WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

CM Scholarship | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

CM Scholarship : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना  के अंतर्गत ऐसे छात्र/छात्राओं को छात्रवृति मिलेगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 Lakh रूपये तक है तथा जिन्हें कोई Other छात्रवृति अथवा प्रोत्साहन राशि नही मिल रही हैं के लिए 5000 रुपए वार्षिक एवं प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिये Budget घोषणा 2019-20 में 1000/- रूपये प्रतिमाह (10,000/-वार्षिक) CM Scholarship छात्रवृति भुगतान किये जाने की घोषणा की गई।

CM Scholarship  योजना का लक्ष्य निम्न को छात्रवृति प्रदान करना है 

  1.  एक लाख विद्यार्थी जो Criteria पूर्ण करते हों।
  2. ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें इस योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष छात्रवृति स्वीकृत की गई थी तथा जो निरन्तर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानों में अध्ययन कर रहें है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना अन्तर्गत लाभ 

(अ)  RBSE बोर्ड की Senior Secondary ( 12th ) परीक्षा में वरीयता सूची में अल्प आय परिवारों के पात्र छात्र/छात्राओं को अधिकतम 5000/-रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा। 

(ब)CM Scholarship योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नियमित छात्र/छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभ प्रदत्त किया जावेगा 

(स) योजना के अनुसार  दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम 10,000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा। इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की पात्रता व आवश्यक दस्तावेज 

  • जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2.50  लाख  तक हों। जो Rajasthan के  किसी Government अथवा मान्यता प्राप्त Private उच्च/तकनीकी संस्थान में Regular रूप से अध्ययनरत हों।
  •  वह Rajasthan का मूल निवासी हों।
  •  उसे भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों। 
  •  विद्यार्थी का स्वयं का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा ( Saving Account) खाता हों।
  •  उसका Aadhar Card  बना हुआ हों।
  •  जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) बना हुआ हो, बिना जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) Online आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
  •  दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।

CM Scholarship  Application Form Last Date 

CM Scholarship के लिए आवेदन की आखरी तिथि 15 -03-2021 रखी गई है

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजनाके लिए कैसे करे आवेदन 

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना की  ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है 

CM Scholarship  Official Notification And Official Website

CM Scholarship Official NotificationClick Here For PDF
Official Websitehttps://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php
WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “CM Scholarship | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना”

Leave a Comment