Current Affairs And Daily Gk Quiz 24-December-2020 For Competition Exams
इसी तरह के रोजाना Current affairs और Daily Gk क्विज के लिए जुड़े रहे हमारा वेबसाइट newsbyav.com से , हम आप लोगो के लिए डेली एजुकेशन फिल्ड से रिलेटेड जानकारी एवं गवर्मेंट जॉब की तयारी कर रहे विद्यर्थी (Upsc , Patwar , Reet ) के लिए model paper और महत्वपूर्ण questions लाते रहते है ।
आप लोग भी हमारे साथ जुड़ कर आपकी Gov. job की जर्नी को आसान बनाए –
1) हाल ही में किस टीम ने लंका प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है?
a) कैंडी टस्कर्स
b) कोलंबो किंग्सट
c) गाले ग्लेडिएर्स
d) जाफना स्टैलियंस
सही उत्तर :-जाफना स्टैलियंस
2) हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में ‘स्वास्थ्य बीमा योजना – सेहत’ शुरू करने की घोषणा की गई
a) अंडमान और निकोबार
b) दिल्ली
c) जम्मू-कश्मीर
d) लद्दाख
सही उत्तर :- जम्मू-कश्मीर
3) हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता/अभिनेत्री को अमेरिका ने सम्मानित किया है लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से की न्यूजर्सी विधायिका ने
a) अमिताभ बच्चन
b) प्रियंका चोपड़ा
c)धर्मेंद्र
d) शाहरुख खान
सही उत्तर :- धर्मेंद्र
4) हाल ही में सुगत कुमारी का निधन हो गया है, ये किस राज्य के महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष थीं?
a) आंध्र प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) केरल
सही उत्तर :- केरल
5) हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन की अनुमति दी है, इस खेल के संबंध में सत्य कथन है-
a) यह खेल पोंगल उत्सव पर आयोजित किया जाता है।
b) इसमें प्रतिभागियों द्वारा युद्ध कला का प्रदर्शन किया जाता है।
c) हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में इस खेल को शामिल किया गया है।
d) सभी कथन सत्य है
सही उत्तर :- यह खेल पोंगल उत्सव पर आयोजित किया जाता है ।
6) हाल ही में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया है, प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है –
a)20 दिसंबर को
b)21 दिसंबर को
c) 22 दिसंबर को
d)23 दिसंबर को
सही उत्तर :- 23 दिसंबर
7) हाल ही में एटीपी ने किसे स्टीफन एडबर्ग खेल भावना पुरस्कार 2020 प्रदान किया है?
a) नोवाक जोकोविच
b) रोजर फेडरर
c) राफेल नडाल
d) फ्रांसिस तियाफोई
सही उत्तर :- राफेल नडाल
8) भारत सरकार ने 2030 तक गैसोलीन में कितने प्रतिशत एथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्य रखा है?
a)5%
b) 10%
c) 15%
d)20%
सही उत्तर :- 20%
9) हाल ही में भारत और वियतनाम के मध्य कितने समझौते हस्ताक्षरित किए गए हैं?
a)6
b)7
c)8
d)9
सही उत्तर :- 7
10) हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने ‘अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (PMS-Sc)’ स्कीम में कुल कितने निवेश को अनुमोदन प्रदान किया है?
a) 59048 करोड़ रुपए
b) 42300 करोड़ रुपए
c) 69232 करोड़ रुपए
d) 30522 करोड़ रुपए
सही उत्तर :-59048 करोड़ रुपए
11) कथन A : हनोई विशाखापट्टनम की तुलना में उच्च अक्षांश पर है।
कथन B : भारत और वियतनाम के मध्य हाल ही में 07 समझौते हस्ताक्षरित किए गए हैं।
सत्य कथनों का चयन कीजिए-
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो A न बी
इस प्रश्न का सही उत्तर :- A और B
12) एथेनॉल के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए –
A) एथेनॉल अल्कोहल की 95% शुद्धता को शोधित स्पिरिट कहते हैं।
B) जैव उत्पादों उत्पन्न एथेनॉल को बायो-एथेनॉल कहते हैं।
C) भारत सरकार ने 2030 तक गैसोलीन में 20% एथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्य रखा है।
कूट:
a)A और B
b) B और
c)A और
d)A, B और सी
इस प्रश्न का सही उत्तर :-A, B और सी
14) जल्लीकट्टू के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए –
A) यह उत्सव पोंगल के तीसरे दिन आयोजित किया जाता है।
B) इसका उल्लेख संगम साहित्य में भी किया गया है।
कूट:
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B
इस प्रश्न का सही उत्तर :-A और B
15) कथन A : सुगत कुमारी केरल महिला आयोग की पहली अध्यक्ष थीं।
कथन B : घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाओं के लिए ‘अभया’ नामक संगठन सुगत कुमारी द्वारा चलाया जा रहा था।
सत्य कथनों का चयन कीजिए.
a) केवल A
b) केवल B
c)A और B
d) न तो न B
इस प्रश्न का सही उत्तर :-A और B