WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Education Psychology And Teaching Methods Model Paper

Education Psychology And Teaching Methods 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Education Psychology And Teaching Methods

1. सैंपल बुद्धि का विचारक है।
(a) थॉमसन
(b) जॉनसन
(c) हैब
(d) ब्लूम

2. निम्न में से कौन-सा समूह अभिव्यंजना कौशल का है?
(a) सुनना , बोलना
(b) पढ़ना, लिखना
(c) सुनना, पढ़ना
(d) बोलना, लिखना

3.शिक्षण कार्य होता है-
(a) कला
(b) विज्ञान
(c) कला और विज्ञान
(d) सामान्य कार्य

4.किशोरावस्था के लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए-
(a) अभिप्रेरणा
(b) सहानुभूति
(c) जिम्मेदारियाँ
(d) लालच

5.संविधान के अनुच्छेद-343 के अनुसार हिंदी भारत की राजभाषा है, इसके लिए कौन-सी लिपि मान्य है?
(a) खड़ी
(b) खरोष्ठी
(c) देवनागरी
(d) ब्राह्मी

6.कौन-सा एक शिक्षण सिद्धांत नहीं है?
(a) रुचि का सिद्धांत
(b) आवृत्ति का सिद्धांत
(c) नियोजन का सिद्धांत
(d) निवृत्ति का सिद्धांत

7. बालक की जिज्ञासा को किया जाना चाहिए-
(a) दमन
(b) उत्तेजित
(c) शान्त
(d) सक्रिय


8. अमेरिकी सेना द्वारा चलाए गए ASTP का संबंध किससे है?
(a) भाषा से
(b) विज्ञान से
(c) गणित से
(d) सामाजिक विज्ञान से

9. कौन-सा एक हरबर्टीय विधि का सोपान नहीं है?
(a) प्रस्तावना
(b) तुलना
(c) विश्लेषण
(d) प्रयोग

10.शैशव स्वलीनता वाला बालक होता है-
(a) आत्मघाती
(b) पराघाती
(c) विश्वासघाती
(d) उपर्युक्त सभी

11.आदर्श वाचन किया जाता है-
(a) शिक्षक के द्वारा
(b) बालक के द्वारा
(c) समूह के द्वारा
(d) अनुकरण के द्वारा

12. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सभी सृजनशील प्रतिभाशाली होते हैं।
(b) सभी प्रतिभाशाली सृजनशील हो सकते हैं।
(c) सभी प्रतिभाशाली निश्चित रूप से सृजनशील होते हैं।
(d) सभी श्रेणियों के बालक सृजनशील होते हैं।

13.प्रयोजना विधि में कितने सोपान पाए जाते हैं?
(a)8 (b)5
(c)7 (d)6

14.भारत में किस आयोग की सिफारिश से सबसे पहले त्रिभाषा सूत्र लागू हुआ?
(a) राधा कृष्ण आयोग
(b) मुदालियर आयोग
(c) कोठारी आयोग
(d) राममूर्ति आयोग

15.क्लाइड ने सबसे पहले किसके गुणों का उल्लेख किया था?
(a) विद्यार्थी
(b) शिक्षक
(c) विद्यार्थी व शिक्षक
(d) प्रधानाध्यापक

Education Psychology And Teaching Methods 2021 QnA Model Paper

16.एक बालिका ऊंची हील के सैंडिल पहनती है। यह है-
(a) समायोजन कारक
(b) क्षतिपूर्ति उपाय
(c) आक्रामक उपाय
(d) युक्ति करण

17. सृजनशील बालक की विशेषता नहीं है-
(a) नवीनता
(b) अनोखापन
(c) लचीलापन
(d) परंपरागत

18.स्मृति का सोपान नहीं है-
(a) सीखना (b) धारण
(c) पुनः स्मरण (d) अवधि

19.भाषा शिक्षण में श्रुतिलेख विधि का उपयोग है-
(a) वर्तनी जांचने में
(b) वर्तनी सुधारने में
(c) लेखन सुधारने में
(d) लेखन जांचने में

20.किसके अनुसार किसी दशा का अनुकरण ही नाटक है”?
(a) रामचंद्र शुक्ल
(b) भरत मुनि
(c) सुंदरदास
(d) कविराज

21.अधिगम प्रतिफल नामक विचार प्रस्तुत किया गया है-
(a) RBSE
(b) CBSE
(c) NCERT
(d) NUEPA

22.RTE की कौन-सी धारा के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा के लिए SMC गठन जरूरी है?
(a) धारा 17
(b) धारा 21
(c) धारा 12
(d) धारा 38

23. कौन-सी एक मूल्यांकन की विशेषता नहीं है?
(a) व्यापकता
(b) विश्वसनीयता
(c) उद्देश्यनिष्ठता
(d) शिक्षकनिष्ठता

24.बुलमिया है-
(a) पठन विकार
(b) संप्रेषण विकार
(c) भोजन विकार
(d) गणना विकार

25.कौन-सा एक दुःखद संवेग नहीं है?
(a) क्रोध
(b) भय
(c) ईर्ष्या
(d) वात्सल्य

26.आदत है-
(a) अर्जित
(b) जन्मजात
(c) अर्जित व जन्मजात दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।

27.पाठ्यक्रम निम्नलिखित में से है-
a
(b) मध्यस्थ चर
(c) स्वतंत्र चर
(d) आश्रित चर

28.किसने कहा था -“खेल एकमात्र ऐसा कार्य है जिसे बालक पूरे मन से करता है।”
(a) फ्रोबेल
(b) एच के कुक
(c) मॉण्टेसरी
(d) जुंग

29. सम्मोहन विधि के जनक हैं-
(a) फ्रायड
(b) गाल्टन
(c) मुर्रे
(d) टेण्डलर

30.कौन-सा एक अन्य से भिन्न
(a) चालक न्यूनता सिद्धांत
(b) व्यवस्थित व्यवहार सिद्धांत
(c) आवश्यकता पूर्ति सिद्धांत
(d) सक्रिय अनुबंध सिद्धांत

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment