Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 | देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना : Nishulk Scooty Yojana, Free Scooty Scheme,Eligibilty,Required Documents. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022-23 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर 2022 से शुरू होंगे जो कि 21 दिसंबर 2022 तक चलेंगे । इस योजना के तहत छात्राओं को उच्च अध्ययन हेतु प्रोत्साहन राशि एवं निशुल्क स्कूटी वितरण की जाएगी । इस योजना का उद्देश्य छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है । राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है ।

Page Content
राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2022-23 का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है । इस योजना के तहत राज्य में पिछड़े वर्ग मैं से अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित पांच जातियां [यथा 1. बंजारा,बालदिया,लबाना 2.गाडिया-लौहार,गाडोलिया 3.गजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी,देवासी) 5. गडरिया,(गाडरी), गायरी की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय/ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा परीक्षा तथा विश्वविद्यालय स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षा परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने, उन में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है । इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल 20 अक्टूबर 2022 से शुरू होंगे जो कि 30 नवंबर 2022 तक चलेंगे
Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 Required Documents
राजस्थान देवनारायण स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022-23 के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं के पास नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है, दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- जातिगत प्रमाण पत्र
- परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- छात्रा का या फिर छात्रा के माता-पिता के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- छात्रा का बैंक अकाउंट
- फोटो और सिग्नेचर
Required Documents For Devnarayan Scooty Scheme
- Aadhar Card
- caste certificate
- certificate of passing the examination
- Certificate of annual family income
- Mobile number and email id of the student or the parents of the student
- student’s bank account
- photo and signature
देवनारायण स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2022-23 पात्रता
- योजना का लाभ विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की उन छात्राओं को ही प्राप्त होगा. जो राजस्थान की मूल निवासी है तथा राजकीय महाविद्यालय/राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के विभागों, कृषि विश्वविद्यालयों/कृषि महाविद्यालयों, संस्कृत विश्वविद्यालयों/संस्कृत महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है।
- छात्रा के माता-पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय रू. 2,50,000/- (रु. दो लाख पचास हजार) से कम होनी चाहिए।
- योजना का लाभ अविवाहित, विवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता छात्राओं को देय होगा।
- जिन छात्राओं को देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता या अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति मिल रही हो, उन्हें इस योजना के तहत स्कुटी/प्रोत्साहन राशि देय नहीं है।
- 12वीं (सी०सैकण्ड्री) तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातक अन्तिम वर्ष एवं नियमित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अन्तराल (गेप) होने पर योजना का लाभ देय नहीं है।
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022-23 स्कूटी वितरण/लाभ
राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं (सी. सैकण्डरी) परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयों, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो, उनको 1500 स्कूटी स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जावेगी। नियमित अध्ययनरत छात्राओं को 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण में प्राप्तांक प्रतिशत की वरियता सूची तैयार कर स्वीकृत की जावेगी। शेष छात्राओं के आवेदन पत्रों को प्रोत्साहन राशि हेतु स्वीकार कर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जावेगी। यदि पूर्ण प्रयास करने के उपरान्त भी राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन पूर्ण/सही प्राप्त नहीं होते है, तो जितने आवेदन कम प्राप्त होगे उतनी स्कूटी वरियता सूची के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को स्वीकृत की जा सकेगी.
- स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जावेगा।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अंक तालिकाओं में प्राप्तांक प्रतिशत निकाला हुआ होना चाहिए।
प्रोत्साहन राशि :- राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं जो राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है, उनके द्वारा 12वीं (सी० सैकण्ड्री) [जो छात्राएं स्कूटी स्वीकृति की वरीयता सूची में नहीं आ पाती हैं उन्हें], स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है। उन्हें क्रमशः प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में रु. 10,000/- (रु. दस हजार मात्र) वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (पी०जी० डिग्री प्रवेश वर्ष) में रु. 20,000/(रु. बीस हजार मात्र) वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में रू. 20,000/-(बीस हजार मात्र) वार्षिक बतोर प्रोत्साहन राशि दी जावेगी.
How To Apply For Free Scooty Scheme 2022-23
- राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछडे वर्ग की छात्राओं द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र ऑनलाईन भरा जा सकेगा.
- प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की आवश्यक जॉच कर प्रत्येक छात्रा का नाम, पिता का नाम, कक्षा, संकाय, पता, प्राप्तांक प्रतिशत अंकित करते हुए प्रमाणित एवं हस्ताक्षर कर जिले के नोडल अधिकारी को ऑनलाईन (Forward) करेगें तत्पश्चात्जि ला नोडल अधिकारी समस्त दस्तावेज, वर्णित तथ्यों की जांच एवं सत्यापन पश्चात् आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग, जयपुर में निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन (Forward) करेंगे.
- राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछडे वर्ग की छात्रायें कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी-योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी, यदि उनके द्वारा आवेदन किया जाता है तो स्वतः आवेदन निरस्त योग्य होगा।
Important Links And Dates
Form Start Date | 20 October 2022 |
Form Last Date | 30 November Extended To 21 December 2022 |
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
Leave a Comment