Job Alert Government Job

BPSC Assistant Audit Officer Recruitment 2021 For 138 Posts

BPSC Assistant Audit Officer Recruitment 2021 :- बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) भर्ती का इंतजार कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा Assistant Audit Officer ( AAO ) के 138 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया |  इस भर्ती के लिए आवेदन 17 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं और उसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 तय की गई है  | Audit Officer के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है | योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व आवेदक एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ ले |

BPSC Audit Officer Official Notification 

BPSC Recruitment Official NotificationClick Here For PDF

Post Detail For Assistant Audit Officer

Post Detail For Assistant Audit Officer :-Bihar Public Service Commission  द्वारा पदों के लिए संख्या जाति एवं आरक्षण के आधार पर बाटी गई है , जो कि कुछ इस प्रकार है

BPSC Post Divided According To Caste And Reservation System

  • अनारक्षित :- 54
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  :- 14 
  • अनुसूचित जाति  :- 22
  • अनुसूचित जनजाति :- 02
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग :- 25
  • पिछड़ा वर्ग :- 17
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएँ :- 04

Total  BPSC Assistant Audit Officer Posts :- 138 Posts

Age Limit ( आयु सीमा)

इन पदों पर आवेदन चलने वाले Male Candidate के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए जबकि Female Candidate देश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक तय की गई है |

  • For Male Candidate :-  Minimum Age Recruitment 18 Year To 37 Year
  • For Female Candidates :- Age Recruitment Is 18 Year To 40 Year

Application Fees 

BPSC Assistant Audit Officer Recruitment द्वारा जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए Application Fees  ₹600 रखी गई है इसके अलावा एससी एसटी एवं महिलाओं के लिए एक Application Fees ₹150 रखी गई है 

  • General/OBC/EwS :- 600 /-
  • SC/ST Candidate :- 150 /-
  • For State Women Candidates :- 150 /-

Education Qualification For BPSC Audit Officer

इन पदों के लिए आवेदन करने के कैंडिडेट के पास  वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या एमबीए की डिग्री होने अनिवार्य है

Selection Process

चयन प्रक्रिया :- प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य (लिखित) परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर की जायेगी। प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा। प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम वही होगा, जो संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का है। प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य (लिखित) परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमशः सामान्य हिन्दी -100 अंक तथा सामान्य अध्ययन (दो पत्र). प्रत्येक पत्र 300 अंकों के होंगे, इसके अतिरिक्त वैकल्पिक विषयों में से किसी एक विषय का करना होगा। प्रत्येक वैकल्पिक विषय का एक पत्र ही होगा, जो 300 अंकों का होगा, जिसकी विवरणी निम्नवत् रक्षित कुल अथवा गणित नय से स्नातक

How To Apply For BPSC Post Online

बीपीएससी के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लेवे  की वह बताई गई सभी शर्तों और नियमों को पूरा करता है कि नहीं  इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट  के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने का नीचे दिया गया |

Important Links And Date 

Form Start Date17 April 2021
Form Last Date 15 May 2021
Form Edit Last Date24 May 2021
Official NotificationClick Here
Apply Onlinehttp://www.bpsc.bih.nic.in/

WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment