WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Current Affairs Daily Quiz

Current Affairs And Daily Quiz Question 21-December-2020

Current Affairs And Daily Quiz Question 21-December-2020 For Competition Exams

Q.1 हाल ही में गोवा मुक्ति दिवस मनाया गया है, प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है –

a) 17 दिसंबर को

b) 18 दिसंबर को

c) 19 दिसंबर को

d)20 दिसंबर को

सही उत्तर :- 19 दिसंबर

2) हाल ही में किस खिलाड़ी ने एक क्लब से सर्वाधिक गोल करने के पेले का रिकॉर्ड की बराबरी का

है?

a) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

b) लियोनेल मेसी

c) रॉबर्ट लिवांडोवस्की

d) मोहम्मद सलाह

सही उत्तर :- लियोन मेसी

3) हाल ही में विद्युत क्षेत्र में कौशल विकास के लिए भारत का प्रथम उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया

गया है?

a) राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, गुरुग्राम

b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

c) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर RCLI

सही उत्तर :- राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, गुरुग्राम

4) हाल ही में इसरो ने  SSA  कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है, इसे नाम

दिया गया है-

a) NETRA

b DRISHTI

c) SSAEYE

d) इनमें से कोई नही

सही उत्तर :-NETRA

5) हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में देश के पहले मेगा लेदर पार्क की

स्थापना को मंजूरी दी है?

a) मेरठ

b) वाराणसी

c) आगरा

d) कानपुर

सही उत्तर :- कानपुर

6) हाल ही में आईसीसी ने एकदिवसीय महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम जारी किया है, इस विश्व कप का आयोजन कहां होना प्रस्तावित है?

a) इंग्लैंड

b) दक्षिण अफ्रीका

c) न्यूजीलैंड

d) भारत

सही उत्तर :- न्यूजीलैंड

7) हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी बाघा जतिन सुर्खियों में है, ये किस क्रांतिकारी संगठन के प्रमुख नेता

थे?

a) गदर पार्टी

b) जुगांतर पार्टी

c) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन

d) इंडिया हाउस

सही उत्तर :- जुगांतर पार्टी

8) हाल ही में जर्मनी के कोलन में संपन्न में मुक्केबाजी विश्व कप 2020 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक

जीते हैं?

a)2

b)3

c)4

d)9

सही उत्तर :-3

9)  OLA ने किस राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने की

घोषणा की है?

a) आंध्र प्रदेश

b) कर्नाटक

c) तमिलनाडु

d) गुजरात

सही उत्तर :- तमिलनाडु

10) हाल ही में मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 जारी किया गया है. इस सूचकांक में भारत को कौनसा

स्थान दिया गया है?

a)94वां

b)111वां

c) 129वां

d) 140वां

सही उत्तर :- 111वां

12) बाघा जतिन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए –

A) ये जुगांतर पार्टी के प्रमुख नेता थे।

B) इन्होंने स्वामी विवेकानंद और श्री औरोबिंदो के साथ कार्य किया था।

C) इन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के समय सशस्त्र विद्रोह हेतु जर्मनी से मदद मांगी थी।

कूट:

a)A और B

b)B और

c)A और

d)A, B और C

सही उत्तर :-A, B और C

13) कथन A : उत्तर प्रदेश के कानपुर में देश का पहला मेगा लेदर पार्क स्थापित किया जा रहा है।

कथन B : देश में दूसरा मेगा लेदर पार्क असम में स्थापित होना प्रस्तावित है।

सत्य कथनों का चयन कीजिए –

a) केवल A

b) केवल B

c)A और B

d) न तो Aन B

सही उत्तर :-केवल A

14) गोवा मुक्ति दिवस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन

कीजिए-

A) यह प्रतिवर्ष 19 दिसंबर को मनाया जाता है।

B) पुर्तगाली भारत में सबसे पहले आए थे और सबसे बाद में लौटे थे।

कूट:

a) केवल A

b) केवल B

c) केवलA और B

d) न तो A न B

सही उत्तर :- केवलA और B

15) कथन A : ओला भारत में विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्क स्थापित कर रहा है।

कथन B : विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्क तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा।

a) केवल A

b) केवल B

c)A और B

d) न तो A न B

सही उत्तर :-  A और B

Solve These Question Youerself –

1. ट्रेस ब्राइबरी रिस्क मैट्रिक्स (TRACE Bribary Risk Matrix)

(19 नवम्बर, 2020 को जारी) सूची में भारत किस स्थान पर है?

(A) 55वें

(C) 77वें

(B) 65वें

(D) 87वें

2. भारत तथा न्यू डेवलपमेंट बैंक ने किस परियोजना हेतु 500 मिलियन डॉलर के समझौते पर 19 नवम्बर, 2020 को हस्ताक्षर किए?

(A) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ-रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना

(B) चेन्नई-बेंगलुरु-विशाखापट्टनम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम

परियोजना

(C) स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना

(D) पूर्व-पश्चिम राष्ट्रीय गलियारा परियोजना

3. कौन-सा कथन सही नहीं है ।

(A) बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ने सरकार का गठन किया है।

(B) बिहार में 17वीं विधानसभा के लिए आम चुनाव नवम्बर 2020 में सम्पन्न हुए।

(C) नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं।

(D) जनता दल यूनाइटेड के तारकिशोर प्रसाद तथा भाजपा की रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

4. भारतीय नौसेना ने दक्षिण मुम्बई के मझगाँव डॉक में किस स्कॉीन पनडुब्बी को नवम्बर, 2020 में लॉन्च किया?

(A) तरकस

(C) मालविका

(D) धनंजय

5. अन्तर-मंत्रालयी अनुमोदन समिति ने किसानों को लाभान्वित करने वाली ₹ 443 करोड़ के निवेश वाली कितनी परियोजनाओं को 9 नवम्बर, 2020 को स्वीकृति प्रदान की?

(A) 15

(B) 19

(C) 22

(D)29

 6. डीआरडीओ द्वारा पिनाका रॉकेट के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण नवम्बर, 2020 में किया गया। यह पिनाका के किस वर्तमान संस्करण को प्रतिस्थापित करेगा?

(A) पिनाका एमके-1

 (B) पिनाकां सीएस – 2

(C) पिनाका डीएफ – 29

 (D) पिनाका एलआर – 11

17.  कौन-सा कथन सही है –

(A) प्रसार भारती व भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेसएप्लीकेशन एण्ड जियो इन्फॉर्मेटिक्स ने 4 नवम्बर, 2020 कोएक एमओयू किया है।

(B) एमओयू के तहत् सभी 51 डीटीएच शिक्षा चैनल सभी फ्री डिश दर्शकों को डीडी के ब्रांडेड चैनल के रूप में उपलब्ध होंगे

(C) 51 डीटीएच चैनलों में स्वयंप्रभा, ई-विद्या डिजिशाला आदि शामिल हैं।

(D) उपर्युक्त सभी

8. वह स्वदेश निर्मित भारी वजन वाला टॉरपीडो, जिसे भारतीय नौसेना में शामिल करने हेतु इसकी पहली खेप को डीआरडीओ ने नवम्बर 2020 में हरी झण्डी दिखाई?

(A) मेघास्त्र

(B) ध्वजास्त्र

(C) वरुणास्त्र

(D) आग्नेयास्त्र

 10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 एकड़ में विस्तृत औषधीय पौधों वाले ‘आरोग्य वन’ का उद्घाटन 30 अक्टूबर, 2020 को कहाँ पर किया?

(A) केवडिया, गुजरात

(B) गाँधी नगर, गुजरात

(C) जामनगर, गुजरात 

(D) पोरबंदर, गुजरात

11. ‘Electricity Access in India and Benchmarking Dis-tribution Utilities’ रिपोर्ट के बारे में कौन-सा कथन गलत है?

(A) इस रिपोर्ट को नीति आयोग द्वारा 28 अक्टूबर, 2020 को जारी किया गया।

(B) यह रिपोर्ट देश के 28 राज्यों में किए गए सर्वेक्षण पर आधारित

(C) रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिदिन औसतन 17 घण्टे बिजली मिल रही है।

(D) देश के 87% ग्राहकों के पास ग्रिड आधारित बिजली की पहुँच है।

12. भारतीय डाक ने अन्तर्राष्ट्रीय डाक वस्तुओं के इलेक्ट्रॉनिक डेटा को संचारित और प्राप्त करने के लिए किस देश की पोस्टल सर्विस के साथ 27 अक्टूबर, 2020 को समझौता किया है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) जापान

(C) जर्मनी

(D) अमेरिका

 13. जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलांयस द्वारा विकसित स्मार्ट सिटी

के लिए ‘वैश्विक नीति रोडमैप’ की अगुवाई करने वाले शहरों में

भारत का कौन-सा शहर शामिल नहीं है?

(A) बेंगलुरु

(B) फरीदाबाद

(C) भोपाल

(D) हैदराबाद

15. केन्द्र सरकार द्वारा नवम्बर 2020 में जारी आदेश के अनुसार देश

में डिजिटल मीडिया हब किस मंत्रालय के अधीन होगा?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय (B) मानव संसाधन मंत्रालय

(C) गृह मंत्रालय

(D) वाणिज्य मंत्रालय

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment