Model Paper For Competitive Exam 2021 Budget 2021-22
For REET PATEAR SI BSTC ( DLED ) PTET SECOND GRADE VANPAL VANRAKSHAK and Other Rajasthan Government Job 2021 By newsbyav.com
Budget 2021-2022 Question Answer :–
1. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(c) आर.के. शणमुखम चेट्टी
(d) कुमार गौरव
2. भारत का केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने वाली प्रथम महिला कौन थी?
(a) स्मृति ईरानी
(b) किरण बेदी
(c) इंदिरा गांधी
(d) निर्मला सीतारमण
3. बजट 2021-22 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सही विकल्प का चयन करें-
(A) यह 2021-22 के दशक का पहला बजट है।
(B) यह भारत का प्रथम डिजिटल बजट है।
(a) A सही है।
(b) B सही है।
(c) दोनों सही हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
4. रेल बजट का आम बजट के साथ विलय कब किया गयाथा?
(a) वर्ष 2016
(b) वर्ष 2017
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2020
5. बजट शब्द का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद-112
(b) अनुच्छेद-74
(c) अनुच्छेद-280
(d) किसी भी अनुच्छेद में नहीं है
6. किस वितीय वर्ष के बज को युंगातकारी बजट (Epochal Budget) के नाम से जाना जाता है?
(a) 1947-48
(b) 1971-72
(c) 1991-92
(d) 2021-22
7. हाल ही में घोषित बजट में वर्ष 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटे का क्या मूल अनुमान रखा गया है?
(a) 9.5%
(b) 6.8%
(c) 4.5%
(d) 03%
8. हाल ही में बजट 2021-22 संसद में पेश किया गया है, वर्ष 2021-22 का बजट कितने स्तंभों पर आधारित है?
(a) 04
(b) 06
(c) 08
(d) 10
9. भारत की संचित निधि से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिये गये हैं?
(a) अनुच्छेद-245
(b) अनुच्छेद-265
(c) अनुच्छेद-266
(d) अनुच्छेद-213
10. बजट 2020-21 में 15 वें वित्त आयोग की की एक सिफारिश को माना गया है जिसमें कुल कर प्राप्तियों में 41% भाग राज्यों को देने का प्रस्ताव रखा गया था। वित्त आयोग के वर्तमान अध्यक्ष है?
(a) डॉ. राजीव कुमार
(b) शक्तिकांता दास
(c) एन. के. सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
11. बजट 2021-21 में वित्त मंत्री द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए कए महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की गई है, वह योजना
है-
(a) आयुष्मान भारत योजना
(b) स्वस्थ भारत मिशन
(c) प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना
(d) इन्द्रधनुष योजना
12. बजट 2021-22 में जल जीवन मिशन (शहरी) को शुरू करने की घोषणा की गई। भारत में हर घर जल का लक्ष्य किस वर्ष रखा गया है
(a) वर्ष 2022
(b) वर्ष 2024
(c) वर्ष 2025
(d) वर्ष 2030
13. भारत के इतिहास में पहली बार ‘पेपरलेस बजट कब पेश किया गया है?
(a) 2021
(b) 2020
(c) 2018
(d) 2015
14. बजट 2021-22 के अनुसार केन्द्र सरकार को किस स्रोत से सर्वाधिक प्राप्तियों की संभावना है?
(a) निगम कर
(b) उधार
(c) वस्तु एवं सेवाकर
(d) आयकर
15. बजट 2021-22 में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (Production linked Incentive Scheme) के लिए अगले 5 वर्षों हेतु कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है?
(a) 2 लाख करोड़
(b) 1.97 लाख करोड़
(c) 50 हजार करोड़
(d) 10 लाख करोड़
16. बजट 2021-22 के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 11% रहने की संभावना है। बजट में Recovery के लिए किस Shape का जिक्र किया गया है?
(a) U Shape
(b) V Shape
(c) L Shape
(d) Y Shape
17. “भारतीय बजट (Budget) व्यवस्था का जनक” किसे कहा जाता है?
(a) जेम्स विल्सन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) इंदिरा गांधी
18. मित्र योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) उर्वरक
(b) पेंशन
(c) टेक्सटाइल्स
(d) स्वास्थ्य
19. स्वेच्छिक वाहन स्क्रेपिंग नीति में व्यक्तिगत वाहनों का फिटनेस टेस्ट कितने वर्षों में किया जाएगा?
(a)5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
20. नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए केन्द्रीय बजट 2021-22 में किस मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की गई है?
(a) राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मिशन
(b) राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन
(c) राष्ट्रीय हरित ऊर्जा मिशन
(d) इनमें से कोई नहीं
21. हाल ही में बजट में किस केन्द्रशासित प्रदेश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषण की गई है
(a) दिल्ली
(b) लद्दाख
(c) पुदुचेरी
(d) चंडीगढ़
22. हाल ही में बजट 2021-22 में उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त गैस कनेक्शन देने की घोषणा की गई है। यह योजना किस स्थान से आरंभ हुई?
(a) सूरतगढ़
(b) पानीपत
(c) बलिया
(d) गोवाहाटी
23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत की आकस्मिक निधि का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद-266
(b) अनुच्छेद-268
(c) अनुच्छेद-267
(d) अनुच्छेद-299
24. एक वित्तीय वर्ष की अवधि होती है-
(a) 1 जुलाई से 30 जून तक
(b) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) इनमें से कोई नहीं
25. किस वित्त मंत्री के नाम पर सबसे अधिक बार केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड दर्ज है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) मोरारजी देसाई
(c) यशवंत सिन्हा
(d) प्रणब मुखर्जी
26. केन्द्रीय बजट को वित्तमंत्री द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है-
(a) वित्त विधेयक के रूप में
(b) धन विधेयक के रूप में
(c) साधारण विधेयक के रूप में
(d) संविधान संशोधन विधेयक के रूप में
27. केन्द्रीय बजट के सन्दर्भ में राज्यसभा को निम्नलिखित में कौन-सी शक्ति प्राप्त नहीं है?
(a) बजट पर चर्चा करने का अधिकार
(b) बजट पर वोट देने का अधिकार
(c) बजट में संशोधन करने का अधिकार
(d) विकल्प b व c दोनों ही।
28. स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में बजट 2021-22 में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई है?
(a) 35%
(b) 100%
(c) 137%
(d) 200%
29. प्राथमिक घाटा होता है-
(a) राजस्व व्यय राजस्व प्राप्तियाँ
(b) राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान
(c) पूँजीगत व्यय – पूँजीगत प्राप्तियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
30. सत्य कथन को पहचानिए-
(a) वर्ष 2021 में भारत की पहली डिजिटल जनगणना होगी।
(b) इसके लिए बजट में 3768 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं।
(c) स्वतंत्र भारत की यह आठवीं जनगणना है।
(d) उपयुर्क्त सभी
31. हाल ही में केन्द्र सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई कोष को बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की है। प्रारम्भिक कोष कितनी राशि के साथ गठित किया गया था ?
(a) 1000 करोड़ रुपये
(b) 3000 करोड़ रुपये
(c) 5000 करोड़ रुपये
(d) 10000 करोड़ रुपये
32. बजट 2021-22 में सरकार के व्यय का सबसे बड़ा भाग किस पर खर्च होगा?
(a) ब्याज अदायगी
(b) सुरक्षा
(c) सब्सिडी
(d) पेंशन
33. लिंग आधारित बजट (Gender Responsive Budgeting) की शुरुआत कब हुई?
(a) 2002
(b) 2003
(c) 2005
(d) 2014
34. बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितनी करने की घोषणा की गई है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 74%
(d) 100%
35. पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: कितने रुपये प्रति लीटर Farm cess लगाने की घोषणा की गई है-
(a) 2.5 और 4 रुपये
(b) 5 और 7 रुपये
(c) 1 और 2 रुपये
(d) 3 और 4 रुपये
36. केन्द्रीय बजट 2021-22 में आदिवासी क्षेत्रों शिक्षा सुविधाओं के विस्तार हेतु कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) 150
(b) 100
(c) 750
(d) 300
37. बजट 2021-22 में कितने नये सैनिक स्कूल आरंभ करने की घोषणा की गई है?
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 200
38. भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान कब लॉन्च करने की योजना है?
(a) दिसम्बर 2021
(b) जनवरी 2022
(c) दिसम्बर 2022
(d) मार्च 2021
39. बजट में घोषित मित्र स्कीम के तहत कितने टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे?
(a)5
(b)7
(c) 10
(d) 13
40. New Space India Limited भारत सरकार के किस विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक उपक्रम है?
(a) अंतरिक्ष विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) आंतरिक मामले विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
41. भारत में परिणाम बजट (Outcome Budget) की अवधारणा को सबसे पहले कब प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1999-2000
(b) 2001 – 2002
(c) 2005 – 2006
(d) 2021-2022
42. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर दायित्व दाखिल करने से छूट प्रदान की है?
(a) 60 वर्ष से ऊपर
(b) 70 वर्ष से ऊपर
(c) 75 वर्ष से ऊपर
(d) 80 वर्ष से ऊपर
43. 15वें वित्त आयोग की अंतिम रिपोर्ट राष्ट्रपति को कब प्रस्तुत की गई थी?
(a) 1 दिसम्बर, 2020
(b) 1 जनवरी, 2021
(c) 9 नवंबर, 2020
(d) 21 जनवरी, 2021
44. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम 2003 कब लागू हुआ था?
(a)12 अक्टूबर, 2005
(b) 26, अगस्त 2003
(c) 5 जुलाई, 2004
(d) 1, जनवरी 2004
45. ‘विवाद से विश्वास योजना’ क्यों लागू की गई थी?
(a) सीमा विवाद को सुलझाने के लिए
(b) कराधान से सम्बधित विवादों शांतिपूर्वक निपटाने हेतु
(c) न्यायालयों में मुकदमों के शीघ्र निपटाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
46. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कब लागू किया गया था?
(a) 1 मार्च, 2016
(b) 1 जुलाई, 2017
(c) 1 अप्रैल, 2017
(d) 14 अप्रैल, 2020
47. भारत के इतिहास में किस वित्तीय वर्ष के बजट को काले बजट (Black Budget) की संज्ञा दी गई है?
(a) 1951-52
(b) 1953-54
(c) 1973-74
(d) 1991-92
48. अंतरिम बजट, अंतिम बार प्रस्तुत किया गया था?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2016
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2019
49. सबसे लम्बा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम दर्ज है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) अरूण जेटली
(c) प्रणब मुखर्जी
(d) पीयूष गोयल
50. भारतीय संसद में केन्द्रीय बजट के साथ तीन अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्रतिवर्ष प्रस्तुत किये जाते हैं। निम्न में से कौन-सा उनमें शामिल नहीं है?
(a) मध्यावधि राजकोषीय नीति विवरण
(b) आर्थिक सर्वेक्षण
(c) वृहद आर्थिक रूपरेखा विवरण
(d) राजकोषीय नीति रणनीति विवरण