WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts) एफसीआई में 5043 पदों पर निकली भर्ती

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts) एफसीआई में 5043 पदों पर निकली भर्ती : भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक और बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत एफसीआई में केटेगरी-3 के विभिन्न पोस्टों पर कुल 5043 पदों के लिए भर्ती की जाएगी‌। इसमें पदों की संख्या जोन वाइज एवं पोस्ट वाइज अलग-अलग निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर 2022 से शुरू होंगे जोके 5 अक्टूबर 2022 तक चलेंगे, योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने के पश्चात अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही एफसीआई केटेगरी-3 भर्ती 2022 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी और पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑनलाइन आवेदन और आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु लिंक नीचे दिया गया है।

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts)

FCI Bharti 2022 (Category-3) Post Detail

भारतीय खाद्य निगम द्वारा कैटेगरी-3 के पोस्टों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है यह भर्ती कुल 5043 पदों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमे पदों की संख्या पोस्ट एवं जोन वाइज अलग-अलग निर्धारित की गई है। पोस्ट एवं उनके पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Post NameNorth ZoneSouth ZoneWest ZoneEast ZoneNorth East Zone
JE Civil225579
JE Electrical Mechanical Engineering8223
Steno Grade-II438985
AG-III (General)4631559218553
AG-III (Accounts)142107457240
AG-III (Technical)61125729619448
AG-III (Depot)106343525828315
AG-III (Hindi)362261712
Total2388989713768185

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts) Age Limit

एफसीआई द्वारा इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है, जो कि कुछ इस प्रकार है। साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमअनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

  • JE Civil : 28 Years
  • JE Electrical Mechanical Engineering : 28 Years
  • Steno Grade-II : 25 Years
  • AG-III (General) : 27 Years
  • AG-III (Accounts) : 27 Years
  • AG-III (Technical) : 27 Years
  • AG-III (Depot) : 27 Years
  • AG-III (Hindi) : 28 Years

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts) Education Qualification

एफसीआई केटेगरी-3 भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पोस्टों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

  • AG-III (Technical) : Graduate in Agriculture/ Botany/ Zoology/ BioTech/ Food, etc.
  • AG-III (General) : Graduate + Computer Knowledge
  • AG-III (Accounts) : B.Com + Computer Knowledge
  • AG-III (Depot) : Graduate + Computer Knowledge
  • JE (EME) : Degree in EE/ ME Engg. OR (Diploma + 1 Yr Exp.)
  • JE (Civil) : Degree in Civil Engg. OR (Diploma + 1 Yr Exp.)
  • AG-III (Hindi) : Graduate with Hindi + 1 Yr Exp. of Translation into English
  • Steno Grade-II : Graduate + Typing + Steno

Selection Process For FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts)

  • Written Exam (Prelims and/or Mains)
  • Skill Test/ Type Test (if required for the post)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply For FCI Bharti 2022

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  • सबसे पहले आप लोगों को FCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • वहां आप लोगों को रिक्रूटमेंट सेक्शन में RECRUITMENT FOR CATEGORY-III के लिए आवेदन हेतु लिंक मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आप लोगों को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
  • इसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे । 

Application Fees

एफसीआई केटेगरी-3 भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 रखा गया है, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी और महिला कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यह अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं

Form Start Date06 September 2022
Form Last Date05 October 2022
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://www.recruitmentfci.in/
Apply OnlineClick Here
Join WhatsappClick Here

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts) के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

एफसीआई केटेगरी-3 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 सितंबर 2022 से शुरू होंगे।

FCI Bharti 2022 (Category-3 Posts) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

एफसीआई केटेगरी-3 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 October 2022 रखी गई है।

एफसीआई भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?  

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।

Leave a Comment