WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Model Papers 2021 REET Model Test Paper

General Hindi Model Paper For Competition ( सामान्य हिन्दी )

General Hindi Model Paper For Competition ( सामान्य हिन्दी ) 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The General Hindi Model Paper For Competition ( सामान्य हिन्दी ) Model Paper For Competiton Exams 2021

1. समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
(a) पद
(b) वाक्य
(c) वर्ण
(d) संक्षिप्तीकरण

2. तरूवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(a) रहीम
(b) कबीरदास
(c) रसखान
(d) बिहारी

3.मैं आपके लिए चाय बना दूँ। किस कारक का उदाहरण है-
(a) कर्ताकारक
(b) सम्प्रदान कारक
(c) अपादान कारक
(d) सम्बन्ध कारक

4. स्वर संधि के कितने भेद होते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच

5. निम्नलिखित संज्ञाओं में से जातिवाचक संज्ञा है-
(a) पुस्तक
(b) बुढ़ापा
(c) जून
(d) बीकानेर

6. तत्पुरुष समास में कितने उपभेद होते हैं?
(a) तीन
(b) छह
(c) चार
(d) पाँच

7. देखो कौन आया है? रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए।
(a) निश्चयवाचक
(b) अनिश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक

8. ‘शिक्षक’ शब्द में मूल शब्द व प्रत्यय छाँटिए-
(a) शिक्षा + अक
(b) शिक्षा + इक
(c) शिक्षक + अक
(d) शिक्षा + आक

9. ‘पद्मावत’किसकी रचना है?
(a) नाभादास
(b) केशवदास
(c) तुलसी
(d) जायसी

10. शायद मीरा नाच रही हो। वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(a) सामान्य वर्तमान काल
(b) अपूर्ण वर्तमान काल
(c) संदिग्ध वर्तमान काल
(d) संभाव्य वर्तमान काल

11.अपादान तत्पुरुष समास में अपादान कारक का चिह्न है-
(a) ‘से’ द्वारा
(b) को
(c) ‘से’ अलग होने की स्थिति में
(d) के लिए


12. ‘आग बबूला होना’ मुहावरे का अर्थ होगा-
(a) आग में बबूला उठना
(b) आग बुझ जाना
(c) अत्यधिक क्रोधित होना
(d) इनमें से कोई नहीं

13. ‘वनौषधि’ में संधि है-
(a) वृद्धि संधि
(b) अयादि संधि
(c) यण संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

14. हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है?
(a) अब्दुर रहमान
(b) सरहपा
(c) स्वयंभू
(d) पुष्पदंत

15. जिन स्वरों के उच्चारण में मुँह सबसे कम खुलता है, उन्हें कहते हैं-
(a) संवृत स्वर
(b) विवृत स्वर
(c) पश्य स्वर
(d) अग्र स्वर

General Hindi Model Paper For Competition ( सामान्य हिन्दी ) 2021 QnA Model Paper (हिंदी शिक्षण विधियां से संबंधित)

16.’दानार्थ’ शब्द का समास- विग्रह है-
(a) दान के लिए अर्थ
(b) दीन के लिए दान
(c) दान ही दान
(d) दानवीन

17.रचना की दृष्टि से वाक्य का भेद नहीं है-
(a) सरल वाक्य
(b) प्रश्नवाचक वाक्य
(c) मिश्रित वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य

18. निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि हैं-
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) केशवदास

19. रमेश दोहरे चरित्र का व्यक्ति है, वाक्य में विशेषण है-
(a) परिमाणवाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक

20.निम्नलिखित में से मुहावरे का गलत युग्म है-
(a) तारे गिनना-नींद न आना
(b) टेढ़ी खीर – बहुत कठिन काम
(c) रोड़े अटकाना – रिश्वत देना
(d) लम्बी हाँकना -डींग मारना

21. ‘रामचरितमानस में कितने काण्ड हैं?
(a)4 (b)5
(c)7 (d) 8

22.मन चंगा तो कठौती में गंगा लोकोक्ति का भावार्थ है-
(a) श्रद्धा से विश्वास उत्पन्न होता है
(b) वस्तु पास में और तलाश दूर- दूर तक
(c) सहज-सुलभ प्राप्त वस्तु की कोई कद्र नहीं होती
(d) मन पवित्र तो घर में ही तीर्थ है


23. सूरदास के गुरु कौन थे?
(a) रामानंद
(b) मध्वाचार्य
(c) रामदास
(d) वल्लभाचार्य

24.’नास्तिक’ का विलोम होगा-
(a) सदाचारी
(b) अवज्ञा
(c) शान्ति
(d) आस्तिक

25.’रात’ शब्द का पर्यायवाची शब्द समूह है-
(a) रात्रि, यामिनी, निशा
(b) रात्रि, अंधकार, निशा
(c) यामिनी, रात्रि, बिजली
(d) रजनी, रेल, चंचला

26.निम्नलिखित विराम चिह्न (०) का सही नाम बताइए-
(a) अर्द्ध विराम
(b) पूर्ण विराम
(c) लाघव चिह्न
(d) विस्मयादिबोधक

27. ‘पक्षी चहचहा रहे हैं’ वाक्य में कौन-सा काल है?
(a) वर्तमान काल
(b) अपूर्ण वर्तमान काल
(c) भूतकाल
(d) भविष्यत काल

28.”पेड़ से पत्ते गिरते हैं। किस कारक का उदाहरण है?
(a) करण कारक
(b) संबंध कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) अपादान कारक


29. जब कर्ता स्वयं कार्य न करके किसी अन्य को उसे करने की प्रेरणा देता है, ऐसी क्रिया कहलाती है-
(a) नामधातु
(b) पूर्वकालिक
(c) प्रेरणार्थक
(d) संयुक्त

30. प्रत्यय लगाया जाता है-
(a) शब्द के मध्य में
(b) शब्द के अन्त में
(c) शब्द के पहले
(d) शब्द के दोनों भागों में

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment