WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now
Current Affairs

Current Affairs And Daily Quiz 27 December 2020

Current Affairs And Daily Quiz 27 December-2020

National and International Current Affairs 27 December 2020 || Rajasthan Current Affairs 27 December 2020


Q.1. हाल ही में हिंदुस्तान जिंक को CII-ITC कॉर्पोरेट एक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड 2020-कमेंडेशन फ़ॉर सिग्निफिकेंट अचीवमेंट से नवाजा गया है यह राजस्थान में कहां स्थित है?

A- उदयपुर

B- जयपुर

C- जोधपुर

D- कोटा

सही उत्तर – उदयपुर

उदयपुर में स्थित भारत की एकमात्र एवं

विश्व की अग्रणी जस्ता सीसा एवं चांदी उत्पादन कंपनी हिंदुस्तान जिंक को

प्रतिष्ठित सीआईआई आईटीसी कॉरपोरेट एक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड

2020 कमेंडेशन फ़ॉर सिग्निफिकेंट अचीवमेंट से नवाजा गया है।

यह पुरस्कार 15 वी सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड्स के

वर्चुअल समारोह में वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह

ठाकुर की उपस्थिति में प्रदान किया गया था।

 Q.2. 25 दिसंबर 2020 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी योजना कब से शुरू करने की घोषणा की है?

A- फरवरी 2021

B- जनवरी 2021

C- मार्च 2021

D- अप्रैल 2021

सही उत्तर – जनवरी 2021

महत्वपूर्ण बिन्दु :-

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 दिसंबर 2020 को आयुष्मान महात्मा गांधी योजना

जनवरी 2021 में शुरू करने की घोषणा की है।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को भी शामिल किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार पहले इस योजना में

₹300000 तक बीमा था जिसे बढ़ाकर अब ₹500000 कर दिया है।

 Q.3.हाल ही में राजस्थान में सबसे कम उम्र में एचओडी बनने वाली पहली महिला कौन बन गई है?

A- सुनीता चौधरी

B- ज्योति कुमारी

C- अमृता मयंगर

D- मीनाक्षी सैनी

सही उत्तर – अमृता मयंगर

महत्वपूर्ण बिन्दु:-

25 दिसंबर 2020 को कोटा मेडिकल कॉलेज में राजस्थान की सबसे कम उम्र की HOD के तौर

पर शिशु रोग विभाग में डॉक्टर अमृता मयंगर ने विधिवत ज्वाइन किया है।

जो राजस्थान में सबसे कम उम्र में HOD बनने वाली पहली महिला बन गई हैं।

 Q.4. भारत की सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल कनोई गांव में स्थापित की गई है यह राजस्थान के किस जिले में आता है?

A- जयपुर

B- जोधपुर

C- उदयपुर

D- जैसलमेर

सही उत्तर – जैसलमेर

महत्वपूर्ण बिन्दु :-

भारत की सबसे आधुनिक सरकारी

स्कूल का निर्माण जैसलमेर के कनोई गांव में किया गया है।

इस सरकारी स्कूल का निर्माण न्यूयॉर्क की प्रसिद्ध आर्किटेक्ट डायना केलॉग ने किया है।

इसमें बिजली के लिए सौर ऊर्जा प्लेट का प्रयोग किया गया है साथ में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए उचित प्रावधान किए गए हैं।

इस स्कूल को सस्टेनेबल डिजाइन के लिए एडी100 एक्सीलेंस अवार्ड 2018-19 से सम्मानित किया गया है।

 Q.5. वर्तमान में राजस्थान के आबकारी मंत्री कौन है?

A- अशोक गहलोत

B- बीडी कल्ला

C- सीपी जोशी

D- गोविंद सिंह डोटासरा

सही उत्तर – अशोक गहलोत

Q.6. राजस्थान के किस एकमात्र पैरा एथलीट राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है?

A- लालचंद पूनिया

B- देवेंद्र झाझड़ीया

C-संदीप मान

D- कोई नहीं

सही उत्तर -देवेंद्र झाझड़ीया

Q.7. राजस्थान में “सन 1981 में स्थापित कौनसा अभयारण्य

आप्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है?

A- चंबल

B- रणथंबोर

C- केवलादेव

D- सीता माता

सही उत्तर – केवलादेव

Q.8. भारत की “पहली लिथियम रिफाइनरी” किस राज्य में स्थापित‌ की जा रही है?

A- राजस्थान

B- उत्तर प्रदेश

C- मध्य प्रदेश

D- गुजरात

सही उत्तर – गुजरात

महत्वपूर्ण बिन्दु:-

भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी जल्द ही गुजरात में स्थापित होने जा रही है. मणिकरण पावर लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी बिजली व्यापार और नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है, जो इस रिफाइनरी को स्थापित करने के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिफाइनरी बैटरी-ग्रेड सामग्री के उत्पादन के लिए लिथियम ओर को प्रोसेस करेगा. लिथियम एक दुर्लभ तत्व है और आमतौर पर भारत में नहीं पाया जाता है.

Q.9. हाल ही में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन कब किया गया था?

A-22-25 दिसम्बर

B- 23-26 दिसम्बर

C-24-27 दिसम्बर

D-25-28 दिसम्बर

सही उत्तर – 22-25 दिसंबर

महत्वपूर्ण बिन्दु :-

25 दिसम्बर, 2020 को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 का समापन हुआ।

इससे पहले 22 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020 का उद्घाटन किया था।

दरअसल 22 दिसम्बर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस है, इस दिन से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की शुरुआत हुई थी।

इस महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को हुआ, 25 दिसम्बर को भारत के‌ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस है।

थीम : आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान

Rojana National aur International Daily Quiz aur Current Affairs ke liye jude rahe humari website newsbyav.com se aur sath he pate rahe Education se related sabhi news jaise ki government job alert , result ,exam date aur bhi bahut kuch | Toh Jude Rahe humari Website newsbyav.com S

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment