WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Educational Psychology And Knowledge Model Paper For Competition

Educational Psychology And knowledge Model Paper : For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 And Competition Exams 2021 By newsbyav.com
Educational Psychology And knowledge Question And Answers For Competition Exams

1. निजी भाषा शब्दावली का प्रयोग पहली बार द्वारा किया गया।

(a) कोहलबर्ग

(b) वाइगोत्स्की

(c) एरिक्सन

(d) जीन पियाजे

2. जीन पियाजे के अनुसार प्रस्तुत संरक्षण का अर्थ है

(a) परिकल्पना को काम में लेना

(b) कुछ भौतिक पदार्थों के गुणधर्म वही रहते हैं चाहे बाहरी आकृतियाँ बदल जाए

(c) व्यवहार का संगठित पैटर्न

(d)समस्या समाधान की आन्तरिक प्रक्रिया

3. 19वीं शताब्दी में बाल- अध्ययन आंदोलन के जनक

माने जाते थे-

(a) वुडवर्थ

(b) स्टेनले हॉल

(c) पॉवलाव

(d) क्रो व क्रो

4. बाल-विकास का सर्वप्रथम करने का श्रेय जाता

(a) पेस्टोलॉजी

(b) स्टेनले हॉल

(c) अल्फ्रेड बिने

(d) जॉन लॉक व हॉब्स

5.’कबीर के दोहे याद करने पर रहीम के दोहे याद करने में कोई भी सहायता प्राप्त नहीं होती।’ उक्त कथन में कौन- सा स्थानांतरण है?

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(C) शून्य

(d) निम्न में से कोई नहीं

6. एक बालक भूलवश रस्सी को साँप और साँप को रस्सी समझता है तो वह कौन-से विकार से ग्रसित है?

(a) डिस्लेक्सिया

(b) डिस्केल्कुलिया

(c) डिस्मोर्फिया

(d) डिस्प्रेक्सिया

7. ‘एक तरफ कुआँ-एक तरफ खाई’, इस कथन को किसके साथ जोड़ा जा सकता है?

(a) परिहार – परिहार द्वंद्व

(b) उपागम – परिहार द्वंद्व

(c) उपागम – उपागम द्वंद्व

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. महाराणा प्रताप एक महायोद्धा थे और रानी लक्ष्मी

बाई भी महाराणा प्रताप की भाँति वीरांगना थी। उक्त

कथन में कौन-सा तर्क प्रतीत होता है?

(a) निगमनात्मक

(b) आगमनात्मक

(c) सादृश्यवाची

(d) आलोचनात्मक

9. संवेगात्मक बुद्धि को लोकप्रिय बनाने का श्रेय जाता है-

(a) जॉन मेयर

(b) पीटर सेलोली

(c) डेनियल गोलमेन

(d) बेन्सी गिब्स

10. वह कल्पना जिसके द्वारा किसी भौतिक वस्तु का निर्माण होता हो, कहलाती है-

(a) रचनात्मक कल्पना

(b) सृजनात्मक कल्पना

(c) व्यावहारिक कल्पना

(d) कलात्मक कल्पना

11. विवेक प्रथम श्रेणी अध्यापक की परीक्षा देता है और अनुत्तीर्ण हो जाता है और फिर वह सबसे कहता है कि मैं तो वैसे भी शिक्षक बनना ही नहीं चाहता था तो विवेक कौन-सी रक्षा युक्ति का प्रयोग कर रहा है।

(a) उदातीकर

(b) औचित्य स्थापन्न

(c) प्रक्षेपण

(d) तादात्मीकरण

12. अभिप्रेरणा के x-y सिद्धान्त का प्रतिपादन करने का श्रेय जाता है-

(a) डगलस मेकग्रेगर

(b) वर्दीमर

(c) मेक्डूगल

(d) विस्टर ब्रूम

13. बर्हिमुखी विद्यार्थी, अर्न्तमुखी विद्यार्थी से किस विशेषता के आधार पर भिन्न होता है?

(a) मजबूत भावनाएँ, पसन्दगी एवं नापसन्दगी

(b) मन ही मन परेशान होने की अपेक्षा अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है।

(c) अपने बौद्धिक कार्यों में डूबा रहता है।

(d) बोलने की अपेक्षा लिखने में बेहतर

14. बाल-अपराध का कारण नहीं है-

(a) शारीरिक दोष

(b) गरीबी

(c) असफलता

(d) अच्छा घरेलू वातावरण

15. एक बालक सामान्य वस्तु में नवीन विशेषताएँ

विशेषताएँ प्रकट करता है। यह बालक के कौन-से गुण को दर्शाता है?

(a) प्रतिभाशीलता

(b) दार्शनिकता

(c) सृजनात्मकता

(d) व्यावहारिकता

16. दृष्टि दोष से ग्रसित बालक को शिक्षा कौन-सी

विधि/लिपि द्वारा प्रदान की जानी चाहिए?

(a) ब्रेल लिपि

(b) ओष्ठ लिपि

(c) जीवन इतिहास

(d) प्रक्षेपण विधि

17. सामाजिक एवं संवेगात्मक विकास साथ-साथ चलते हैं, यह कथन है-

(a) हॉल

(b) स्किनर

(c) क्रो एवं क्रो

(d) स्ट्राँग

18. ‘स्केफॉल्डिंग’ शब्द का संबंध कौन-से मनोवैज्ञानिक से जुड़ा हुआ है?

(a) वाइगोत्स्की

(b) चामोत्स्की

(c) स्कीनर

(d) जीन पियाजे

19. मूल्यांकन का उद्देश्य है-

(a) अनुशासन बनाए रखना

(b) केवल परीक्षा करवाना

(c) केवल प्रश्न पत्र बनवाना

(d) अधिगमकर्ता की उपलब्धि जानना एवं सुधारना

20. एक उत्तम परीक्षण होना चाहिए-

(a) विश्वसनीय

(b) वैद्य

(c) विभेदकारी

(d) उपर्युक्त सभी

21. RTE-2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के

शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घण्टे होने चाहिए।

(a) 40 घण्टे

(b) 42 घण्टे

(c)45 घण्टे

(d) 48 घण्टे

22. सूक्ष्म शिक्षण के भारतीय प्रतिमान में कुल कितना समय लगता है?

(a) 40 मिनट 

(b) 45 मिनट

(c) 36 मिनट 

(d) 48 मिनट

23. व्यवहार द्वारा व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम कहलाता है। निम्न परिभाषा का संबंध किससे है?

(a) गिलफोर्ड

(b) वुडवर्थ

(c) क्रो एवं क्रो

(d) स्किनर

24. सीखने का पठार सीखने की प्रक्रिया के मुख्य अभिलक्षण है जो उस स्थिति को प्रकट करते है जिसमें सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती। यह कथन किसका है?

(a) हालिंगवर्थ 

(b) गेट्स

(c) स्किनर

(d) रॉस

Educational Psychology And knowledge Model Paper For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com

25. निम्नलिखित में से कौन-सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है?

(a) अनुप्रयोग

(b) अनुमूल्यन

(c) ज्ञान

(d) रॉस

26. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम थार्नडाइक के सीखने के गोंण नियमों में शामिल नहीं है?

(a) सादृश्यता का नियम

(b) एकीकरण का नियम

(c) आंशिक क्रिया का नियम

(d) बहुप्रतिक्रिया का नियम

27. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक भाषा विकास से संबंधित है?

(a) बिने

(b) चौमस्की

(c) पॉवलाव 

(d) मैस्लो

28. निम्न में से शिक्षण का स्तर नहीं है-

(a) बोध

(b) चिंतन

(c) स्मृति

(d) वर्णन

29. The Beyond 10 gerich के लेखक हैं-

(a) गिलफोर्ड

(b) स्टर्नबर्ग

(c) स्पीयरमेन

(d) थर्स्टन

30. एक छात्र पढ़ रहा है उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया। निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा।

(a) स्पर्श संवेदना

(b) ध्वनि संवेदना

(c) दृष्टि संवेदना

(d) प्रत्यक्षण संवेदना

31. एक बालक की वास्तविक आयु 11 वर्ष और स्टेन फोर्ड बिने मापनी में वह 130 अंक प्राप्त करता है। मान लीजिए सामान्य वक्र 10 है, तथा क्षेत्र 15 हो तो 11 वर्षीय बालक के प्रतिशत की गणना कीजिए, जिनसे इस बालक ने बेहतर प्रदर्शन किया।

(a) 98 

(b) 90

(c) 80 

(d) 75

32. दर्पण चित्र परीक्षण किसके मापन हेतु प्रयुक्त किया जाता है-

(a) व्यक्तित्व

(b) अधिगम स्थानांतरण

(c) सृजनात्मकता

(d) अभिरुचि

33. खिलौनों की आयु कहा जाता है?

(a) पूर्व बाल्यावस्था

(b) उत्तर बाल्यावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) किशोरावस्था

34. 20वीं शताब्दी को बालकों की शताब्दी है उक्त परिभाषा का संबंध किस मनोवैज्ञानिक से है?

(a) मुर्रे

(b) एडलर

(c) क्रो व क्रो 

(d) वाटसन

35. शारिरिक गुणों/शारीरिक संरचना के आधार पर व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसने किया था?

(a) रोस्टन

(b) वायोला

(c) क्रेश्चमर व शोल्डन

(d) उपर्युक्त सभी

36. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है। इससे बालक……

(a) स्वस्थ रहता है

(b) ध्यान केन्द्रित करता है

(c) प्रसन्न रहता है

(d) शीघ्र सीखता है या गया

37. बालक का सामाजिक व्यवहार प्रभावित होता है-

(a) संस्कृति, जिसमें वह जन्म लेता है।

(b) पर्यावरण, जहाँ वह रहता है।

(c) आर्थिक स्तर, जिससे वह आता है।

(d) उपर्युक्त सभी

38. गिलफोर्ड द्वारा प्रदत्त त्रिविमीय/त्रिआयामी सिद्धांत के तहत मानसिक घटकों विभागों का सही क्रम है-

(a) संक्रिया संघटक उत्पाद

(b) उत्पाद संघटक संक्रिया

(c) संक्रिया उत्पाद संघटक

(d) संघटक संक्रिया उत्पाद

39. डिस्लेक्सिया विकार संबंधित है।

(a) पठन विकार

(b) गणितीय विकार

(C) मानसिक विकार से

(d) व्यवहारगत विकार से

40. जब व्यक्ति असफलता, दुःख, पीड़ा को बलपूर्वक भूलने का प्रयास करता है, इसे कहते हैं-

(a) प्रतिगमन

(b) दमन

(c) प्रक्षेपण

(d) शमन

41. एक विशिष्ट अधिगम अनुभव प्राप्त करने के पश्चात

अधिगम किस स्तर तक हुआ, यह मापने के लिएनिम्न में से कौन-सा परीक्षण उपर्युक्त है-

(a) उपलब्धि परीक्षण

(b) अभिवृति परीक्षण

(c) निदानात्मक परीक्षण

(d) परीक्षण एवं पुन: परीक्षण

42. समग्र और सतत मूल्यांकन में निम्न में से कौन-सा घटक नहीं है?

(a) विद्यार्थी के लिए उपयोगी परंतु शिक्षक के लिए भार है।

(b) CCE के शिक्षक और विद्यार्थी के बीच निकट संबंध आवश्यक है।

(c) शिक्षण के दौरान भी मूल्यांकन संभव है।

(d) CCE से व्यक्तित्व का विकास होता है।

43. सीखने का प्रतिफल कौन-सी प्रक्रिया है?

(a) रेखीय

(b) क्षैतिज

(c) लम्बवत

(d) वृतुलाकार

44. क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है-

(a) नवीन ज्ञान की खोज

(b) शैक्षिक परिस्थितियो में व्यवहार के विज्ञान का विकास

(c) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है-

(a) आश्रित चर

(b) स्वतंत्र चर

(C) मध्यस्थ चर

(d) निम्न में से कोई नहीं

46. सृजनात्मकता के टोरेन्स परीक्षण में किसका मापन

नहीं होता है?

(a) तार्किकता

(b) धाराप्रवाह

(c) मौलिकता

(d) लचीलापन

47. भारतीय परिप्रेक्ष्य में सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण करने

का श्रेय किसे जाता है?

(a) CH. राइस

(b) डॉ. जालोटा

(c) डॉ. सोहनलाल

(d) बाकर मेहन्दी

48. बुद्धि के बहुबुद्धि सिद्धांत केप्रवृत्तक हावर्डगार्डनर ने बुद्धि का आठवाँ प्रकार कौन-सा बताया?

(a) शारीरिक बुद्धि

(b) संगीतगतिक बुद्धि

(c) प्राकृतिक बुद्धि

(d) अस्तित्ववादी बुद्धि

49. यूरी ब्रान्फेनब्रेनर ने माता- पिता व परिवार के सदस्यों को कौन-से मण्डल में रखा?

(a) बाह्यमण्डल

(b) लघुमण्डल

(c) वृहद् मण्डल

(d) घटना मण्डल

50. कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत में बालक अपने उद्देश्य प्राप्ति हेतु नैतिक तर्कणा करता है अत: उक्त कौन-सी अवस्था इसे प्रकट करती है?

(a) प्रशंसा प्राप्ति की अवस्था

(b) अहंकार/अदला-बदली की अवस्था

(c) आज्ञा-दण्ड की अवस्था

(d) सामाजिक समझौते की

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment