Central Sanskrit University Delhi LDC MTS Bharti 2021
Central Sanskrit University Delhi LDC MTS Bharti 2021 :- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा LDC ( Lower Division Clerk ) और MTS ( Multi Tasking Staff ) की पोस्ट पर 9 पदों के लिए भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशंस जारी किया है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 April 2021 से 10 May 2021 तक चलेगा । इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन Offical website के माध्यम से कर सकते है , और अधिक जानकारी के लिए अभियार्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशंस जरूर पढ़ लेवे लिंक नीचे दिया गया है
Central Sanskrit University Delhi LDC MTS Bharti 2021 Age Limit
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा LDC एवं MTS भर्ती दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की है , इसके अलावा आरक्षित वर्ग को नियमानुसर आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।
Education Qualification For LDC MTS Bharti
LDC ( Lower Division Clerk ) हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास + टाइपिंग रखी गई है
MTS ( Multi Tasking Staff ) हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई ।
LDC
12th Pass +Typing
MTS
10th Pass
Application Fees For LDC And MTS Bharti
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा LDC और MTS पोस्ट्स के लिए Application Fees General / OBC / EWS वालो के लिए ₹1000 और ST वालो के लिए ₹500 निर्धारित की गया है
General / OBC / EWS
₹1000
ST
₹500
Salary/PayScale For LDC MTS Bharti 2021
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) को पे मैट्रिक्स लेवल 2 के अंतर्गत (₹16990 से ₹63200) तक की सैलरी दी जाएगी ।
इसी के साथ मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS ) वालो को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अंतर्गत (₹18000 से ₹56900 ) तक की सैलरी दी जाएगी ।
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
(₹16990 To ₹63200) Pay Metrix Level 2
मल्टी टास्किंग स्टाफ ( MTS )
(₹18000 To ₹56900 ) Pay Metrix Level 1
Central Sanskrit University Delhi LDC MTS Bharti 2021 Post Details
LDC के लिए 06 पद और MTS के लिए 03 पद निर्धारित किए गए है ।
LDC Post / Category
06 Posts For ( ST-02, OBC-01, EWS-01, ESM-01, UR-01)
MTS Post / Category
03 Post For ( OBC-01, EWS -01, ESM-01)
How To Apply For LDC MTS Bharti
लोअर डिविजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन करने से पूर्व आवेदक को सभी अधिनियम को पूर्ण करना होगा
इन भर्तियों के लिए आवेदन सिर्फ और सिर्फ Online माध्यम से ही होगा
आवेदन करने के लिए आप को Central Sanskrit University Of Delhi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हे( www.sanskrit.nic.in )
Official Website पर आप लोगो को ” Recruitment & Notification ” का लिंक मिलेगा जिसके द्वारा आप फॉर्म भर सकते है