Current Affairs

Current Affairs & Daily Quiz 26-November-2020 By Education News Update

Current Affairs & Daily Quiz 26-November-2020

26-nov-current-affairs

Q.1 भारत के नौवें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां हुआ था ?

1 चंडीगढ़

2 मुंबई

3 दिल्ली

4 लखनऊ

उत्तर :-  चंडीगढ़

 Where was the ninth National Science Film Festival of India held?

1 Chandigarh

2 mumbai

3 Delhi

4 Lucknow

Answer: Chandigarh

Q.2 भारत के सहयोग से शहतूत बांध का निर्माण किस देश में किया जा रहा है ?

1 ओमान

2 भूटान

3 श्रीलंका

4 अफगानिस्तान

उत्तर :-अफगानिस्तान

In which country is the mulberry dam being constructed in collaboration with India?

1 Oman

2 Bhutan

3 Sri Lanka

4 Afghanistan

Answer: Afghanistan

Q.3 डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड में कौन सी बैंक को विलय करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी ?

1 एयरटेल पेमेंट बैंक

2 लक्ष्मी विलास बैंक

3 कोटक बैंक

4 इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- लक्ष्मी विलास बैंक

 Which bank approved the merger of which bank in DBS Bank India Limited?

1 Airtel Payment Bank

2 Lakshmi Vilas Bank

3 Kotak Bank

4 none of these

Answer: Lakshmi Vilas Bank

 Who was elected as the new chairman of the International Cricket Council?

1 Imran Khawaja

2 Greg Bardley

3 Shashank Manohar

4 Sourav Ganguly

Answer: Greg Bardley

Q.4 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया ?

1 इमरान ख्वाजा

2 ग्रेग बार्डले

3 शशांक मनोहर

4 सौरव गांगुली

उत्तर :- ग्रेग बार्डले

Q.5  किस राज्य ने विधि विरुद्ध धर्म  संपरिवर्तन प्रतिषेध स अध्यादेश 2020 को मंजूरी प्रदान की ?

1 मध्य प्रदेश

2 उत्तर :- :- प्रदेश

3 राजस्थान

4 हरियाणा

उत्तर :- प्रदेश

  Which state has approved Ordinance 2020 prohibiting conversion against religion?

1 Madhya Pradesh

2 Uttar Pradesh

3 Rajasthan

4 Haryana

Answer: Uttar Pradesh

कुछ महत्वपूर्ण बातें 

* 10वें संस्करण का आयोजन अगरतला त्रिपुरा में होने वाला था लेकिन कोविड-19 की वजह से यह नहीं हो पाया लेकिन भारत सरकार और त्रिपुरा सरकार ने मिलकर 24 नवंबर से 27 नवंबर तक इसे ऑनलाइन कराने का  फैसला लिया।

* भारत का त्रिपुरा राज्य बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा हुआ है ।

Some important things

* The 10th edition was to be held in Agartala Tripura but due to Kovid-19 it could not be done but the Government of India and the Government of Tripura decided to make it online from November 24 to November 27.

* Tripura state of India is surrounded by Bangladesh on three sides.

कुछ महत्वपूर्ण बातें 

* सामुदायिक विकास परियोजना के तहत इस बांध का निर्माण करवाया जा रहा है। और यह सामुदायिक विकास परियोजना का चौथा चरण है ।

* इस बांध के निर्माण के लिए 8 करोड डॉलर का निवेश हुआ है

* सामुदायिक विकास परियोजना का भारत में शुभारंभ 1952 से हुआ ।

* सामुदायिक विकास परियोजना महात्मा गांधी के आदर्शों के तहत शुरू की गई।

*  अफगानिस्तान के काबूल में जल की आपूर्ति के लिए इस बांध का निर्माण करवाया जा रहा है

* भारत की सहायता से पहले ही अफगानिस्तान में सलमा बांध / फ्रेंडशिप डेम बनाया गया है।

* डूरन्ड रेखा भी पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच थी ।

Some important things

* This dam is being constructed under the Community Development Project. And this is the fourth phase of the community development project.

* Investment of 8 crores has been made for the construction of this dam.

Community Development Project was launched in India from 1952.

Community Development Project launched under the ideals of Mahatma Gandhi.

कुछ महत्वपूर्ण बातें 

* डीबीएस बैंक का मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है।

* बैंकिंग रेगुलेशन कानून 1949 के तहत आरबीआई ने यह  कार्रवाई की है ।

* 1 जनवरी 1949 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ था

 

Some important things

* DBS Bank is headquartered in Singapore.

* This action has been taken by RBI under Banking Regulation Act 1949.

* on 1 January 1949 the RBI was nationalized

कुछ महत्वपूर्ण बातें 

* ग्रेग बार्डले न्यूजीलैंड के हैं ।

* हाल ही में न्यूजीलैंड में विश्व का सबसे बड़ा तोता पाया गया ।

* इससे पहले शशांक मनोहर ICC के चेयरमैन थे और कुछ समय के इमरान ख्वाजा अंतरीम चेयरमैन रहे ।

Some important things

* Greg Bardley is from New Zealand.

* Recently the largest parrot in the world was found in New Zealand.

Prior to this, Shashank Manohar was the chairman of ICC and Emraan Khwaja was the interim chairman for some time.

कुछ महत्वपूर्ण बातें 

* अलग धर्म में शादी करने के 2 महीने पहले जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी। सूचना नहीं देने पर 6 माह से 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है । और 10000 हजार की जूर्माना राशि का‌ भी प्रावधान है । 

और अगर बहला फुसलाकर शादी करने की कोशिश की तो आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को 10 वर्ष की सजा का भी प्रावधान है


Some important things

* Permission has to be obtained from the District Collector 2 months before getting married in a different religion. There is a provision of punishment of 6 months to 3 years for not giving information. And there is also a provision for a fine of 10,000 thousand rupees.

And if you try to get married by seducing, then there is also a provision for 10 years punishment for the accused if the charge is proved.

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment