WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Debit Card Bina ATM Se Paise Kaise Nikale – Full Process

Debit Card Bina ATM Se Paise Kaise Nikale ? :- जैसे-जैसे समय एडवांस हो रहा है उसी के साथ आजकल लोग भी एडवांस होने लगे हैं पहले लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में घंटो तक खड़ा होना पड़ता था पर धीरे-धीरे समय के परिवर्तन के साथ एटीएम का आविष्कार हुआ जिससे कि लोग किसी भी एटीएम मशीन के द्वारा एक कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते है | बस लोगों की जरूरतों को देखते हुए आज यह सब काम ऑनलाइन माध्यम से भी होना शुरू हो गया है अब आप लोग बिना किसी ATM Card की मदद से किसी भी एटीएम मशीन से  पैसे निकाल सकते हैं |  कई बार कई लोगों का ATM Card खो जाता है या किसी व्यक्ति का ATM Card टूट जाता है या कोई व्यक्ति ATM Card ले जाना भूल जाता है जिसकी वजह से उस व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालने में बड़ी मुश्किल होती है और वापस नया ATM Card आने में 15 दिन से एक महीना तक का वक्त लग जाता है |  पर मैं आज आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं जिससे कि आप डेबिट कार्ड बिना एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं | Debit Card Bina ATM Se Paise Kaise Nikale की सारी प्रक्रिया नीचे बताई गई है |

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले ?

How To Withdraw Money By ATM Machine Without Debit Card  :-   में आज आप लोगों को जिस प्रक्रिया के बारे में बताने वाला हूं वह उन लोगों के लिए है जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI बैंक में है | यह सुविधा अभी के लिए सिर्फ एसबीआई खाताधारकों के लिए उपलब्ध है |  इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आप लोगों को आपके फोन में “Yono” नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा |  Yono एक एसबीआई का ऑफिशियल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप लोग कई प्रकार के कार्य अपने घर बैठे कर सकते हैं जैसे कि आपके अकाउंट का Main Balance चेक करना आपकी Transaction History देखना और इसी के साथ बहुत कुछ पर मैं आज आप लोगों को सिर्फ और सिर्फ इस ऐप की मदद से एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया बताऊंगा

Yono SBI Money Withdraw Limit

Yono SBI एप्लीकेशन द्वारा आपको बिना डेबिट कार्ड ATM Card के पैसे निकालने के लिए 4 तरह की सुविधाएं दी जाती है

1. ATM Machine :- अगर आप लोग योनो ऐप की मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकालना चाहते हो तो उसके लिए आपको ₹20000 तक की लिमिट दी जाती है 

2. Merchant Pos  :- मर्चेंट पीओएस के ऑप्शन से आप लोग 1 दिन में ₹2000 तक प्राप्त कर सकते हैं

3. Customer Service Point (Csp) :- कस्टमर सर्विस प्वाइंट एसएसपी के द्वारा आप लोगों को ₹10000 तक की ट्रांजैक्शन लिमिट मिलती है

4. Cardless Shopping :- कार्ड लेस शॉपिंग द्वारा आप लोग ₹10000 तक का शॉपिंग कर सकते हैं बिना डेबिट कार्ड के

How To Withdraw Money By YONO SBI App Through ATM

Debit Card Bina ATM Se Paise Kaise Nikale Full Process

अब मैं आप लोगों को बताने वाला हूं एसबीआई बैंक का उपभोक्ता किस तरह बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले  बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने के लिए बताए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें 

1. सबसे पहले आप लोग गूगल प्ले स्टोर द्वारा “YONO SBI” का ऑफिशल एप डाउनलोड कर लेवे

2. योनो एप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप लोगों को उसके अंदर Login करना होगा

3. योनो एप के अंदर Login करने के लिए आप लोगों के पास Netbanking की User ID और Password होने अनिवार्य है

Yono%2BLogin

4. Login हो जाने के बाद आप लोगों के सामने “Yono Cash“ का एप्लीकेशन दिखाई देगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है

Debit Card Bina ATM Se Paise Kaise Nikale

5. क्लिक करने के बाद आप लोगों को 4 तरह के ऑप्शन मिलेंगे आप जिस भी माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं उस पर क्लिक करें  अगर आप ATM Machine के थ्रू पैसे निकालना चाहते हैं तब आप लोगों को ATM पर Click करना है

Yono Cash  Section

6. उसके बाद आप लोगों को आपका Main Balance दिखाया जाएगा कि आपके खाते में कितने रुपए हैं फिर आप लोग नीचे “Amount” पर क्लिक करें और आप जितने भी पैसे निकालना चाहते हो उसमें भर दे और Next पर क्लिक करें

Fill Amount Section

7.योनो एप्लीकेशन में लॉगिन होते वक्त आप लोगों से एक 6 डिजिट का PIN Create  कराया जाता है जिसे MPIN कहते हैं आप लोगों को अपने 6 डिजिट के MPIN बॉक्स में दर्ज कर देना है और Next पर क्लिक करना है

8. अगले पेज पर आप लोगों को भरे गए Amount  का Preview दिखेगा और इसके बाद आप लोगों Agree to Terms And Conditions पर टिक करके Confirm करना है

9. उसके बाद आप लोगों के पास आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Yono Cash Transaction Pin मिलेगा  जिसकी मदद से आप किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं  पर ध्यान रखें इस PIN की Vallidity सिर्फ 4 घंटे तक ही रहती है  इसलिए 4 घंटे के अंतर्गत आप कैसे  पैसे Withdraw कर ले |

ऊपर बताई गई सभी चीजों को आप फॉलो करके बिना Debit Card Bina ATM Se Paise निकाल सकते हैं

Click Here For YONO SBI Official Application

Leave a Comment