WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के पदो पर भर्ती

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022, Notification, Apply Online, Qualification,Age Limit : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती हेतु शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के कुल 1411 पदो के लिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई 2022 से शुरू होंगे जो कि 29 जुलाई 2022 तक चलेंगे इच्छुक एवं योग के अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा इत्यादि के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 Official Notification : Click Here

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 Age Limit

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक रखी गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी ।

  • Minimum Age Limit : 21 Year
  • Maximum Age Limit : 30 Year
  • Candidate must have been born not earlier than 02-07-1992 and not later than 01-07-2001.

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 Education Qualification

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है साथ ही आवेदक के पास हेवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन को मेंटेनेंस करने की सामान्य नॉलेज होनी चाहिए।

  • 10+2 (Senior Secondary) passed or equivalent from a recognized Board (as on 29.07.2022 i.e. the closing date of receipt of online application)
  • Should be able to drive heavy vehicles with confidence
  • Valid driving license for Heavy Motor Vehicles
  • Possess knowledge of maintenance of vehicles

Selection Process For Delhi Police Constable Driver Bharti

  • Written Exam (CBT Mode)- 100 Marks
  • Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT)- Qualifying
  • Driving Test- 150 Marks (Qualifying)
  • Document Verification
  • Medical Examination.

Syllabus And Exam Pattern

  • Time Duration of Exam : 90 Minutes
  • Negative Marking : No
  • Mode of Exam : Computer Based Test (CBT)
  • Medium of Question Paper : English and Hindi
SubjectQuestionsMarks
General Awareness/ GK2020
General Intelligence/ Reasoning2020
Numerical Ability/ Maths1010
Road Sense, Vehicle Maintenance, Traffic Rules/ Signals, Vehicle & Environmental Pollution i.e Petrol and Diesel Vehicle, CNG Operated Vehicle, Noise Pollution, etc5050
Total100100

Delhi Police Driver Trade Test (Driving Skill)

TestTotal MarksQualifying Marks
Driving (Light Motor Vehicle)
(a) Driving (Forward)- 20 Marks
(b) Driving (Backward)- 20 Marks
(c) Parking- 10 Marks
50 Marks25 Marks
Driving (Heavy Motor Vehicle)
(a) Driving (Forward)- 20 Marks
(b) Driving (Backward)- 20 Marks
(c) Parking- 10 Marks
50 Marks25 Marks
Knowledge of Traffic Signs/ Road Sense/ Basic Driving Rules like Lane Driving, Overtaking Procedure, Road Map Reading, Assessment of Shortest Possible Route, etc25 Marks12.5 Marks
Knowledge of Maintenance of Vehicle i.e tyre pressure, battery water level, quantity & grade of oils to be used, coolant, tension of belts/ hose pipes, etc25 Marks12.5 Marks

How To Apply For Delhi Police Constable Driver Bharti

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है -

  • सबसे पहले आप लोगों को कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है ‌।
  • वहां आप लोगों को पेज पर अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है ‌।
  • उसके बाद आप लोगों को "Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022" के सामने अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आप लोगों को सही सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
  • इसके बाद आप लोगों को अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भर देने के बाद आप लोग उसका एक प्रिंट आउट निकाल लेवे।

Application Fees

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए रखा गया है और sc-st,पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है ।

Form Start Date08 July 2022
Form Last Date29 July 2022
Official NotificationClick Here
CBT Date October 2022
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
Apply OnlineClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2022 से शुरू होंगे।

Delhi Police Constable Driver Bharti 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 रखी गई है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?  

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment