WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Economy of India and World Model Paper For Competiiton Exams 2021

Model Paper For Competitive Exam 2021 Economy of India and World

 

For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com


Economy Of India And World Question Answers :-

1. “वर्तमान में जो मुद्रा निर्गमन की प्रणाली अपनाई जाती है” उसे निम्न में से क्या कहते हैं?

(a) न्यूनतम कोष प्रणाली

(b) आनुपातिक कोष प्रणाली

(c) मुद्रा कोष प्रणाली

(d) इनमें से कोई नहीं

2. वर्तमान में नकद कोषानुपात कितने प्रतिशत है?

(a) 2%

(b) 1%

(c) 3%

(d)4%

3. राष्ट्रीय आय में शामिल किया जाता है-

(a) अंतिम वस्तुओं व सेवाओं का मूल्य

(b) मध्यवर्ती वस्तुओं व सेवाओं का मूल्य

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

4. अर्द्धनिर्मित वस्तुएँ अथवा कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त वस्तुएँ होती हैं-

(a) पूँजीगत वस्तुएँ

(b) अन्तिम वस्तुएँ

(c) मध्यवर्ती वस्तुएँ

(d) प्राथमिक वस्तुएँ

5. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

(a) क्रिस्टीना लेगार्ड

(b) डेविड मालपास

(c) क्रिस्टालीना जार्जीवा

(d) जो बिडेन

6. प्रतियोगी बाजार में वस्तु की कीमत का निर्धारण कैसे होता है?

(a) विक्रेता द्वारा

(b) माँग व पूर्ति के साम्य द्वारा

(c) सरकार द्वारा

(d) वित्तमंत्री द्वारा

7. उत्पादन का/के साधन है/हैं-

(a) श्रम व भूमि

(b) पूँजी व तकनीक

(c) साहस

(d) उपर्युक्त सभी

8. राष्ट्रीय आय की गणना के लिए एक देश में होने वाले

व्यय के घटक होते हैं-

(a) निजी-उपभोग

(b) विनियोग व निवेश

(c) सरकारी व्यय

(d) उपर्युक्त सभी

9. रिज़र्व बैंक की स्थापना निम्न में से किस अधिनियम के तहत हुई?

(a) R.B.I. Act, 1935

(b) R.B.I. Act, 1934

(c) R.B.I. Act, 1949

(d) R.B.I. Act, 1953

10. उत्पादन में सहायता करने वाले वे साधन जो टिकाऊ होते हैं कहलाते हैं-

(a) पूँजीगत वस्तुएँ

(b) अन्तिम वस्तुएँ

(c) मध्यवर्ती वस्तुएँ

(d) प्राथमिक वस्तुएँ

11. वस्तु के बदले वस्तु खरीदने की प्रक्रिया कहलाती है-

(a) वस्तु विनिमय प्रणाली

(b) वस्तु मुद्रा प्रणाली

(c) मुद्रा प्रणाली

(d) मुद्रा विनिमय प्रणाली

12. ATM सुविधा क्या है?

(a) 24 घण्टे बैंक काउंटर खुला रखना

(b) बैंक से तत्काल ऋण सुविधा

(c) स्वचालित कम्प्यूटराइज्ड मशीन से 24 घण्टे बैंकिंग सुविधा

(d) बैंक का सामान्य टेलर काउण्टर

13. विश्व बैंक की किस संस्था को ‘उदार खिड़की’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) IFC

(b) IBRD

(c) IDA

(d) ICSID

14. ‘हरित-लेखांकन’ में किस पर विचार किया जाता है?

(a) अंधाधुंध औद्योगीकरण पर

(b) तीव्र रोजगार वृद्धि पर

(c) पर्यावरण की हानि पर

(d) निजी- उपभोग में तीव्र वृद्धि पर

15. ‘Money’ शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से मानी जाती है?

(a) मोनटो (Monato)

(b) मोनट (Monat)

(c) मानेटा (Maneta)

(d) मोनेटा (Moneta)

16. Ease of doing Business Report किसके द्वारा जारी की जाती है?

(a) IMF

(b) World Bank

(c) UNO

(d) WTO

17. निम्न में से कौन-सा उपाय मात्रात्मक उपाय का अंग नहीं है?

(a) चयनात्मक साख नियंत्रण

(b) रेपो दर नीति

(c) बैंक दर नीति

(d) रिवर्स रेपो दर नीति

18. ‘राजस्थानी चुनरी’ का बाजार कहलाएगा-

(a) अन्तर्राष्ट्रीय

(b) राष्ट्रीय

(c) प्रादेशिक

(d) स्थानीय

19. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष हैं?

(a) अरविंद पनगड़िया

(b) राजीव कुमार

(c) राजनाथ सिंह

(d) निर्मला सीतारमण

20. वर्तमान मे रेपो दर कितने प्रतिशत है?

(a) 2%

(b) 3%

(C)4%

(d)5%

21. निम्न में से कौन-सा बैंक भारत के केन्द्रीय बैंक की

भूमिका निभाता है?

(a) फेडरल रिज़र्व बैंक

(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(c) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया

(d) बैंक ऑफ इंग्लैण्ड

22. ‘वह धनराशि जो वास्तविक मुद्रा के रूप में ग्राहक बैंक में जमा करवाता है’ कहलाती है-

(a) व्युत्पन्न जमाएँ

(b) कागजी मुद्रा निर्माण

(c) साख निर्माण

(d) प्रारंभिक जमाएँ

23. वस्तु विनिमय सम्भव है-

(a) असीमित आवश्यकता होने पर

(b) सीमित आवश्यकता होने पर

(c) अति आवश्यक होने पर

(d) इनमें से कोई नहीं

24. व्यापारिक बैंक का प्रमुख कार्य है –

(a) जमाएँ स्वीकार करना तथा ऋण प्रदान करना

(b) नोट निर्गमन करना

(c) सरकार के बैंकर का कार्य करना

(d) बैंकों को आर्थिक सहायता पहुँचाना

25. जब किसी वस्तु के क्रेताओं व विक्रेताओं का फैलाव केवल देश में ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न देशों में हो, ऐसा कौन-सा बाजार होता है?

(a) स्थानीय बाजार

(b) प्रादेशिक बाजार

(c) राष्ट्रीय बाजार

(d) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार

26. कृषि गणना प्रत्येक 5वें वर्ष करवायी जाती है-

(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा

(b) कृषि विभाग द्वारा

(c) कृषि एवं सहकारिता विभाग

(d) नाबार्ड द्वारा

27. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(a) सन् 1950 में

(b) सन् 1960 में

(c) सन् 1969 में

(d) सन् 1979 में

28. द्वितीय पचवर्षीय योजना आधारित थी-

(a) हेरोल्ड-डोमर मॉडल पर

(b) फर्डिनेंड लपेप्स मॉडल पर

(c) महालनोबिस मॉडल पर

(d) इनमें से कोई नहीं

29. 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(a) विजय केलकर

(b) के.सी. पंत

(c) ए.एन. खुसरो

(d) एन.के. सिंह

30. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों की पूर्ति ‘नाबार्ड’ द्वारा की जाती है?

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) सेवा

(d) वैदेशिक क्षेत्र

31. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(a) सन् 1950 में

(b) सन् 1949 में

(c) सन् 1951 में

(d) सन् 1955 में

32. निम्नलिखित में से किसने मानव विकास सूचकांक की संकल्पना को विकसित किया है?

(a) अमर्त्य सेन

(b) ए.एस. कादिर

(c) महबूब-उल-हक

(d) अल्बो मिर्डल

33. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है-

(a) अर्द्धवार्षिक आधार पर

(b) वार्षिक आधार पर

(c) मासिक आधार पर

(d) इनमें से कोई नहीं

34. निम्न में से असुमेलित को छाँटिये-

(a) विटी कल्चर – अंगूर उत्पादन

(b) पिसी कल्चर – मछली पालन

(c) एपी कल्चर – तितली पालन

(d) वर्मी कल्चर – केंचुआ पालन

35. किसी देश में उत्पादित किये गये सम्पूर्ण उत्पादों और सेवाओं का मूल्य, उसका कहलाता है।

(a) सकल राजस्व आय

(b) सकल घरेलू उत्पादन

(c) कुल आय

(d) कुल सामान का राजस्व

36. बंद अर्थव्यवस्था (Closed Economy) वह अर्थव्यवस्था है जिसमें-

(a) केवल निर्यात हो

(b) केवल आयात हो

(c) न ही निर्यात हो, न ही आयात हो

(d) इनमें से कोई नहीं

37. मुद्रा-स्फीति में निम्न में से किसे लाभ होता है

(a) विदेशी व्यापार को

(b) सरकार को

(c) साहूकार को

(d) ऋणी को 

38. ई-नाम (E-Nam) क्या है

(a) ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन 

(b) ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि बाजार 

(c) ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि मिशन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यावसायिक फसल है?

(a) सरसों

(b) तम्बाकू

(c) जूट

(d) उपर्युक्त सभी

40. किसी विदेशी राष्ट्र में वस्तुओं को उनके घरेलू विक्रय मूल्य से कम कीमत पर बेचने की क्रिया क्या कहलाती है?

(a) कूटनीति

(b) दोहरा मूल्य

(c) राशिपातन (Dumping)

(d) इनमें से कोई नहीं

41. नाबार्ड की स्थापना कब की गई?

(a) सन् 1982 में

(b) सन् 1981 में

(c) सन् 1978 में

(d) सन् 1975 में

42. सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों को निजी स्वामित्व में सौंपना क्या कहलाता हैं?

(a) वैश्वीकरण

(b) उदारीकरण

(c) औद्योगिकीकरण

(d) निजीकरण

43. प्रत्यक्ष करों में किस कर से सरकार को अधिकतम आय की प्राप्ति होती है?

(a) निगम कर

(b) आय कर

(c) दान कर

(d) सम्पत्ति कर

44. आधुनिक भारतीय सांख्यिकी का जनक किसे कहा जाता है?

(a) पी.सी. महालनोबिस

(b) एफ.येट्स

(c) एम.एच. हानसेन

(d) आर.ए. फिशर

45. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिये आर.बी.आई द्वारा किस मौद्रिक नीति उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(a) राजकोषीय

(b) मितव्ययता आय

(c) राजकोषीय बढ़ावा

(d) रेपो दर

46. मोबाइल बैंकिंग के लिये आवश्यक है-

(a) स्मार्ट फोन

(b) इंटरनेट

(c) बैंक अकाउंट

(d) उपर्युक्त सभी

47. भारत में किस नकदी फसल से निर्यात द्वारा अधिकतम विदेशी मुद्रा की आय प्राप्त होती है?

(a) चाय

(b) तम्बाकू

(c) जूट

(d) कॉफी

48. वह ब्याज दर जिस पर आर.बी.आई. वाणिज्यिक

बैंकों से कर्ज लेता है-

(a) फेडरल फंड्स रेट

(b) रेपो दर

(c) रिवर्स रेपो दर

(d) इनमें से कोई नहीं

49. निम्न में से कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय की स्वीकृति देता है?

(a) वित्त मंत्रालय

(b) विनिमय बैंक

(c) भारतीय रिज़र्व बैंक

(d) विश्व बैंक

50. भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?

(a) मद्रास स्टॉक एक्सचेंज

(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

(c) मुंबई स्टॉक एक्सचेंज

(d) कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment