधार
(b) भाषा
(c) इनपुट डिवाइस
(d) नेटवर्किंग डिवाइस
14.बाइनरी नम्बर 100 को डेसीमल नम्बर में बदलने पर क्या होगा?
(a) 100
(b)4
(c) 10
(d) 16
Knowledge Of Computer Model Paper For Exams 2021 Question And Answer
15.ईमेल का पता चलता है-
(a) # (b) =
(c). (d) @
16.नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहीं है-
(a) बस
(b) रिंग
(c) हब
(d) स्टार
17.MS Excel में = Power (2,3) का परिणाम होगा-
(a)5
(b)8
(c)6
(d)2
18. सलेक्ट करने या हाइलाइट करने के लिए प्राय: किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
(a) की बोर्ड
(b) माउस
(c) स्कैनर
(d) आइकन
19.हार्डवेयर नहीं है-
(a) स्केनर
(b) प्रोसेसर
(c) मेमोरी
(d) पास्कल
20. MS Excel में Ctrl+9 शार्टकट-की का प्रयोग किसvलिए किया जाता है?
(a) पंक्ति को हाइड करने केvलिए
(b) स्तंभ को हाइड करने के लिए
(c) सेल को प्रतिशत में बदलना
(d) Excel को बन्द करने के लिए
21. निम्न में से अलग को चुनिए-
(a) बिंग
(b) डकडक गो
(c) गूगल
(d) विंडोज
22. सही पता है-
( (a) www.//.newsbyav.com
(b) www #newsbyav.com
(c) www. newsbyav @com
(d) www.newsbyav.com
23. MS Power Point में डुप्लीकेट स्लाइड बनाने के लिए किस की (Key) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ctrl+T
(b) Ctrl+D
(c) Ctrl+V
(d) Ctrl+Z
24. सॉफ्टकॉपी आउटपुट डिवाइस है-
(a) प्रिंटर
(b) प्लोटर
(c) मॉनीटर
(d) थर्मल प्रिंटर
25. उच्च स्तरीय भाषा नहीं है-
(a) जावा
(b) पायथन
(c) असेम्बली
(d) पी.एच.पी
26. Image फाइल फॉर्मेट है-
(a) bmp
(b) tiff
(c) Jpeg
(d) सभी
27. Paste Formatting के लिए किस शार्ट कट की (Key) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ctrl+V
(b) Ctrl+Shift+V
(c) Ctrl+Alt+V
(d) Shift+V’
28. MS word के Document View में शामिल नहीं है-
(a) Print Layout
(b) Outline
(c) Draft
(d) Zoom
29. विंडोज का वर्जन नहीं है-
(a) Vista
(b) XP
(c) 10
(d)9
30. Auxiliary memoryv(सहायक स्मृति) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) प्राथमिक स्मृति
(b) द्वितीयक स्मृति
(c) मुख्य स्मृति
(d) आंतरिक स्मृति
- Rajasthan BSTC 2023 Official Notification, Application Form, Syllabus, Exam Date
- DDA Bharti 2023 दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली 687 पदों पर भर्ती
- Rajasthan Assistant Radiographer Bharti 2023 राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर के 1067 पदों पर निकली भर्ती
- Rajasthan Lab Technician Bharti 2023 राजस्थान लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर निकली भर्ती
- Rajasthan 3rd Grade Teacher Result 2023 : Check REET Mains Level 1 & Level 2 Result
- Rajasthan PTET Answer Key 2023 यहां से डाउनलोड करें राजस्थान पीटीईटी आंसर
Good