WhatsApp Group   Join Now
Telegram Group Join Now

AIIMS NORCET 2023 Notification Out Apply Online For Nursing Officer Posts

AIIMS NORCET 2023 Notification Out Apply Online For Nursing Officer Posts : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) द्वारा नर्सिंग ऑफीसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 5 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 05 अगस्त 2023 से शुरू हो चुके हैं जो कि 25 अगस्त 2023 शाम 5:00 बजे तक चलेंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी AIIMS NORCET 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे की योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क इत्यादि के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अन तक पढ़े एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक नीचे दिया गया है।

AIIMS NORCET 2023

AIIMS NORCET 2023 Overview

Post Type/NameNursing Officer Recruitment Common Eligbility Test (NORCET-5) 2023
OrganizationAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi
Total No. Of Vacancy
Mode Of ApplyOnline
Job LocationAll India
Last Date To Apply25 August 2023
Exam Date17 September 2023 (PRE), 07 October 2023 (Mains)
Official Websitenorcet4.aiimsexams.ac.in

AIIMS NORCET 2023 Education Qualification & Post Detail

एम्स द्वारा नोरसेट 2023 काके लिए फिलहाल पदों की संख्या की जानकारी नहीं बताई गई है, साथ ही नोरसेट 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग या जीएनएम के साथ 2 वर्ष का एक्सपीरियंस रखा गया है रखा गया है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देखें

Post NameVacancyQualification
Nursing Officer (NO)B.Sc Nursing OR
GNM + 2 Yrs Exp
  • B.Sc. (Hons.) Nursing / B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/state Nursing council recognized Institute or University OR
  • B.Sc. (Post-Certificate) / Post-Basic B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/State Nursing council recognized Institute/ University.
  • Registered as Nurses & Midwife with State / Indian Nursing Council OR
  • Diploma in General Nursing Midwifery from an Indian Nursing Council/State Nursing council recognized Institute / Board or Council
  • Registered as Nurses & Midwife in State / Indian Nursing Council.
  • Two Years’ Experience in a minimum 50 bedded Hospital after acquiring the educational qualification mentioned above as applicable for all Participating AIIMS.

AIIMS NORCET 2023 Age Limit

एम्स नोरसेट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 25 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है

  • Minimum Age Limit : 18 Year
  • Maximum Age Limit : 30 Year

Selection Process And Exam Pattern For AIIMS NORCET 2023

The Selection Process For AIIMS NORCET 2023 includes the following Stages:

  • Written Exam (PRE & Mains)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply For AIIMS NORCET 2023

AIIMS NORCET 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए , साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  • सबसे पहले आप लोगों को हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसे अच्छी तरह पढ़ लेना है
  •  उसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है,  साथ ही आप लोग इस भर्ती के लिए aiimsexams.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
  •  इसके बाद आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं । 
  • उसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे ।

Application Fees

एम्स नोरसेट 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3000 रुपए रखा गया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपए रखा गया है।

  • Gen/ OBC/ : ₹ 3000/-
  • SC/ST/ EWS : ₹ 2400/-
  • Note : Fees of SC/ ST candidates who appear in the exam will be refunded after the result
Official Notification (NORCET 5)Click Here
Apply OnlineClick Here
Form Start Date05 August 2023
Form Last Date25 August 2023
Official Websiteaiimsexams.ac.in
Join WhatsappClick Here

AIIMS NORCET 2023 के लिए आवेदन कब से कब तक चलेंगे?

एम्स नोरसेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अगस्त 2023 से शुरू होंगे जोकि 25 अगस्त 2023 तक चलेंगे।

AIIMS NORCET 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?  

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है।

Leave a Comment