Economy Of India And The World Model Paper For Exams 2021 Important Questions For Reet Patwar Si Second Grade PTET Bstc and Other Rajasthan Exam
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 newsbyav.com Prepared The Economy Of India And The World Model Paper For Exams Model Paper For Competiton Exams 2021
1. सर्वप्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शुरुआत कब हुई?
(a) वर्ष 1955
(b) वर्ष 1965
(c) वर्ष 1975
(d) वर्ष 1980
2.कागजी मुद्रा जारी करने का एकाधिकार किसे होता है?
(a) व्यापारिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) उपर्युक्त सभी
3.निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूनतम तरल है?
(a) ट्रेजरी बिल
(b) अचल संपत्ति
(c) विनिमय पत्र
(d) चेक
4. किसी देश का व्यापार संतुलन प्रतिकूल होता है जबकि उनके-
(a) निर्यात से आयात कम हो
(b) निर्यात से आयात अधिक हो
(c) निर्यात और आयात स्थिर हो
(d) निर्यात आयात के बराबर हो
5. भारत की पहली औद्योगिक नीति की घोषणा हुई-
(a) वर्ष 1947 में
(b) वर्ष 1948 में
(c) वर्ष 1949 में
(d) वर्ष 1950 में
6. सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
7.द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-
(a) कृषि विकास
(b) गरीबी उन्मूलन
(c) आधुनिकीकरण
(d) तीव्र औद्योगिकरण
8.कृषि क्षेत्र को दीर्घकालिक साख देने वाली संस्था है-
(a) प्राथमिक कृषि साख समिति
(b) भूमि विकास बैंक
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
9. केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व का हस्तांतरण किसके सिफारिश के आधार पर किया जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) नीति आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) वित्त मंत्रालय
10.कृषि आय पर कर कौन लगाता है?
(a) केन्द्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) स्थानीय निकाय
(d) ग्राम पंचायत
11. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर है?
(a) सम्पत्ति कर
(b) आय कर
(c) निगम कर
(d) वस्तु और सेवा कर
12.राजस्व बजट घाटे का तात्पर्य है-
(a) आयातों की निर्यातों पर वृद्धि
(b) पूँजीगत व्यय की पूजीगत प्राप्ति पर वृद्धि
(c) राजस्व व्यय की राजस्व आय पर वृद्धि
(d) उपर्यक्त में से कोई नहीं
13.प्रछन्न बेरोजगारी का संबंध होता है-
(a) कृषि क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) उद्योग क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी
14.उत्पादन का साधन नहीं है-
(a) संगठन
(b) पूँजी
(c) श्रम
(d) कच्चा माल
Economy Of India And The World Model Paper For Exams 2021 Question And Answer
15. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (Net National Product) है-
(a) GDP + अप्रत्यक्ष कर
(b) GDP . अप्रत्यक्ष कर
(c) GDP – मूल्य ह्रास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(a) वेतन को
(b) मकान से आय
(c) घरेलू क्रिया-कलाप जिसके लिए भुगतान हुआ हो
(d) पुरानी वस्तुओं की बिक्री को
17.”An Enquiry into the Nature and Cause of Wealth of nation” नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(a) रिकार्डो
(b) मिल
(c) राबर्टसन
(d) एडम स्मिथ
18.महालनोबिस मॉडल पर आधारित पंचवर्षीय योजना थी-
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
19.कृषि मूल्य आयोग की स्थापना कब की गयी थी?
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1965
(c) वर्ष 1967
(d) वर्ष 1969
20.नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?
(a) मई 1982
(b) जून 1982
(c) जुलाई 1982
(d) अगस्त 1982
21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हर पाँच साल पर एक वित्त आयोग का गठन किया जाता है?
(a)275 (b) 277
(c)279 (d) 280
22.पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं-
(a) एन. के. सिंह
(b) वाई. वी. रेड्डी
(C) विजय केलकर
(d) केसी नियोगी
23. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
A- केंद्र सरकार
B-राज्य सरकार
(a) केवल A
(b) केवल B
(c)Aऔर B दोनों
(d) ना तो ना ही B
24.”जनसंख्या विस्फोट” की स्थिति में-
(a) जन्म दर घटती है।
(b) मृत्यु दर घटती है।
(c) जन्म दर और मृत्यु दर का अंतर घट जाता है।
(d) जन्म दर और मृत्यु दर का अंतर बढ़ जाता है।
25.”प्रणव- गाडगिल फार्मूला” संबंधित है-
(a) बजटीय अनुदानों से
(b) डब्ल्यू एम ए से
(c) विदेशी विनिमय दर
(d) विशेष श्रेणी के राज्यों से
26. स्फीति की दर और बेरोजगारी की दर में विपरीत संबंध प्रदर्शित करने वाला वक्र है-
(a) कुजनेट्स वक्र
(b) अधिमान वक्र
(c) फ़िलिप्स वक्र
(d) लॉरेंज वक्र
27.भारत में नई आर्थिक नीति कब अपनाई गई?
(a) वर्ष 1989
(b) वर्ष 1990
(c) वर्ष 1991
(d) वर्ष 1992
28.काले धन का अर्थ होता है-
(a) बिना कर चुकाये उपार्जित धन
(b) जाली नोट
(c) अवैध रूप से अर्जित मुद्रा
(d) गुप्त विधि से अर्जित आय
29.15 वें वित्त आयोग के सदस्य नहीं हैं:-
(a) अजय नारायण झा
(b) अनूप सिंह
(c) अशोक लाहिड़ी
(d) अरविंद सुब्रह्मण्यम
30.निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नहीं हैं?
(a) वी. के. सारस्वत
(b) रमेश चंद
(c) वी. के. पाल
(d) विवेक देबोरॉय
- PTET Exam 2021 Previous Year Paper And Model Papers
- Psychology Study Model Paper For Competition Exams 2021
- Rajasthan Budget And Economic Survey Model Paper For Exams 2021
- General English And Grammar Model Paper For Exams 2021
- Indian And World Geography Model Paper For Exams 2021
- Indian Polity And Constitution Model Paper For Exams 2021
Modal paper for PTET 2021 test
Sir ptet ke modal paper bhej na sir in nomber pr 6350689613