Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 Apply Online : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (AWO,TPO) के कुल 857 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 जुलाई 2022 से शुरू होंगे जो कि 29 जुलाई 2022 तक चलेंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन शुरू होने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 : Click Here

Page Content
Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 Post Detail
एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर(AWO) और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर(TPO) के 857 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, पोस्ट एवं उनके पदों की संख्या की विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है
- Head Constable (AWO/ TPO) – Male : 573 Posts
- Head Constable (AWO/ TPO) – Female : 284 Posts
Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 Age Limit
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक रखी गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी ।
- Minimum Age Limit : 18 Year
- Maximum Age Limit : 27 Year
- candidates born not before 02-07-1995 and not later than 01-07-2004 are eligible to apply
Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 Education Qualification
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास रखी गई है –
- 12th with Science and Math OR National Trade Certificate (NTC) in Mechanic cum Operator Electronic Communication System
Professional Attainments : Proficiency in Computer Operation Qualifying in Nature.
- Test of English word processing speed-1000 key depressions in 15 minutes.
- Test of Basic Computer Functions:-
- Opening/Closing of PC, printing, MS office usage, saving & Modification in typed text, paragraph setting & numbering, etc.
Selection Process For Delhi Police Head Constable AWO, TPO
- Written Exam (CBT Mode) – 100 Marks
- Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) – Qualifying
- Trade Test (Reading & Dictation) – Qualifying
- Computer (Formatting) Test – Qualifying
- Document Verification
- Medical Examination
Syllabus And Exam Pattern
- Negative Marking : No
- Time Duration : 90 Minutes
- Mode of Exam : Online (CBT)
Subject | Questions | Marks |
General Awareness | 20 | 20 |
General Science | 25 | 25 |
Mathematics | 25 | 25 |
Reasoning | 20 | 20 |
Computer | 10 | 10 |
Total | 100 | 100 |
How To Apply For Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है –
- सबसे पहले आप लोगों को कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है ।
- वहां आप लोगों को पेज पर अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आप लोगों को Delhi Police Head Constable AWO, TPO रिक्रूटमेंट के सामने अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है ।
- इसके पश्चात आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आप लोगों को सही सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
- इसके बाद आप लोगों को अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भर देने के बाद आप लोग उसका एक प्रिंट आउट निकाल लेवे।
Application Fees
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए रखा गया है और sc-st,पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है ।
Important Links And Dates
Form Start Date | 08 July 2022 |
Form Last Date | 29 July 2022 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://ssc.nic.in/ |
Apply Online | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 July 2022 से शुरू होंगे।
Delhi Police Head Constable AWO, TPO Bharti 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 रखी गई है।
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।
Leave a Comment