Page Content
Daily Gk Quiz Question And Answer For Competition Exams –
उत्तर :- दिल्ली क्राइम
Q.2 किस एप की तीसरी वर्षगाँठ के अवसर पर केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकीऔर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके अन्तर्राष्ट्रीय संस्करण को 23 नवम्बर, 2020 को लॉन्च किया?
उत्तर :- उमंग एप
Q.3 दूरसंचार विभाग ने लैण्डलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करते,समय नम्बर से पहले 0 (जीरो) लगाने की अनिवार्यता को कब से लागू करने का निर्णय नवम्बर 2020 में लिया
उत्तर :- 15 जनवरी 2021
Q.4 असम के वह पूर्व मुख्यमंत्री जिनका 23 नवम्बर, 2020 को निधनहो गया?
उत्तर :- तरुण गोगोई
Q.5 भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) गिरीश चन्द्र मुर्मू को आईपीयू (Interparliamentary Union), जिनेवा के किस पद के लिए चुना गया है?
उत्तर :- एक्सटर्नल ऑडिटर
Q.6 जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी वर्ष 2021 के लिए इटली व वर्ष 2022 के लिए इण्डोनेशिया को दी गई है। वर्ष 2023 में इस सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा?
उत्तर :- भारत
Q.7 अमेरिका की बोइंग कम्पनी से भारतीय नौसेना को 18 नवम्बर, 2020 को प्राप्त हुआ ‘पोसायडन 8 आई’ (P8 I) किस प्रकार का विमान है?
उत्तर :- सामुद्रिक निगरानी व पनडुब्बी रोधी
Q.8 महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को किस पुरस्कार से 7 नवम्बर, 2020 को सम्मानित किया?
उत्तर :- भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड
Q.9किस खिलाड़ी ने 17 नवम्बर, 2020 को मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीतने के साथ-साथ टाइगर वुड्स द्वारा वर्ष 1997 में बनाए रिकॉर्ड को दो शॉट से तोड़ा?
उत्तर :- डस्टिन जॉनसन
Q.10वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के वैक्सीन पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को कितनी राशि का अनुदान देने की घोषणा नवम्बर 2020 में की?
उत्तर :- ₹ 900 करोड़
Q.11 वह मलयालम फिल्म जिसे 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के ‘बेस्ट
इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुने जाने की घोषणा एफएफआई (Film Federation of India) ने 24 नवम्बर, 2020 को की?
सही उत्तर :- जल्लीकट्टू
Q.12 अर्जेंटीना के वह विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जिनका
25 नवम्बर, 2020 को निधन हो गया?
सही उत्तर :- डिएगो माराडोना
Q.13 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 नवम्बर, 2020 को पारित गैर-कानूनी धर्मांतरण निषेध अध्यादेश में जबरन धर्मांतरण के लिए कितने वर्ष के कारावास का प्रावधान है?
सही उत्तर :- 1-10 वर्ष
Q.14 रेल प्रणाली की सक्षमता और सुधार के लिए भारतीय रेल ने पूरी तरह डिजिटल ‘एचआरएमएस’ 26 नवम्बर को लॉन्च किया। एच आरएमएस का पूर्ण रूप है?
सही उत्तर :- Human Resource Management System
Q.15 किस टीम ने ‘महिला ट्वेंटी-20 चैलेंज-2020’ का खिताब
फाइनल मैच में सुपरनोवाज को पराजित कर 9 नवम्बर, 2020 को जीता?
सही उत्तर :- ट्रेलब्लेजर्स
Q.16 14 नवम्बर, 2020 को आयोजित 15वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता आसियान अध्यक्ष के रूप में किसने की?
सही उत्तर :- गुयेन शुयान फुक (वियतनाम के प्रधानमंत्री)
Q.17 तीन दिवसीय ‘गंगा उत्सव-2020’ का आयोजन (वर्चुअल प्लेट-फार्म पर) 2-4 नवम्बर, 2020 को किसके द्वारा किया गया?
सही उत्तर :-राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
Q.18 अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कौन-सा वेब पोर्टल 28 नवम्बर,2020 को लॉन्च किया?
सही उत्तर :-सुमंगल
Q.19 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने सतलुज नदी पर स्थित 210 मेगावाट की किस परियोजना के प्रथम चरण के लिए ₹ 1810.56 करोड़ के प्रस्ताव को 4 नवम्बर, 2020 को मंजूरी दे दी है?
सही उत्तर :-लुहरी जल विद्युत परियोजना
Q.20 इसरो ने भारत के किस कृत्रिम उपग्रह व नौ विदेशी उपग्रहों को पीएसएलवी-सी49 रॉकेट द्वारा 7 नवम्बर, 2020 को सफलतापूर्वक उनकी कक्षाओं में स्थापित किया?
सही उत्तर :- Earth Observation Satellite (EOS -1)
Bonus Information :-
गम्भीर जलसंकट वाले विश्व के 100 शहरों में 30 शहर भारत के ‘वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर’ (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की नवम्बर 2020 में जारी जोखिम फिल्टर विश्लेषण के अनुसार दुनिया के 100
शहरों को वर्ष 2050 तक ‘गम्भीर जल संकट’ का सामना करना पड़ेगा। इसमें भारत के 30 शहर शामिल हैं।
इन चिह्नित शहरों में शामिल प्रमुख शहर हैं-
। वैश्विक शहर : बीजिंग, जकार्ता, जोहान्सबर्ग, इस्तांबुल,
हांगकांग, मक्का और रियो डी जनेरियो आदि।
भारतीय शहर : जयपुर, इंदौर, अमृतसर, पुणे, श्रीनगर,
कोलकाता, बेंगलुरु, मुम्बई, कोझीकोड, विशाखापत्तनम, ठाणे,
वड़ोदरा, राजकोट, कोटा, नासिक, अहमदाबाद, जबलपुर,
हुबली-धारवाड़, नागपुर, चण्डीगढ़, लुधियाना, जालंधर,
धनबाद, भोपाल, ग्वालियर, सूरत, दिल्ली, अलीगढ़, लखनऊ
और कन्नूर हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा चिह्नत शहरों में आधे से अधिक चीन और
भारत से हैं।
Leave a Comment